रेल यात्रा की खबर : जयपुर से किशनगंज, ओखा दौड़ेगी ट्रेन; गुजरात, यूपी, बिहार जाने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा Read it later

उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर और अजमेर से दो नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है

कोरोना केस में कमी के साथ ही रेल प्रशासन अब धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर और अजमेर से दो नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें बिहार के किशनगंज और गुजरात के ओखा शहर के लिए चलेंगी। 

इन ट्रेनों के चलने से गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन अजमेर-किशनगंज और सप्ताह में एक बार जयपुर-ओखा के बीच चलेगी। 

ट्रेन संख्या 05716 26 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को अजमेर से किशनगंज के लिए दोपहर 12 बजे चलेगी, 

जो कि 2:10 बजे किशनगंज पहुंचेगी और अगले दिन जयपुर होते हुए 3 बजे किशनगंज पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05715 किशनगंज 23 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को सुबह 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7:05 बजे जयपुर और अगले दिन रात 9:40 बजे अजमेर पहुंचेगी। 

यह ट्रेन कटियार, हाजीपुर, छपरा, बलिया मऊ, आजमगढ़, फैजाबाद, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, गुड़गांव और अलवर स्टेशनों पर रुकेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 09538 13 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को जयपुर से ओखा के लिए 5:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:20 बजे ओखा पहुंचेगी। 

ट्रेन संख्या 09537 12 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को ओखा से जयपुर के लिए 9 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। 

यह ट्रेन द्वारका, जामनगर, राजकोट, मेहसाणा, आबू रोड, जवाई बांध, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

जयपुर के जगतपुरा स्टेशन पर अब नहीं रुकेगी गरीब रथ

रेलवे ने चंडीगढ़-अजमेर के बीच चलने वाली गरीब रथ स्पेशल (09684) को जयपुर के जगतपुरा स्टेशन पर 10 जुलाई से नहीं रोकने का फैसला किया है।  

पहले यह ट्रेन जगतपुरा स्टेशन पर रूकवाया जाता था, लेकिन यहां यात्रीभार न मिल पाने की वजह से ट्रेन के स्टॉपेज को बंद किया जा रहा है।

Train Will Run From Jaipur To Kishanganj | Okha Passengers Going To Gujarat | Uttar Pradesh, Bihar Will Benefit | 

Like and Follow us on :

Telegram

Facebook

Instagram

Twitter

Pinterest

Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *