![]() |
थाने में शिकायत करतीं छात्राएं। |
Kanpur incident : कानपुर (Kanpur) के रावतपुर स्थित तुलसी नगर गर्ल्स हॉस्टल (Sai Niwas Girls’ Hostel) में छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस खुलासे पर हॉस्टल के अन्य छात्रों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। छात्राओं ने बताया कि आरोपी रोज वहां आता-जाता था। ऐसे में आशंका है कि उसने अन्य छात्राओं का भी वीडियो बनाया होगा। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह एक छात्रा बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान हॉस्टल के सफाई कर्मचारी ऋषि ने बाथरूम के दरवाजे के टूटे हुए हिस्से से मोबाइल डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तभी लड़की की नजर उस मोबाइल पर पड़ी। वह चिल्ला रही है। उसकी आवाज सुनकर अन्य लड़कियां मौके पर पहुंची और ऋषि को पकड़ लिया।
![]() |
हॉस्टल में SP सुरेंद्र नाथ तिवारी की नाम पट्टिका लगी है। |
In UP’s Kanpur, women staying at a hostel complained they were being secretly filmed by the sanitation worker employed at the hostel. He has been arrested, police said. pic.twitter.com/paJ2zhbaAJ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 29, 2022
इसके बाद छात्राएं काकादेव थाने पहुंचीं। यहां उसे पता चला कि उसका छात्रावास रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके बाद वह रावतपुर थाने पहुंची और हंगामा करने लगी। छात्रा की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साइबर एक्सपर्ट आरोपी के मोबाइल की जांच कर रहे हैं।
![]() |
आरोपी ऋषि। |
छात्राओं ने बताया कि ऋषि हॉस्टल में काम करता है। इसलिए वह अक्सर हॉस्टल आता-जाता रहता है। वहां बाथरूम के दरवाजे का निचला हिस्सा टूटा हुआ है। ऋषि अपने मोबाइल का कैमरा उसी हिस्से में रखता था और और वीडियो बनाता था।
Kanpur Hostel Case : Kanpur के hostel में हुआ Chandigarh वाला कांड! कर्मचारी ने बनाए अश्लील videos ! @g_for_gauranshi https://t.co/zYL9ML0KzE
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 29, 2022
राटायर्ड आईपीएस अधिकारी का है छात्रावास
तुलसी नगर का यह छात्रावास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी का है। छात्रावास में करीब 60 छात्राएं रहती हैं। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। आरोपी ऋषि 7 साल से इसी हॉस्टल में काम कर रहा है। वह सर्वोदय नगर का रहने वाला है।
Girls of a hostel in Uttar Pradesh | Kanpur incident | Sai Niwas Girls’ Hostel | similar case was reported in Chandigarh University