Doctors Affair: हत्या की इनसाइड स्‍टोरी, अफेयर बना चिकित्सक, पत्नी, प्रेमिका और बच्चे की मौत का काल, नाजायज संबंध दो साल में चार जिंदगियां लील गया Read it later

 

भरतपुर में डॉक्टर दंपती की हत्या की Inside Story
Doctors Affair: राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को नीम दा गेट इलाके में दिन दहाड़े दंपती की हत्या (Bharatpur Doctors Affair) कर दी गई। घटना के वक्त डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता अपनी लग्जरी कार में किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवको अनुज और महेश ने डॉ दंपति की कार के आगे बाइक लगा कर रोक लिया और  वे कार की ड्राइवर सीट की तरफ डॉक्टर दंपति से बात करने आए। इसी समय डॉक्टर ने जैसे ही गाड़ी का शीशा नीचे किया तो युवक अनुज ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तफ्तीश में दंपित की हत्या करने वाला युवक और कोई नहीं  बल्कि उसी रिसेप्शनिस्ट दीप गुर्जर का भाई अनुज निकला जिसका अफेयर डाॅ सुदीप से था। इस अफेयर ने बीते दाे साल में एक मासूम सहित चार जिंदगियां खत्म कर दीं‚ जानिए नाजायज संबंधों की वाे कहानी जो चार लोगों की मौत का काल बन गई।
 

 
भरतपुर में डॉक्टर दंपती की हत्या की Inside Story (Bharatpur Doctors Affair)
भरतपुर में शुक्रवार शाम को दिनदहाड़े डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी डॉक्टर सीमा की हत्या कर दी गई

दरअसल भरतपुर में खुद के अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली दीपा गुर्जर के साथ डॉ. सुदीप गुप्ता का अफेयर चल रहा था। (Bharatpur Doctors Affair)  इसी अफेयर के चलते दो साल पहले  एक मासूम बच्चे और उसकी मां दीपा की मौत हुई और अब डॉ. दंपति की हत्या कर दी गई।  इसमें पहले अवैध संबंधों से खफा डॉ. सुदीप की पत्नी डॉ. सीमा ने आलीशान घर में रह रही दीपा गुर्जर और उसकी मासूम संतान शौर्य को घर के भीतर आग में जिंदा जलाकर मार डाला था। (Bharatpur Doctors Affair inside story) ये घटना दो साल पहले हुई थी।  इस वारदात को अंजाम देने के बाद से डॉक्टर सीमा जमानत पर चल रही थी।

 
 
डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता Bharatpur Doctors Affair
डाॅ. सुदीप गुप्ता व पत्नी सीमा गुप्ता (फाइल फोटो)

 

डॉ. सीमा की जमानत के बाद ऐसे बनाई दीपा के भाई अनुज ने हत्या की योजना

भरतपुर में डॉक्टर दंपत्ति की दिनदहाड़े हत्या Bharatpur Doctors Affair
सीसीटीवी फुटेज- कार में बैठे दंपति पर गोलियां बरसाते अज्ञात बाइक सवार


वहीं सीमा की जमानत के बाद से ही बहन दीपा गुर्जर और भतीजे शौर्य की मौत का इंतकाम लेने के लिए भाई अनुज ने अपने रिश्तेदार महेश के साथ मिलकर  शुक्रवार को वारदात को अंजाम दिया। (Bharatpur Doctors Affair) अनुज ने घाटपुर के फतेह के पास ही  स्थिति नीम दा गेट में भरतपुर के इस प्रसिद्ध डॉ. सुदीप और उसकी पत्नी डॉ. सीमा की सरेराह हत्या कर डाली। घटना के बाद CCTV फुटेज से पता चला कि दीपा गुर्जर का भाई अनुज और उसका साथी महेश हत्या में शामिल थे। बता दें कि दोनों धौलपुर के रहने वाले हैं। पुलिस दोंनों की तलाश कर रही है। 

 

भरतपुर में डॉक्टर दंपत्ति की दिनदहाड़े हत्या
वारदात के बाद लोगों की जमा भीड़‚ इसी कार में जा रहे थे दंपति।

जानकारी के अनुसार घटना के समय डॉ. दंपति श्री राधा चौराहे की तरफ जा रहे थे। इस दौरान नींद वाले गेट के पास दीपा के भाई अनुज ने अपने साथी के साथ मिलकर दंपति की  कार को घेर लिया और दोनों पति-पत्नी को गोली मार दी। (Bharatpur Doctors Affair) फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासियों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

 

डॉ. सुदीप गुप्ता (Bharatpur Doctors Affair)

 

डॉ. सुदीप का रिसेप्शनिस्ट से था अफेयर

डॉ. सुदीप का रिसेप्शनिस्ट से था अफेयर Bharatpur Doctors Affair
डॉक्टर सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा और उसका बेटा शौर्य, जिन्हें जिंदा जलाया था (फाइल फोटाे)

डॉ. सुदीप के ही अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर आई थी दीपा, तभी शुरु हुई पति पत्नी और वो की दास्तां

धौलपुर की रहने वाली दीपा गुर्जर लगभग छह साल पहले पति से अलग होकर भरतपुर आई और शहर में ही प्रसिद्ध चिकित्सक सीमा गुप्ता द्वारा संचालित श्रीराम अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया। (Bharatpur Doctors Affair) इसी दौरान दीपा और डॉ. सीमा के पति डॉ. सुदीप की मुलाकात हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।

जब  डॉ. सुदीप की पत्नी डॉ. सीमा को इन संबंधों की जानकारी हुई तो दीपा को सीमा ने नाजायज संबंध होने के शक में नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद डॉ. सीमा ने दीपा को अपने पति डॉ. सुदीप से दूर रहने और मेल-मिलाप न रखने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद डॉ. सुदीप और दीपा की मुलाकात परवान चढ़ती गई।

डाॅक्टर ने कथित प्रेमिका दीपा को  दिलाया था आलिशान विला

इसके बाद डॉ. दंपति ने भरतपुर के ही पॉश कॉलोनी सूर्या सिटी में आलीशान घर खरीदा था। (Bharatpur Doctors Affair) इसी घर में डॉक्टर सुदीप अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को रख रखा था। जानकारी के अनुसार दीपा डॉ. सुदीप के ही क्लिनिक में एक रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्य करती थी। डॉ. सुदीप ने अपनी पत्नी डॉ. सीमा को को झूठ बोला था रखा था कि उन्होंने किसी महिला बैंक मैनेजर को घर रेंट पर दिया था। मृतक दीपा 1 नवंबर 2019 को इसी घर में ही अपना पार्लर शुरू करना चाहती थी। फिर निमंत्रण पत्र में पब्लिश डॉ. सुदीप का नाम देखकर पत्नी डॉ. सीमा को अवैध संबंधों के बारे में पता चला गया।

 

मृतक डॉक्टर सीमा पर 2 साल पहले का ये मामला‚ यही घटना बनी दंपति की माैत  का कारण

इसके बाद सुदीप की पत्नी सीमा ने दीपा को सबक सिखाने का फैसला किया। वह सास-ससुर के साथ विला पहुंची। वहां डॉक्टर सीमा और दीपा के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद सीमा ने दीपा और उसके बेटे शौर्य को कमरे में बंद कर दिया। (Bharatpur Doctors Affair inside story) इसके बाद स्प्रिट छिड़क कर आग लगा दी गई। इससे दीपा और उसके बेटे की मौत हो गई। तब थाना पुलिस ने हत्या के मामले में डॉ. सुदीप और डॉ. सीमा को गिरफ्तार कर लिया।

 

मामले की पर्तें खुलने के साथ यह बात सामने आई है कि  तब डॉ. सीमा अपने साथ स्प्रिट की बोतल भी लेकर गई थी। आपसी झगड़े में गुस्से में आकर डॉ. सीमा ने वहां फर्नीचर पर स्प्रिट छिड़क दिया। इसके बाद दीपा और उसके बेटे शौर्य को कमरे में बंद कर आग लगा दी। इससे दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। बाद में मां व बेटे के शव घर में बनी रसोई में पाए गए थे।

 

आग की लपटों से घिरी दीपा ने अपने भाई अनुज को बुलाया (Bharatpur Doctors Affair)

दीपा गुर्जर ने अपने छोटे भाई अनुज को 7 नवंबर 2019 को विला में आग की लपटों से घिरी होने के बाद मदद के लिए बुलाया था। भरतपुर शहर के नीमदा गेट इलाके से तेजी से बाइक चलाकर अनुज सूर्या शहर में डॉ. सुदीप गुप्ता के विला पहुंचा। उस समय सैकड़ों की भीड़ में दोनों डॉक्टर दंपत्ति भी मौजूद थे। इसी बीच अनुज ने आग की लपटों में घिरी अपनी बहन दीपा और भतीजे शौर्य को बचाने के लिए कंबल ओढ़कर घर में घुसने की कोशिश की। लेकिन वह असफल रहा। अनुज ने भी अपनी बहन और भतीजे की जान बचाने के प्रयास में खुद को भी झुलसा लिया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया था। कुछ दिन बाद वह स्वस्थ होकर घर लौटा।

 

हॉस्पिटल किसी के नाम करने की मिल रही थी धमकी

शुरुआती जांच में निकल कर सामने आया है कि डॉक्टर सुदीप गुप्ता को कुछ दिन पहले से किसी की ओर से हॉस्पिटल नाम करने की धमकी दी जा रही थी। (Bharatpur Doctors Affair inside story) वहीं अब यह भी बात सामने आई है कि अपनी प्रेमिका की हत्या में डॉक्टर सुदीप का हाथ नहीं था। डॉक्टर की पत्नी और मां ने मिलकर प्रेमिका के घर में आग लगा दी थी। इसके बाद दीपा और उसके बेटे शौर्य की जलकर मौत हो गई थी। पुलिस ने बाद में इस मामले में डॉक्टर दंपत्ति को गिरफ्तार भी किया था।

 

बताया जा रहा है कि जमानत पर छूटने के बाद से ही डॉक्टर को धमकियां मिल रही थीं। सामने आया है कि डॉक्टर को कुछ दिनों से अस्पताल किसी के नाम करने की धमकी मिल रही थी। भरतपुर में ही डॉक्टर का श्रीराम नाम से अस्पताल है। ये भी बात सामने आई है कि धमकी के बाद डॉक्टर ने कुछ रुपए भी किसी को दिए थे।

 

 

bharatpur |  bharatpur crime | bharatpur rajasthan | bharatur doctor murder | भरतपुर में डॉक्टर दंपति की हत्या में खुलासा | भरतपुर के डॉक्टर दंपति की इनसाइड स्टोरी। भरतपुर के डॉक्टर दंपति की हत्या का मामला

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *