Amritpal Arrested: भगोड़ा घोषित हो चुके वारिस पंजाब दे के संस्थापक अमृतपाल सिंह को शनिवार देर रात पंजाब पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें तो अमृतपाल को मोगा के रोडे गांव में एक गुरुद्वारे से अरेस्ट किया गया। (Khalistani Amritpal Singh Case Update) हिरासत में लेने के बाद अब अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि अमृतपाल पर NSA के तहत देश विरोधी गतिविधि में केस दर्ज किया गया है।
अमृतपाल बीते 36 दिनों से फरारी काट रहा था। अमृतपाल ने अपने एक सपोर्टर की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था। इस घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
बता दें कि हाल ही 20 अप्रैल को अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक कर पूछताछ की थी, जानकारी के अनुसार किरणदीप लंदन जा रही थीं। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किरणदीप से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद किरणदीप को छोड़ दिया गया था।
सरेंडर कर ताकत दिखाना चाहता था अमृतपाल
अमृतपाल समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करने का प्लान किया था। वह शनिवार रात मोगा के रोड़ गांव पहुंचा। यहां उसके साथियों ने पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया। इसके लिए रविवार के दिन का चयन किया गया। सरेंडर के समय अमृतपाल अपने समर्थकों के दम पर अपनी ताकत दिखाना चाह रहा था।
इसके बाद पंजाब पुलिस की इंटेलीजेंस अलर्ट मोड पर आ गई । इंटेलिजेंस को शक था कि यदि भारी संख्या में उसके समर्थक जमा हो गए तो किसी तरह का माहौल बिगड़ सकता है। इसी को लेकर अमृतसर के एसएसपी सतिंदर सिंह और पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस के आईजी रविवार सुबह ही गांव रोडे के गुरुद्वारे गए थे। यहां पुलिस सादी वर्दी में पहुंची और अमृतपाल को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अमृतपाल बैसाखी पर सरेंडर करना चाहता था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह बैसाखी के दिन 14 अप्रैल को सरेंडर करने का प्लान कर रहा था। उसकी शर्त थी कि वह बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में आकर सरेंडर करेगा। जैसे ही इस बात की भनक इंटेलीजेंस और पंजाब पुलिस को लगी तो उन्होंने अमृतपाल को दमदमा साहिब पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी. जिसके बाद वह रोडे पहुंचा और यहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
भिंडरावाला का जन्म स्थान है रोड़ गांव, यहीं की थी दस्तारबंदी यहीं से हुआ गिरफ्तार
बता दें कि जरनैल सिंह भिंडरावाला का जन्म पंजाब के रोड़ गांव में ही हुआ था, और यही से अमृतपाल सिंह को पकड़ा गया है। वहीं वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का मुखी बनने के लिए अमृतपाल सिंह ने इसी गांव में अपनी दस्तरबंदी का कार्यक्रम किया था।
ये भी पढ़ें –
Indian Army Truck Fire Accident: J&K में आर्मी ट्रक पर आतंकी हमले में 5 जवान शहीद
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin