CM गहलोत ने रखी देश के सबसे ऊंचे सरकारी अस्पताल IPD Tower की नींव: जानिए इसमें क्या होगा खास जो देश के अब तक किसी अस्पताल में नहीं Read it later

IPD Tower: जयपुर में एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के नए IPD Block की आधारशिला मंगलवार को रखी गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आईपीडी टावर (IPD Tower) का मंगलवार को शिलान्यास किया।  ये अगले 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। 24 मंजिला इस इमारत में 1200 बैड की क्षमता होगी। इस टावर के बनने के बाद SMS Hospital में मरीजों के लिए 4 हजार से ज्यादा बैड उपलब्ध हो जाएंगे। वर्तमान में एसएमएस अस्पताल के मुख्य भवन और सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भवन में 2850 बिस्तरों की क्षमता है।

 

देश का सबसे ऊंचा पहला सरकारी हॉस्पिटल होगा (IPD Tower)

116 मीटर की ऊंचाई पर बनने वाले इस आईपीडी ब्लॉक (IPD Tower) की ऊपरी मंजिल पर एक हेलीपैड बनाया जाएगा, जहां से मरीजों को एयरलिफ्ट की सुविधा मिलेगी। इतनी ऊंची इमारत वाला यह देश का पहला सरकारी अस्पताल होगा।

इस ब्लॉक में 1200 बेड (792 सामान्य, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम कमरे) होंगे। इसके अलावा डबल बेसमेंट पार्किंग, मरीज के परिवार के लिए दो बड़े वेटिंग हॉल, मेडिकल साइंस गैलरी, 20 ऑपरेशन थिएटर, फूड कोर्ट के अलावा रेडियो और माइक्रोबायोलॉजी टेस्ट से संबंधित उन्नत लैब होंगी। यह पूरा प्रोजेक्ट 2 चरणों में पूरा किया जाएगा।

 

IPD Tower SMS Hospital Jaipur

 

 

 IPD Tower के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर की नींव भी रखी

IPD Tower के साथ ही सीएम गहलोत ने इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंस की इमारत की नींव भी रखी। यह भवन (IPD Tower) एसएमएस अस्पताल में इमरजेंसी के पास बनाया जाएगा। इस 4 मंजिला इमारत में ओपीडी रूम, सिटी स्कैन-एमआरआई लैब, कार्डिएक डायग्नोसिस, हेमेटोलॉजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, 4 कैथ लैब, 3 ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

इसके अलावा टॉप फ्लोर पर रिसर्च रूम और टीचिंग रूम बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

राइट टू हैल्थ कानून राजस्थान में जल्द आएगाः सीएम गहलोत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान में स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा देश के सभी राज्यों से बेहतर है। हम जल्द ही विधानसभा में राइट टू हैल्थ कानून भी लाने जा रहे हैं। ताकि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

 

SMS का बोझ कम करने के लिए चार सैटेलाइट अस्पताल खोले जाएंगे

 

 

SMS का बोझ कम करने के लिए चार सैटेलाइट अस्पताल खोले जाएंगे

गहलोत ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि इस समय एसएमएस अस्पताल पर मरीजों का दबाव बढ़ रहा है. इस दबाव को कम करने के लिए हम जिले के चार बाहरी इलाकों में 4 सैटेलाइट अस्पताल खोलने की योजना बना रहे हैं। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज इलाज कराकर वहां लौट सकें। इसके लिए हमने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

 

दो चरणों में बनकर तैया होगी बिल्डिंग

आईपीडी टावर का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। इसके निर्माण की जिम्मेदारी रामा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है। यह टावर 456.80 करोड़ रुपये में 25660 वर्ग मीटर और 8 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बनेगा। पहले चरण में 12 मंजिलों का निर्माण किया जाएगा।

इस काम को 20 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बाकी काम दूसरे चरण में किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में 32 महीने यानी ढाई साल से ज्यादा का समय लगेगा। टावर में 16 लिफ्ट और एयर एंबुलेंस के लिए छत पर दो हेलीपैड होंगे।

 

मेडिफेस्ट में चिकित्सा हस्तियों ने किए अनुभव शेयर

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की ओर से दो दिन के लिए मेडिफेस्ट एंड एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नरेश त्रेहन, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ शिव सरीन, नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ देवी शेट्टी, नीति आयोग के अध्यक्ष डॉ वीके. पॉल,

नेशनल मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन डॉ. सुरेश शर्मा और एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया मौजूद रहे। ये विशेषज्ञ  आम जनता को दिल, आंख, शुगर समेत तमाम बीमारियों से जुड़े अनुभव और अहम जानकारिया शेयर कर रहे हैं।

 

ये भी होंगे काम

  • कॉटेज वार्ड की जगह बहुमंजिला आईपीडी टॉवर बनेगा।

 

  • गर्ल्स हॉस्टल के पास इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी सेन्टर का निर्माण होगा।

 

  • आईपीडी ब्लॉक में 1000 मरीज भर्ती क्षमता (सामान्य वार्ड) 150 मरीज भर्ती क्षमता (गंभीर व अतिगंभीर यूनिट), ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, डाइग्नोस्टिक लैब आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त नई मोर्चरी बनाई जाएगी।

 

SMS Hospital IPD Tower

ये एजेंसी आपस में मिलकर करेंगी काम

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने पिछले साल कहा था कि एसएमएस अस्पताल में जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से आईपीडी टॉवर के लिए 75 करोड़ रुपए, कार्डियोलाॅजी संस्थान के लिए 50 करोड़ रुपए देंगे। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग 96 करोड़ रुपए, राजस्थान आवासन मण्डल 100 करोड़ रुपए तथा जेडीए 50 करोड़ रुपए देगा। इसके अलावा डीएमएफटी व अन्य स्त्रोतों से 29 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

 

सीएम ने की थी पिछले बजट में घोषणा

मुख्यमंत्री ने बीते साल बजट 2021 में एसएमएस चिकित्सालय में नवीन आईपीडी ब्लॉक और कार्डियोलॉजी यूनिट निर्माण की घोषणा की थी। इस बीच यूडीएच मंत्री धारीवाल ने तात्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के साथ 14 सितम्बर, 2020 को चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए अस्पताल का दौरा किया था।

 

 

ये मिलेंगी सुविधाएं 

  • 1200 बेड की सुविधा होगी
  • हाइब्रिड स्टील स्ट्रक्च
  • हैैलपेड, एयर एंबुलेंस की सुविधा
  • 20 ऑपरेशन थिएटर होंगे
  • एसआईसीयू, एमआईसीयू, एचडीयू
  • 820 वार्ड बेड, 100 डिलेक्स कमरे, 80 प्रीमियम कमरे (चार सुइट सहित)
  • 200 आईसीयू
  • न्यूक्लिर मेडिसीन, स्पोर्ट्स मेडिसीन की ओपीडी सुविधा
  • एसएमएस अस्पताल के फ्रंट हिस्से का ब्यूटिफिकेशन
  • चिकित्सकों व मेडिकल स्टॉफ की याद में मेमोरियल
  • 100 रजिस्ट्रेशन काउंटर
  • मेडिकल साइंस म्यूजियम
  • फूड प्लाजा
  • डायग्नोस्टिक सुविधा
  • सेमिनार रूम
  • नया मोर्चरी व पुलिस स्टेशन
IPD Tower | SMS Hospital Jaipur | CM Ashok Gehlot | IPD Tower Specialties | Largest Hospital Building | SMS Hospital | Jaipur IPD Tower |

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *