जयपुर (Jaipur) में सोमवार को गंगा-जमुनी तहजीब (Communal Harmony) की बानगी देखने को मिली। दरअसल कांग्रेस की मुस्लिम महिला विधायक (रामगढ़, अलवर) साफिया जुबैर खान (Safia Zubair Khan) ने आमेर क्षेत्र के प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव (Lord Shiva) का जलाभिषेक किया। ये नजारा देखने को मिला सावन के पहले सोमवार (First Monday of Sawan) को राज्य सरकार के रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान। इस दौरान साफिया ने कहा कि मैं सेक्यूलर हूं और सभी धर्मों का समान आदर करती हूं।
देवस्थान विभाग की ओर से सावन के पहले सोमवार के अवसर पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत (Devasthan Minister Shakuntala Rawat) के साथ कांग्रेस विधायक साफिया, मीना कंवर, मनीषा पवार और जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर भी मंदिर पहुंची। जलाभिषेक शुरू हुआ तो हिंदू विधायकों के साथ मुस्लिम विधायक साफिया भी आगे आईं और उन्होंने पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सर्वधर्म समभाव का उदाहरण पेश करते हुए सबके साथ जलाभिषेक भी किया।
आज कैबिनेट मंत्री श्रीमती @ShakuntalaRavat जी, जोधपुर विधायक श्रीमती @Manishapanwar02 जी व शेरगढ़ विधायक श्रीमती @MeenaKanwarINC जी के साथ श्रावण मास के पहले सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और देश की गंगा जमनी तहजीब का उदाहरण प्रस्तुत किया। pic.twitter.com/YZgxtQxPCO
— Shafia Zubair (@ShafiaZubairINC) July 18, 2022
कहा जलाभिषेक से सुकून मिला
विधायक साफिया ने महादेव का जलाभिषेक करने के बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने राज्य में अमन-चैन बनाए रखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा- मैं सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट देने जयपुर आई थी। मुझे साथी विधायक शकुंतला रावत के साथ मंदिर जाने का मौका मिला।
जलाभिषेक शुरू हुआ तो हिंदू विधायकों के साथ मुस्लिम विधायक साफिया भी आगे आईं और उन्होंने पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। फोटोः ट्वीटर। |
वहां सावन के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा था। मैंने भी इसमें भाग लिया और राज्य की समृद्धि की कामना की। जलाभिषेक करने से मुझे बहुत खुशी और सुकून मिला। मैं चाहती हूं कि राजस्थान में हर कोई शांति और भाईचारा बनाए रखे। ताकि राज्य की राष्ट्रीय एकता हमेशा कायम रहे।
राज्यभर के शिवालयों में रुद्राभिषेक करा रही राज्य सरकार
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से राज्यभर के शिवालयों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत राज्यभर के 44 शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर जारी है। इससे पहले रामनवमी पर राम मंदिरों में भागवत कथा, रामायण पाठ और हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ कांग्रेस सरकार ने कराया था।
देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य की समृद्धि और अनुकूल बारिश के लिए देवस्थान विभाग श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक कराएगा। 25 जुलाई, 1 अगस्त और 8 अगस्त को राज्य के 44 शिव मंदिरों में श्रद्धा और अनुष्ठान के साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा।
Safia Zubair Khan | Communal Harmony | Jaipur | Lord Shiva | First Monday of Sawan | Devasthan Minister Shakuntala Rawat | Rajasthan |
ये भी पढ़ें –