Big Bull Rakesh Jhunjhunwala : किस के हाथों में हाेगी झुनझुनवाला की 46 हजार करोड़ की सल्तनत‚ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में थे शुमार‚ जानिए सबकुछ Read it later

Rakesh Jhunjhunwala The Bull of all seasons : शेयर मार्केट के बिग बुल माने जाने वाले 62 वर्षीय राकेश झुनझुनवाला का रविवार अल सुबह निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6.45 बजे झुनझुनवाला के निधन की आधिकारिक पुष्टि की। बता दें कि  कुछ दिन पहले 7 अगस्त को ही उन्होंने ‘अकासा एयर’ की लॉन्चिंग की थी। वे मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर आए थे। इस एयरलाइन में उनकी बड़ी पार्टनरशिप है

Rakesh Jhunjhunwala Net Worth : झुनझुनवाला का दुनिया की विभिन्न कंपनियों में इन्वेस्ट है। वहीं फोर्ब्स मैग्जिन की दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वे 440वें पायदान पर है। उनकी कुल साम्राज्य 5.8 अरब डॉलर यानी करीब 46 हजार करोड़ रुपए का है।

 

Rakesh Jhunjhunwala Dies At 62
राकेश झुनझुनवाला को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुबह करीब 6.45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उनके निधन की पुष्टि की। Photo Credit | Gatty Images

 

ऐसे में यक्ष प्रश्न है कि क्या झुनझुनवाला के निदन के बाद एयरलाइन की मुश्किलें बढ़ेंगी। झुनझुनवाला के निधन के बाद अब उनकी सल्तनत पर कौन काबिज होगा और यदि होगा तो क्या वो झुनझुनवाला की तरह उनकी आइडियोलाॅजी को अपना पाएगा। इन इस सभी प्रश्नों के सवाल जानते हैं।

झुनझुनवाला ने 1985 में 5000 रुपए से निवेश करना शुरू किया‚ भारत के वारेन बफे माने जाते थे (Jhunjhunwala started investing in 1985 with Rs 5000. Jhunjhunwala was the Warren Buffet of India)

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफे के नाम से भी संबोधित किया जाता है। वे अब तक देश के सबसे सफल निवेशकों में से एक माने जाते हैं। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5000 रुपए से निवेश करना शुरू किया।

उस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) इंडेक्स 150 पर था। इसके बाद पत्नी रेखा की सलाह पर  2003 में अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज को स्थापित किया। इसके नाम में उन्होंने अपने और अपनी पत्नी रेखा के नाम के पहले दो अक्षर लगाए हैं।

राकेश झुनझुनवाला के पिता एक आयकर अधिकारी थे। 1985 में, जब झुनझुनवाला कॉलेज में थे, उन्होंने शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया था। उस समय सेंसेक्स 150 अंक पर था और आज 60 हजार के पार चला गया है।

झुनझुनवाला की सबसे अहम होल्डिंग टाटा की वॉच एंड ज्वैलरी कंपनी टाइटन में है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेट्रो ब्रांड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक समेत कई अन्य कंपनियों में भी झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। स्पाइसजेट और जेट एयरवेज में भी झुनझुनवाला की 1-1% हिस्सेदारी है।

अपने और पत्नी के नाम के पहले दो अक्षरों से रखा था अपनी स्टॉक ट्रेडिंग फर्म का नाम ‘RARE’

उन्होंने राकेश से ‘Ra’; रेखा से ‘Re’ को अपनी फर्म का नाम दिया था ‘RARE’। राकेश सटीक फैसले लेकर संभावित मल्टीबैगर में निवेश करते रहे और जरूरत के मुताबिक (rakesh jhunjhunwala portfolio) पोर्टफोलियो बदलते रहे।

उनकी इसी तरह की रणनीति ने उन्हें शेयर बाजार का बिग बुल बना दिया। एक्सचेंजेंस पर मौजूद जानकारी के अनुसार राकेश झुनझुनवाला ने  जून माह के क्वार्टर तक 32 कंपनियाें में निवेश कर रखा हैं। ये 32 कंपनियां अनंत राज, टाटा मोटर्स, टाइटन, फेडरल बैंक, नजारा, स्टार हेल्थ जैसी कंपनियां हैं।

झुनझुनवाला (The veteran trader-cum-investor Rakesh Jhunjhunwala) कभी शेयर बाजार में बियर हुआ करते थे। फिर 1992 में हर्षद मेहता के स्कैम का पर्दाफाश होने के बाद उन्होंने शॉर्ट सेलिंग के जरिए भारी मुनाफा कमाया। 1990 के दौर में इंडियन शेयर बाजार में कई प्रतिष्ठित कार्टेल हुआ करते थे।

इनमें से ही एक कार्टेल  मनु मानेक का बियर कार्टेल था। इस कार्टेल को ब्लैक कोबरा के नाम से भी जाना जाता था। इसे राधाकिशन दमानी और राकेश झुनझुनवाला भी फॉलो करते थे। ज्ञात हो कि उस दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया की जर्नलिस्ट सुचेता दलाल ने हर्षद मेहता के घोटालों का पर्दाफाश किया था जिसके बाद बाजार धराशायी हो गया था।

 

Recently Akasa Airline invested $ 35 million
Photo Credit | Gatty Images

 

हाल ही अकासा एयरलाइन 3.5 करोड़ डॉलर का इन्वेस्ट किया है (Recently Akasa Airline invested $ 35 million)

राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइन में 3.5 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग  278 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस एयरलाइन में उनकी  40 प्रतिशत की पार्टनरशिप है। राकेश ने एयरलाइन बिजनेस में ऐसे समय में एंटर किया जब ईंधन की कीमतें चरम पर हैं। वहीं कई एयरलाइन कंपनियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने हाल ही में जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व प्रमुख आदित्य घोष के साथ मिलकर अकासा एयर को लॉन्च किया था – इसने पिछले हफ्ते ही आसमान में उड़ान भरी थी। अकासा एयर के लॉन्च के मौके पर उन्हें व्हीलचेयर पर देखा गया था।

Rakesh Jhunjhunwala Dies At 62
Photo Credit | Gatty Images

 

हालांकि अकासा एयर के लॉन्च पर उन्होंने बताया था कि कई लोगों के मन में सवाल हैं…। मैंने एयरलाइन क्यों शुरू की…? उनके सवाल का जवाब देने की बजाय मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं फेल होने के लिए तैयार हूं…।. कोशिश न करने से बेहतर है कि कोशिश करने के बाद असफल हुआ जाए…।

 

एप्टेक और हंगामा डिजिटल कंपनी के चेयरमैन थे झुनझुनवाला (Jhunjhunwala was the chairman of Aptech and Hungama Digital Company)

एक सक्रिय निवेशक होने के साथ झुनझुनवाला एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष भी थे। (Rakesh Jhunjhunwala Investments And Companies List) प्राइम फोकस लिमिटेड के बोर्ड, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, बिलकेयर लिमिटेड, प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्रोवोग इंडिया लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड, इनोवासिंथ टेक्नोलॉजीज (आई) लिमिटेड, मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, वायसराय होटल्स लिमिटेड और टॉप्स सिक्योरिटी लिमिटेड के निदेशक की कमान भी उनके हाथों में थी।

 

बड़ा सवाल- अब उनके बाद राकेश झुनझुनवाला के कारोबार कौन संभालेगा? (Who will handle the business of Rakesh Jhunjhunwala?)

राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बहुत बड़ी व्यापारिक सल्तनत छोड़ गए हैं। उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटे आर्यमन और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं। राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति की बात करें तो लगभग  46 हजार करोड़ रुपए है।

 

राकेश झुनझुनवाला  पत्नी और  बच्चों को संभालना होगा साम्राज्य (rakesh jhunjhunwala wife and children will have to take care of the empire)

वहीं अकासा एयर में झुनझुनवाला और उनकी वाइफ की टोटल पार्टनरिशिप  40 प्रतिशत से ज्यादा है। वे स्टार हेल्थ एलाइड इंश्योरेंस में प्रमोटर के तौर पर भी नियुक्त हैं। जून क्वार्टर में इसमें उनकी पार्टनरशिप करीब 17.46 प्रतिशित थी।

ऐसे में अब इस सल्तनत की कमान को संभालने की पूरी जिम्मेदारी उनकी वाइफ पर आ चुकी है।  अब वे ही इस पूरे साम्राज्य को अपने बच्चों के साथ संभालेंगी। वहीं झुनझुनवाला के जाने से उनकी एयरलाइन और दूसरे अन्य कारोबारों को अब बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

Rakesh Jhunjhunwala House
Photo Credit | Gatty Images

 

मालाबार हिल में 13 मंजिला घर बनवा रहे थे झुनझुनवाला

वे (Rakesh Jhunjhunwala House) मालाबार हिल में अपना 13 मंजिला आशियाना बनवा रहे थे। इसके लिए उन्होंने 2013 में 176 करोड़ रुपये में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से मालाबार हिल में रिजवे अपार्टमेंट की 12 में से 6 यूनिट परचेज की थीं। इसके बाद में साल 2017 में  उन्होंने इन्हीं में से एचएसबीसी बैंक से 195 करोड़ रुपए में इमारत में 6 और अपार्टमेंट खरीद लिए थे। उन्होंने 2021 में पुरानी इमारत को गिराकर अपने नए 70,000 वर्ग फुट 13 मंजिला घर का निर्माण शुरू कराया था।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि दिग्गज निवेशक “वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं।” 

Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7

— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें एक दशक से अधिक समय के बाद भारत को अपनी नई एयरलाइन अकासा एयर देने के लिए याद किया जाएगा।

 

 

राजेश झुनझुनवाला से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about Rajesh Jhunjhunwala)

  • एक बार राकेश झुनझुनवाला की मां ने उनसे कहा था कि वो अपना पूरा पैसा कागज में यानी शेयर्स में ही क्यों रखता है। कभी किसी प्रॉपर्टी वगैरह में निवेश क्यों नहीं करता ? इसके बाद राकेश मां की ये बात सुनकर मुस्करा कर टाल गए‚ लेकिन कुछ दिन बाद मां की इच्छा पूरी करने के लिए राकेश ने मुंबई के महंगे मालाबार हिल्स एरिया में एक फ्लैट खरीद लिया। 
  • साल 2004 में इस फ्लैट की कीमत 27 करोड़ थी। राकेश ने ये फ्लैट खरीदने के लिए Crisil के 27 करोड़ वैल्यू के शेयर सेल कर दिए थे। इसके 11 साल बाद 2015 में राकेश ने वही फ्लैट 48 करोड़ में बेच दिया। उन्होंने महज 11 साल में 21 करोड़ का मुनाफा कमाया। 
  •  लेकिन ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि यदि 2004 में राकेश Crisil के 27 करोड़ रुपए वैल्यू के शेयर न बेचते तो साल 2015 में उनके वो उन शेयर की कीमत 700 करोड़ के आस-पास होती। साथ ही इस पर उन्हें 50 करोड़ का डिविडेंड अलग से हासिल हो जाता। बहरहाल राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशक के लिए कुछ करोड़ मायने नहीं रखते थे, लेकिन इस वाकये से आप उनके और अपने लिए  इन्वेस्टमेंट की पॉवर को समझ सकते हैं।

राकेश झुनझुनवाला की लाइफ से जुड़ी इंटरेस्टिंग कहानियां (Interesting stories related to the life of Rakesh Jhunjhunwala)

बोले थे में मछली की तरह शराब पीता हूं…. कड़े अनुशासन का पालन करना होगा…

राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि मैंने महसूस किया है कि मुझे कड़े डिसिप्लिन का पालन करना होगा। मैं डायबिटिक हूं और मछली की तरह शराब पीने का आदी हूं। मैं मेरे जुड़वां बच्चों को 25 साल का उम्र का होता देखना चाहता हूं।
 
साल 2010 में फाइनेंशियल एक्सप्रेस से खास साक्षात्कार के दौरान शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने ये बात जाहिर की थी‚ लेकिन रविवार को मुंबई में झुनझुनवाला का निधन हुआ तो उनके जुड़वां बच्चों की उम्र महज 12 साल ही है। इस तरह ‘बिग बुल’ की बच्चों को 25 साल का होता देखने की ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। 

 

जिंदादिल थे- व्हीलचेयर पर थे तब भी किया कजरारे-कजरारे गाने पर डांस

सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला का एक वीडियो है। इसमें वो व्हील चेयर पर बैठे हुए कजरारे-कजरारे गाने पर डांस कर रहे हैं। झुनझुनवाला डायबिटीज के शिकार थे, जिससे उनके पैर में सूजन रहती थी। वो ठीक से चल भी नहीं पाते थे‚ लेकिन व्हील चेयर पर उनका डांस बिग बुल की जिंदादिली का सबूत था।

राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनियाँ खराब हो गईं थीं।
वे डायलिसिस पर थे।
उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा है।
बस, जिंदगी जीने की जिद्द होनी चाहिए।#Rakeshjhunjhunwala pic.twitter.com/9tDIn9wr9G

— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 14, 2022

 

इस वीडियो में झुनझुनवाला के साथ उनकी पत्नी रेखा, करीबी मित्र उत्पल सेठ, अमित गोएला और परिवार के कई अन्य सदस्य उनका हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं।

 

PM के सामने मुड़ी-तुड़ी शर्ट पहन पहुंचे थे‚ इंटरव्यू में पूछ कि पीएम से क्या बात हुई तो बोले थे- सुहागरात में मेरी बीवी से क्या बात हुई। ये सब कोई…

राकेश झुनझुनवाला के व्यक्तित्व की एक और खास बात उनका बेफिक्र अंदाज भी रहा है। वो फॉर्मेलिटीज में नहीं फंसते थे। पिछले साल उनकी दो तस्वीरें मीडिया में खूब चर्चित हुई थीं। पहली तस्वीर में वो निर्मला सीतारमण से मिलने चप्पल पहनकर पहुंच गए थे। दूसरी तस्वीर में वे पीएम के साथ अनप्रेस सल वाली शर्ट पहने दिख रहे हैं।

इस बारे में सवाल पूछे जाने पर झुनझुनवाला ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मुस्कुराते हुए कहा थज्ञिा कि मैंने 600 रुपए देकर अपनी शर्ट प्रेस कराई थी। इसके बाद भी उसमें सिलवटें आ गईं तो मैं क्या करूं। मैं तो शॉर्ट्स पहनकर अपने दफ्तर भी चला जाता हूं।’

इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि PM मोदी से मुलाकात में क्या बात हुई। झुनझुनवाला ने बेफिक्री से जवाब देते हुए कहा, ‘सुहागरात में मेरी बीवी से क्या बात हुई। ये सब कोई बताने वाली बात है क्या?’

 

साल 2021 में जब राकेश झुनझुनवाला से एक साक्षात्कार में पूछा गया कि पिछले 18 महीने में आपके पोर्टफोलियो में रॉकेट की इजाफा हुआ है। आपकी नेटवर्थ 40 हजार करोड़ पहुंच चुकी है। इसे किस तरह देखते हैं? 

इस पर झुनझुनवाला बेहद सादगी भरे अंदाज में कहा था कि’किसको गिनना है…, क्या गिनना है…। किसको बैलेंस शीट दिखानी है…। हमारी एक पार्टनर है… (उनक मतलब पत्नी से था), उसको कोई इंट्रेस्ट नहीं है..। 

मेरे पास आज जितनी संपत्ति है… यदि  उसका 10-15% ही मेरे पास होता…, तब भी मेरी यही जिंदगी होती…। मैं वही व्हिस्की पीता…, उसी कार का इस्तेमाल करता…, ऐसे ही घर में रहता…। इसीलिए मैं कभी अपने सफलता का आंकलन या कोई कैलकुलेशन नहीं करता हूं… 

मैं ये काम करता हूं, क्योंकि मुझे बस यही आता है। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला अपनी कमाई का 25% हिस्सा दान किया करते थे।

 

कहते थे जैसे घर में माहौल को सफल रखने के लिए औरत को प्यार की जरूरत है वैसे ही शेयर मार्केट रिस्क से चलता है…

राकेश झुनझुनवाला रिस्क लेने में से कभी नहीं घबराते थे। शुरुआती दौर में उन्होंने अपने भाई के क्लाइंट से कुछ रुपए उधार लिए और उसे ब्याज सहित लौटाने का वादा भी किया।

झुनझुनवाला को पहला प्रॉफिट साल 1986 में हुआ जब उन्होंने टाटा टी के 5 हजार शेयर 43 रुपए के भाव से खरीदे थे। फिर जैसे ही स्टॉक मार्केट में तेजी आई और तीन महीने में ही उनके शेयर के दाम 143 रुपए पहुंच गए। उन्हें तीन महीने में ही तीन गुना प्रॉफिट हुआ तब से उनके रिस्क लेने की आदत पड़ गई और वे कभी असफल नहीं हुए।

इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि – ‘मुझे मार्केट और औरत में इंट्रेस्ट है…। औरत को घर में जैसे प्यार की जरूरत होती है और घर का माहौल सफल रहता है ठीक इसी तरह मार्केट रिस्क से चलता है। रिस्क लेना मेरी आदत में है। बाजार जब अच्छे मौके देती है तो मैं अपनी पत्नी की चूड़ियां तक बेचकर निवेश करने से गुरेज नहीं करता हूं।

 

| Rakesh Jhunjhunwala Net Worth |Know Everything About Big Bull  | rakesh jhunjhunwala portfolio | rakesh jhunjhunwala house | Rakesh Jhunjhunwala: The Bull of all seasons | Rakesh Jhunjhunwala Investments And Companies List | Know Everything about Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Net Worth | 

 

 

 ये भी पढ़ें

RBI Monetary Policy: ब्याज दरें 0.50% बढ़ीं‚ आसान भाषा में जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

कोरोनाकाल में लोन किश्त नहीं दे पाए‚ हालात सुधरे तो ब्याज सहित चुकाया‚ लेकिन CIBIL SCORE अभी भी खराब है‚ जानिए कैसे सुधारें

 यदि भारत में हर एक माह में स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न बन रही तो नौकरियां क्यों जा रहीं?

 खूब चलाएं AC‚ बिजली का बिल आएगा शून्य‚ बस कर लें ये काम

 National Pension Scheme: पत्नी के नाम जल्द खुलवा लें बैंक एकाउंट, हो जाएंगे मालामाल, जानें किस तरह मिलेगा फायदा 

ये 5 रुपए का नोट है तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे?

आप सिंगल है फिर भी Term Insurance कराएं, जानिए क्यों है ये जरूरी

 अब डेबिट कार्ड ही नहीं CREDIT CARD भी UPI से होंगे लिंक‚ RBI ने कही ये बात

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *