Getty Images |
How To Check Your Mobile Number and SIM Cards Details Online : कई बार ऐसी खबरे सुनने को मिलती है कि किसी की आईडी पर उसके स्वयं के नंबर के अलावा कई अन्य नंबर भी चल रहे होते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि ये आईडी धारक को ही पता नहीं होता कि उसके नाम से कई सिम एक्टिव हैं।
उन्हीं सिम या नंबर का जब गलत इस्तेमाल होता है तो कानून के हाथ आईडी धारक के गिरेबां तक पहुंच जाते हैं और वो बेकसूर फंस जाता है और असली गुनहगार तब तक बहुत दूर निकल गया होता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपकी आईडी पर कितने सिम या नंबर एक्टिव हैं।
इसके लिए आप घर बैठे महज 2 मिनट में ही पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कितने और किस नंबर की सिम एक्टिव हैं। आइए आपको बताते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बार में…
अपने नंबर पर अन्य अज्ञात एक्टिव नंबर जांचने के लिए इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करिए (Check Your SIM Cards Details Online)
- सबसे पहले तो आप tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर विजिट करें।
- यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एड करें और ओटीपी की मदद से लॉगइन करें।
- अब उन सभी नंबरों का विवरण यहां आ जाएगा जो आपकी आईडी या नंबर पहले से चल रहे हैं। जिसकी आपको जानकारी ही नहीं है।
- यदि सूची में कोई संख्या है जो आपको नहीं पता है, तो आप इसकी रिपोर्ट कर सूचित सकते हैं।
- इसके लिए नंबर सलेक्ट करें जहां लिखा होगा ‘यह मेरा नंबर नहीं है’।
- अब ऊपर दिए गए बॉक्स में आईडी में लिखा नाम दर्ज करें।
- इसके बाद सबसे नीचे रिपोर्ट बॉक्स पर क्लिक करें।
- शिकायत करते ही आपको एक टिकट आईडी रेफरेंस नंबर मिल जाएगा।
एक आईडी पर 9 सिम एक्टिव की जा सकती हैं
नियमानुसार एक आईडी पर करीब 9 सिम को एक्टिवेट करवाया जा सकता है‚ लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम समेत पूर्वोत्तर राज्य की आईडी पर सिर्फ 6 सिम को ही एक्टिव कराया जा सकता है।
आपकी आईडी पर कितने सिम सक्रिय हैं‚ आखिर ये जानना क्यों जरूरी हैॽ
यदि आपकी आईडी पर कोई सिम एक्टिवेट है (Check Your SIM Cards Details Online) जिसके इस्तेमाल का आपको पता नहीं है तो ये लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। इसे एक उदाहरण से समझें। यदि आपकी आईडी से पंजीकृत सिम से गलत या अवैध गतिविधियां चल रही हैं, तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।
इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम रजिस्टर हैं और वो सिम कौन इस्तेमाल कर रहा है।