Mohali Jhoola Accident Video: मोहाली के एक मनोरंजक फेयर में रविवार रात को हुए भीषण हादसे में आसमानी झूला टूटकर जमीन पर आ गिरा। हादसे में कई बच्चों सहित सवार लोगों के घायल होने की सूचना है। दुर्घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस पूरी लापरवाही की जांच कर रही है।
50 फी ऊंचाई से तेजी आकर नीचे गिरा झूला
वायरल हो रहे वीडियो में हादसे का डरा देने वाला मंजर देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले तो झूला तेजी से पिलर के चारों और हवा में घूम रहा है और फिर झूला थोड़ा और ऊपर की ओर जाता है और फिर उसी दौरान झूला तेजी से जमीन पर गिरने लगता है। झूले में बैठे लोग समझते रहे कि कि ये झूले का मजा है झूला तेजी से नीचे जमीन तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरा‚ इसी के बाद बच्चों और महिलाओं की चीख पुकार मचने लगी। हादसे के वक्त कई बच्चों को झूले के जीमन पर गिरते ही झटके से दूर गिरते देखा जा सकता है।
किसी को नहीं आई गंभीर चोट
राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट तो नहीं आई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में करीब 18 से 20 लोग घायल हुए हैं।
मोहाली के एक मेले में बच्चों का झूला गिरा…
हादसे में बच्चों समेत सवार कई लोग घायल हुए हैं. #mohali #accident #swingbreaksinmohali pic.twitter.com/rQm9x6RY2j— Thumbsup Bharat News (@thumbsupbharat) September 4, 2022
हादसे के बाद मेले में मौजूद लोगाें ओर परिजनों में गुस्सा
हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हादसे के पीछे का कारण जानने के लिए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन जांच में जुट गया है। गुस्साए लोगों ने कहा कि प्रशासन की ये लापरवाही कतई बर्दाश्त लायक नहीं है। लोगों ने कहा कि यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। लोगों ने कहा कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए।
Mohali | Viral Video | Punjab