Unmarried Couple Rights In India: बड़े काम की हैं अनमैरिड कपल के लिए ये 6 कानूनी बातें, जान जाएंगे तो कभी नहीं होगी परेशानी Read it later

Unmarried Couple Rights In India
Photo |  Reuters/Vivek Prakash

Unmarried Couple Rights In India: जब दो लोग प्यार (Love) में गुम होते हैं, तो वे पूरी दुनिया को ये बात चीख़-चीख़ कर बताने की कोशिश करना चाहते हैं। वॉट्सएप घंटो चैटिंग, लेट नाइट लंबी फ़ोन कॉल्स और अपने पार्टनर से मिलने की बेइंतहा ख्वाहिश। जी हां, ये सारे सिंम्पटम्प्स अगर आपको अपने में दिखाई दें, तो समझ जाइए कि आपको प्यार हो गया है डियर! 

हालाकि, लेकिन देखा जाता है कि अक्सर दो प्रेमियों के प्यार में विलेन बनने मुख्य काम समाज की आंटियों और अंकलों ने ले रखा है। बची-खुची कसर पुलिसकर्मी पूरी कर देते हैं। अपने पार्टनर के साथ जाते वक्त ऐसे घूर-घूर कर देखते हैं जैसे कोई अपराध कर दिया हो। every-unmarried-couple-should-know-6-rights-india

AI Engineer Suicide Case
Source: weddingwire

हालांकि, भारत के संविधान में प्यार का सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन करना निषेध है, लेकिन इसके अलावा कपल के लिए ऐसी बहुत सी बातें हैं जो गैर-क़ानूनी नहीं तो कतई नहीं हैं, इसके बावजूद गैर शादीशुदा कपल को उनके रिलेशनशिप में रहने के लिए टॉर्चर किया जाता है। 

तो चलिए ऐसी 6 बातें आपको बता देते हैं, जिन्हें करने पर समाज के सो कॉल्ड ठेकेदार हाथ धो कर एक कपल के पीछे पड़ जाते हैं। वहीं हम आपको इससे जुड़े क़ानून के बारे में भी बता देते हैं। जिन्हें यदि आप जान जाएंगे तो शर्मिंदा नहीं होंगे। every-unmarried-couple-should-know-6-rights-india

Unmarried Couple Rights In India

1. लिव-इन रिलेशनशिप 

लिव-इन रिलेशनशिप का नाम सुनते ही सोसायटी तो क्या आपके घर में ही पेरेंट्स गुस्से से आग-बबूला हो जाया करते होंगे। हालाकि, इसे लेकर कुछ सालों में सोच में बदलाव आया है। लेकिन समाज का एक बड़ा तबका आज भी लिव-इन रिलेशनशिप को एक सामाजिक जुर्म से कम नहीं मानता। 

Every Unmarried Couple Should Know These 6 Rights In India
Source: myadvo

कुछ पुलिसवाले तो क़ानून की दुहाई देने से गुरेज नहीं करते। लेकिन आपको ये जानना बेहद ज़रूरी है कि हमारे संविधान में बिना शादी करे भी एक कपल का एक साथ रहना बिल्कुल भी गैर-क़ानूनी नहीं है। केवल आपको एक घर को किराए पर लेते वक़्त दोनों पर्सन के नाम पर एक रेंट अग्रीमेंट बनवाना पड़ता है।

2. निजी पलों में सेक्सुअल एक्टिविटी

ऐसा दौर कब आएगा जब देश की पूरी आबादी ‘सेक्स’ टर्म को टैबू के तौर पर देखना बंद कर देगी? आज भी समाज में सेक्स को गलत निगाहों से देखा जाता है। ख़ासकर जब…. तब उन्हें दो अनमैरिड कपल के बीच सेक्सुअल एक्टिविटी की खबर लग जाए।

Every Unmarried Couple Should Know These 6 Rights In India
Source: smh

 

उस दौरान लोग इसे राई का पहाड़ बनाने में ज़रा भी देर नहीं लगाते। बता दें कि हमारे संविधान के अनुच्छेद 21 में साफ़-साफ़ ये बात कही गई है कि प्राइवेट प्लेस पर म्यूचुअली सेक्स करने के लिए अनमैरिड कपल्स को परेशान नहीं किया जा सकता है।

3. कपल्स का होटल रूम में चेक-इन करना

कई बार कपल्स अपना अनुभव शेयर करते हुए बताते हैं कि छोटे-मोटे होटल रूम में चेक-इन करते वक्त उन्हें उनके आजू बाजू के लोग जजमेंटल भरी निगाहों से देखने लगते हैं। कई बार तो होटल स्टाफ़ के फ़ेस एक्सप्रेशंस ये जाहिर करते हैं कि अंदर ही अंदर वे आपके कैरेक्टर पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। बता दें कि यदि लड़का और लड़की दोनों बालिग़ हैं तो वो बिना किसी रुकावट के होटल में रूम भी बुक कर सकते हैं और रात भी बिता सकते हैं। लेकिन होटल बुक करते समय उन्हें अपना आईडी प्रूफ देना होता। ओरिजनल आईडी होने पर उन्हें होटल में जाने से कोई कानून नहीं रोक सकता।

अगर कोई अनमैरिड कपल अकेले में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और इसके लिए वो होटल में रूम लेते हैं और अगर लड़के की उम्र 21 साल और लड़की की उम्र 18 या उससे ज्यादा है तो भारतीय वयस्कता अधिनियम के तहत वे संबध बना सकते हैं। बशर्ते इसके लिए दोनों एक दूसरे से राजी हों।

 

अनमैरिड कपल के विरुद्ध पुलिस क्या कार्रवाई कर सकती है?

अगर पुलिस किसी अनमैरिड कपल को होटल में पकड़ती है तो ऐसी मामलों में इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट में कार्रवाई की जाती है। इस अधीनियम का इस्तेमाल अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम को रोकने के लिए किया जाता है लेकिन अगर लड़का और लड़की का आपस में संबध है और इसके बारे में अगर उनके घरवाले जानते हैं तो ऐसे में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।

Source: architecturaldigest
Source: architecturaldigest

लेकिन बीते कुछ सालों से ‘Oyo Rooms’, ‘Make My Trip’ और तमाम तरह की ऐसी होटल सर्विसेज़ कपल स्टे को एनकरेज करती हैं।  लेकिन सोसायटी में अभी भी ऐसे लोग हैं जिनका दिमाग अभी भी आउटडेटेड है। तो अब जान लीजिए कि हमारे संविधान में ऐसा कोई भी कानून नहीं है, जो अनमैरिड कपल्स के एक साथ होटल में रुकने पर प्रतिबंध लगाता हो। (Unmarried Couple Rights In India) 

4. अपोजिट जेंडर के साथ पब्लिकली टाइम स्पेंड करना 

कई बार पब्लिकली अपोजिट जेंडर के साथ बैठा देख़ कर सोसायटी के​ पुराने खयाल के और संस्कृति की दुहाई देने वाले लोग नाक भों चढ़ाने लगते हैं। शकल ऐसी बनाते है कि पूछो ही मत… यदि कोई लड़की अपने कई मेल फ्रेंड्स के साथ पब्लिक प्लेस पर हैंगआउट या चिल कर रही होती है, तो भी मेंटली आउटडेटेड लोग उस पर मन ही मन सवालों की बौछार कर देते हैं। 

Every Unmarried Couple Should Know These 6 Rights In India
Source: bonobology

कई बार तो भाई या बहन के साथ चलने पर भी लोग उन्हें बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का दर्जा दे डालते हैं। ऐसे में कपल्स को बेवजह सार्वजनिक स्थानों पर शर्मिंदा किया जाता है। पहले तो वैलेंटाइंस डे पर कुछ तथाकथित दल के लोग कपल को परेशान भी करते थे। क़ानून को अपने हाथों में लेकर चलने वाले लोग शायद ये नहीं जानते होंगे कि कपल्स का पब्लिक प्लेस पर साथ चलना कोई गैर कानूनी नहीं है।  (Unmarried Couple Rights In India)

5. किसी प्रॉपर्टी को साथ में ख़रीदना

अनमैरिड कपल्स यदि घर, गाड़ी, बैंक एकाउंट या कुछ भी साथ ले लें, समाज को इसकी भनक लगते ही फिर तो उनकी खैर नहीं…. साथ ही लोगों के बेफिजूल के सवालों का जवाब भी देना पड़ते हैं जो कपल्स चाहें तो न दें, लोगों के सवाल भी ऐसे होते हैं जिससे उनका कोई सरोकार नहीं होता। 

Every Unmarried Couple Should Know These 6 Rights In India
Source: marriage

वहीं ऐसे सवालों के जवाब भी शायद ही उनके समझ आएं। अबकि बार ऐसा कोई सवाल कोई आपसे यानि यदि आप अनमैरिड कपल की श्रेणी में आते हैं और आपसे कोई सवाल करे तो उसे तपाक से बैकफ़ायर कर ये ज़रूर पूछ लें कि ऐसा न करना कौन से क़ानून में लिखा है।

6. लिव-इन रिलेशनशिप से जन्मा बच्चा

जब लिव-इन कपल को ही बूरी नज़र से देखा जाए तो समझिए तो उनसे जन्मे बच्चे के बारे में क्या सोचा जाता होगा। लोग कई बातें बनाने लगते हैं। इसके साथ ही ऐसे बच्चों को ‘नाजायज़ औलाद’ का तमगा दे दिया जाता है। कोई ऐसे लोगों से पूछे कि उन्हें किसने हक दिया किसी को जायज और नाजायज ठहराने का…. 

Every Unmarried Couple Should Know These 6 Rights In India
Source: yourpoliceguide

खैर आपको बता दें कि साक्ष्य अधिनियम की धारा 114 के अनुसार यदि एक पुरुष और महिला बिना शादी के एक ही छत के नीचे सालों से रह रहे हैं, तो वे बतौर पति-पत्नी ही माने जाएंगे और उनसे जन्मा बच्चा नाज़ायज़ नहीं बल्कि जायज ही कहलाएगा। ये भारत के कानून में है। (Unmarried Couple Rights In India)

इसके आलवा भी अनमैरिड कपल्स आपको कई अधिकार हैं जिन्हें आपको जानना जरूरी है

जैसे कई बार कपल्स की गिरफ्तारी के संबंध में खबरें सुनी जाती हैं, लेकिन उन गिरफ्तारियों का कोई अन्य कारण भी हो सकता है। आपको बता दें कि यदि आपकी आईडी वैलिड है और आप  18 साल से अधिक आयु के हैं तो आप गिरफ्तारी से मुक्त हैं। 

every-unmarried-couple-should-know-6-rights-India | Unmarried Couple Rights In India | Couple Rights In India | Unmarried Couple Can Rent A House | unmarried couple stay in hotel law | law for unmarried couples in India in Hindi | supreme court order for unmarried couples in hotels | unmarried couple stay in hotel is legal in India | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *