साल 1995 में सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री अभिनीत फिल्म ‘वीरगति’ में अतुल अग्निहोत्री के अपॉजिट नजर आईं एक्ट्रेस पूजा डडवाल की जिंदगी बेहद उतार-चढ़ाव और तकलीफों से भरी रही। बीमारी के चलते आलम ये हुआ कि उनके पति और फैमिली तक ने उनसे किनारा कर लिया और उन्हें लावारिस छोड़ दिया था। बेहतर इलाज नहीं मिलने से उनकी हालत दिन ब दिन इतनी बिगड़ी की उनका वजन मात्र 23 किलो का रह गया था।
सलमान अभिनीत फिल्म वीरगति में नजर आई थी पूजा। |
बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन से मिली मदद तो बेहतर हुआ जीवन
फिर मार्च 2018 में मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में इलाज करा रही पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तब सलमान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने 10 महीनों तक पूजा के पूरे ट्रीटमेंट का खर्च उठाया था। ठीक होने के बाद पूजा को डिस्जार्च कर दिया गया था। बता दें कि पूजा ने वीरगति के अलावा ‘दबदबा’, ‘हिंदुस्तान’, ‘सिंदूर की सौगंध’ और ‘मैडम नंबर 1’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
25 साल पहले वीरगति की रिलीज के बाद दिए गए इंटरव्यू में देखिए कितनी खुशमिजाज लग रही हैं पूजा‚ उस दौरान इनको खुद अंदाजा नहीं होगा कि जिंदगी क्या मोड़ लेगी और बीमारी इन्हें घेर लेगी।
ठीक हुईं तो शुरू की थी टिफिन सर्विस
गुजारे के लिए पूजा ने टिफिन सर्विस शुरू की थी। एक टीवी इंटरव्यू में पूजा ने कहा था कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब मैं क्या करूं, तब मेरे दोस्त राजेंद्र सिंह (फिल्म डायरेक्टर) ने मुझे टिफिन सर्विस का आइडिया दिया, तो मैंने इसकी शुरुआत की। उन्होंने मुझे इसके लिए जगह और सामान भी दिया है। मैं अभी उसी जगह रह रही हूं जहां मैं काम करती हूं। मुझे भगवान में पर भरोसा है कि मुझे बॉलीवुड में काम मिलना भी मिलना शुरू होगा।
सलमान का जताया था आभार
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि सलमान सर के फाउंडेशन बीईंग ह्यूमन की ओर से मुझे काफी मदद मिली… सिर्फ बीमारी के दौरान ही नहीं जब मैं पूरी तरह ठीक हो गई उसके बाद भी। क्योंकि जब मैं ठीक हुई तो मेरे पास किसी तरह की बैकअप मनी नहीं थी। ऐसे में जब मैंने अपनी प्रॉब्लम बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन को बताई तो उनकी ओर से मुझे बिना कोई सवाल किए मुझे आर्थिक मदद दी गई। पूजा ने कहा कि मैं तहे दिल से सलमान सर का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मेरी उस वक्त मदद कि जब मेरे अपनो ने मुझे अकेला छोड़ दिया था।
कर रही हैं फिल्मों में कमबैक की कर रहीं तैयारी
पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद पूजा का फिल्मों में कमबैक का सपना भी पूरा होने जा रहा है। उन्हें शॉर्ट हिंदी फिल्म ‘शुकराना गुरुनानक देव जी का’ से कमबैक का मौका मिला है। फिल्म की शूटिंग जारी है। ‘शुकराना…’ के बाद पूजा एक और फिल्म करने वाली हैं उसका टाइटल ‘अ ब्यूटीफुल वाइफ’ होगा। पूजा ने वापसी के साथ ही न्यूमेरोलॉजिस्ट की एडवाइज पर अपना नाम बदलने का भी सोचा है।
Pooja Dadwal | Pooja Dadwal Salman’s Lead Actress In Veergati | Salman’s Lead Actress In Veergati | Salman’s Lead Actress In Veergati, Now Runs Tiffin Business |
Like and Follow us on :