1 जून से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं और इसका सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि पहले से नियमों की जानकारी अपने पास रखें। बता दें कि 1 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक से भुगतान का तरीका बदलने जा रहा है। हम आपको ऐसे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो आपको प्रभावित करेंगे।
1 जून से बीओबी में पॉजिटिव पे प्रणाली लागू होगी
बैंक ऑफ बड़ौदा 1 जून से चैक से भुगतान के तरीके में बदलाव करने जा रहा है। धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए बैंक ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे पुष्टि अनिवार्य होगी। इस प्रणाली को लागू करने का उद्देश्य चैक के माध्यम से धोखाधड़ी को रोकना है। ग्राहकों को पॉजिटिव पे प्रणाली के तहत चेक के विवरण की पुष्टि तभी करनी होगी जब वे 2 लाख रुपये या उससे अधिक का बैंक चेक जारी करेंगे।
पॉजिटिव पे प्रणाली के तहत, चेक जारी करने वाले को उस चेक से संबंधित कुछ जानकारी भुगतान करने वाले बैंक को इलेक्ट्रॉनिक रूप से देनी होगी। यह जानकारी एसएमएस, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम के जरिए दी जा सकती है।
गैस सिलेंडर के दाम बदल जाएंगे, बढ़ेंगे या घंटेंग इस पर संशय
बता दें कि राज्य सरकार की तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं. दाम भी बढ़ सकते हैं और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 जून को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
लिमिट से ज्यादा Google फोटो सेव के लिए अब भुगतान करना होगा
Google 1 जून से अनलिमिटेड फोटो अपलोड नहीं कर पाएगा। गूगल के मुताबिक हर जीमेल यूजर्स को 15GB स्पेस दिया जाता है। इसमें जीमेल के ईमेल के साथ-साथ आपकी तस्वीरें और गूगल ड्राइव भी शामिल है। अगर आप 15GB से ज्यादा स्पेस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। अभी तक अनलिमिटेड स्टोरेज फ्री थी।
1 जून से बंद हो जाएगी इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग साइट, सात को नया पोर्टल होगा लॉन्च
आयकर विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल 1 से 6 जून तक काम नहीं करेगा। आयकर विभाग करदाताओं के लिए आयकर ई-फाइलिंग के लिए 7 जून को एक नया पोर्टल लॉन्च करेगा। आयकर निदेशालय के मुताबिक, आईटीआर भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी। 7 जून से यह http://INCOMETAX.GOV.IN हो जाएगी। यह वर्तमान में http://incometaxindiaefiling.gov.in है।
अनलॉक प्रक्रिया होगी शुरू
दिल्ली और मध्य प्रदेश में 1 जून से लॉकडाउन में राहत मिल सकती है. देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. इसे देखते हुए लॉकडाउन से राहत देने का फैसला लिया जा सकता है. हालांकि हाई केस वाले शहरों में राहत की उम्मीद कम है।
Rule Changes From June 2021 | ITR Filing | Banking Rules | IFSC Code | Lpg Price | Cheque Payment | Positive Pay Confirmation | चेक पेमेंट में बदलाव | स्मॉल सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट में बदलाव | Small Saving Scheme | Google Storage Policy | New Rules From June 2021