उत्तर प्रदेश के बरेली में गन्ने के खेत में एक दिन की बच्ची मिली है। नवजात के दोनों पैरों की एड़ियों को कीड़े खा गए थे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर खेत के मालिक ने पुलिस को फोन किया। उसके बाद नवजात बच्ची को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसके पैरों का ऑपरेशन किया गया।
मामला सुल्तानपुर गांव का है। इधर नौलखराम के खेत में रविवार शाम चार बजे एक बच्चे के रोने की आवाज आई। नौलखराम का घर खेत के समीप ही है। नौलखराम ने बताया कि पहले तो किसी ने बच्ची के रोने की आवाज नहीं सुनी। तभी लगा कि कोई बच्चे को खेत में ले आया है। शाम को भी उनके चाचा की बेटी उर्मिला ने कहा कि एक बच्चा खेत में रो रहा है। फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात को सब सो गए। लेकिन बीच-बीच में रोने की आवाजें आती रहीं।
सुबह नौलखराम के चाचा की बेटी उर्मिला नहीं रह सकी तो वह खुद खेत पर पहुंच गई। बच्चे को देखकर उसने कहा कि किसी का बच्चा खेत में पड़ा है। तब नौलखराम और उनकी पत्नी ने बच्चे को उठाया। पुलिस को बुलाया।
नौलखाराम बोले- मेरी एक महीने की बच्ची है, इस बच्ची को भी मैं ही पालूंगा
नौलखराम, जिसके गन्ने के खेत में लड़की मिली थी, का कहना है कि उनकी शादी को तीन साल हो चुके हैं। उनकी अभी एक महीने की बेटी है। जिसका नाम उन्होंने अंशिका रखा। नौलखराम का कहना है कि वह खेत में मिली लड़की की देखभाल करेंगे, क्योंकि बच्ची उन्हीं के खेत में मिली है। इसी के चलते नौलखराम ने जिला अस्पताल में परिवार के सदस्य की तरह खेत में मिली बेटी की देखभाल शुरू कर दी है।
चाइल्ड लाइन की देखरेख में हो रहा इलाज
चाइल्डलाइन को-ऑर्डिनेटर आरती ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी टीम भेजी। इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी देखभाल के लिए अस्पताल में एक वॉलंटियर है। साथ शाही पुलिस की एक सिपाही प्रतिज्ञा सिद्धू भी अस्पताल में है।
- Bareilly News |
New Born Girl Found In Farm In Bareilly | Uttar Pradesh
Like and Follow us on :