कर्नाटक के उडुपी जिले में तेज रफ्तार के चलते (ambulance skidded and crashed) बड़ा हादसा हो गसा जानकारी के अनुसार (toll booth in Karnakata) यहां के टोल ब्लॉक पर बुधवार को तेज स्पीड में आ रही एंबुलेंस असंतुलित होकर टोल पर ही भयावह तरीके से पलट गई। इस हादसे का दहला देने वाला वीडियो सोशल वायरल (VIRAL VIDEO) हो रहा है। जानकारी के अनुसार उडुपी (Udupi) के बिंदूर (Byndoor) क्षेत्र में हुई इस विभत्स दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई। मृतकों में एंबुलेंस में सवार मरीज, 2 मेडिकल स्टाफ और एक टोल कर्मी शामिल है। हादसे में चालक घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एंबुलेंस एक मरीज के ट्रीटमेंट के लिए उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावरा की ओर ले जा रही थी। वहीं बिंदूर इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल स्टॉप से पहले लेन के बीच में दो स्टॉपर थे। ऐसे में तेज रफ्तार एंबुलेंस को आते देख टोल सुरक्षाकर्मी पहली लेन में लगे स्टॉपर को हटाने के लिए दौड़े। एक सुरक्षाकर्मी ने स्टॉपर भी हटा दिया था, लेकिन इसके ठीक बाद सड़क पर एक और स्टॉपर लगा था जिसे एक अन्य सुरक्षा गार्ड ने हटा लिया।
एंबुलेंस सुरक्षित निकलने ही वाली थी कि लेन के बीच में एक गाय दिखाई दी। जिसे बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाए और एंबुलेंस सड़क पर फैले पानी की वजह से फिसल कर 360 डिग्री घूमकर पलटी खा गई।
हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने
Terrible accident involving an ambulance at a toll booth in Shiroor, Karnataka. Three in the ambulance tragically dead. Prayers for the injured. @IndiaTodaypic.twitter.com/ZqFzT6Q9pj
रोड क्लयरेंस में देरी को भी बताया जा रहा हादसे कारण
एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटते ही उसक पीछे का गेट खुल गया और पीछे बैठे मरीज व मेडिकल स्टाफ हवा में उछलकर सड़क तेजी जा गिरे। इस दौरान एंबुलेंस टोल बूथ पर बने कैबिन से भी टकरा गई, जिससे बूथ में बैठा व्यक्ति और दूसरा स्टॉपर हटाने वाला सुरक्षाकर्मी भी एंबुलेंस की चपेट में आ गए।
सीसीटीवी में साफ देख रहा है कि हादसा गाय को बचाने के वक्त हुआ। रोड क्लीयरेंस में देरी भी हादसे का कारण बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यदि समय रहते बैरिकेड्स और गाय को हटा दिया जाता तो शायद हादसे को टाला जा सकता था।