SSR CASE: अटॉप्सी स्टाफ ने कहा- सुशांत की आंख पर घूंसे मारे गए थे Read it later

SSR CASE: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में अब कूपर अस्पताल के ऑटोप्सी स्टाफ ने एक और हैरान कर देने वाला दावा किया है।  ऑटोप्सी स्टाफ सदस्य रूपकुमार शाह ने बताया है कि जब सुशांत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो उनकी आंखों पर ऐसे चिह्न थे कि उन्हें लगा कि किसी ने उन्हें कई बार घूंसे मारे हैं। वहीं स्टाफर ने महाराष्ट्र की पिछली  उद्धव सरकार पर भी सवाल उठाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूपकुमार ने बताया कि वे उस टीम का हिस्सा थे‚ जिसने सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम किया था और उन्होंने देखा कि उन्हें काफी चोटें आई थीं, उनकी कई हड्डियां भी टूटी हुई थीं‚ लेकिन तब मैं मीडिया के सामने नहीं आ पाया‚ क्योंकि मुझे उस वक्त उद्धव सरकार पर विश्वास नहीं था। अब चूंकी सरकार बदल गई है, इसलिए मैं सच बताना चाहता हूं… मुझे अपनी जान की परवाह नहीं है… लेकिन सुशांत को इंसाफ जरूर मिलना चाहिए।

 

Table of Contents

 रूपकुमार ने कहा कि सुशांत की हत्या हुई (SSR CASE)

रूपकुमार शाह 26 दिसंबर सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गई। उनकी मृत्यु के समय हमें कूपर अस्पताल में पांच शव मिले थे…. हमें बताया गया कि एक शव वीआईपी का है….। जब हम पोस्टमॉर्टम करने गए तो पता चला कि यह शव सुशांत सिंह राजपूत का है….।

SSR CASE
Photo | ANI

रूपकुमार शाह ने आगे कहा कि हमने देखा  कि सुशांत के शरीर पर चोट के कई निशान थे। गर्दन पर दो-तीन चोट के निशान भी नजर आ रहे थे। पोस्टमॉर्टम की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी, लेकिन आला अधिकारियों को सिर्फ फोटो खींचने की इजाजत ही थी, इसलिए हमने भी आदेश का पालन किया।’

बड़े अधिकारियों ने कहने पर रात में ही किया गया पोस्टमॉर्टम- रूपकुमार

सोमवार को रूपकुमार ने बताया, ‘जब मैंने पहली बार सुशांत की बॉडी देखी तो मैंने तुरंत सीनियर्स को बताया कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर है। मैंने उनसे कहा कि हमें नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन मेरे सीनियर्स ने मुझे इस बारे में बाद में बात करने के लिए कहा। उसने मुझसे कहा कि जितनी जल्दी हो सके शव की तस्वीरें खींचो और पुलिस को दे दो। इसलिए रात में ही पोस्टमॉर्टम किया।

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है यह डॉक्टर का काम है, लेकिन सुशांत को न्याय मिलना चाहिए। सुशांत की तस्वीरें देखकर कोई भी कह सकता है कि उनका मर्डर किया गया था। अगर जांच एजेंसी मुझे बुलाती है तो मैं उन्हें यही कहूंगा।

 

सुशांत की मौत कोई सामान्य आत्महत्या जैसी नहीं थी- सुशांत के लॉयर

अब इस मामले में सुशांत के वकील विकास सिंह का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, ‘सुशांत के शरीर पर चोट के निशान थे या नहीं, इस बारे में मैं साफ तौर पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि सुशांत की मौत की वजह कोई साधारण आत्महत्या नहीं थी। इसके पीछे जरूर कोई साजिश थी। सीबीआई ही इस मामले को सुलझा पाएगी।

 

सुशांत 14 जून, 2020 को अपने किराए के फ्लैट में मृत  मिले थे

सुशांत सिंह राजपूत (SSR CASE) 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में रहस्यमय तरीके से मृत पाए गए थे। सीबीआई को। सीबीआई की पिछली रिपोर्ट में मौत की असली वजह आत्महत्या बताई गई थी।

जब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी तो उसमें ड्रग्स का ऐंगल सामने आया। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़े पैमाने पर जांच की थी। जांच में ड्रग्स सिंडिकेट की बात भी सामने आई थी।

इस ड्रग्स केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंस गई थीं। खुद रिया पर ड्रग्स लेने और सुशांत को भी ड्रग्स देने के आरोप लगे थे। इसके अलावा रिया पर सुशांत के परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया था कि वह सुशांत को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करती थी।

 

मामले से जुड़ी अन्य खबरें –

Sushant Death Case: NCB की चार्जशीट में रिया, उनके भाई शोविक आरोपी‚ दोष साबित हुआ तो 10 साल तक की होगी सजा

Sushant की पूर्व मैनेजर दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत के वक्त निर्वस्त्र थीं दिशा

sushant suicide case analysis : रिया चक्रवर्ती पर आरोप साबित हुआ तो इतनी लंबी होगी सजा

sushant suicide case : सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी को खत- CBI जांच हो, बोले दुबई के डॉन से जुड़े इंडस्ट्री के बड़े नाम इसे खुदकुशी दिखाना चाहते हैं

सुशांत की मौत से कमाई : बिहार से पकड़े गए आरोपियों ने यूट्यूब पर फर्जी खबरें डालकर 4 महीने में कमाए 15 लाख रुपए 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *