Punjab Political Drama: सिद्धू के इस्तीफे के बीच दिल्ली आए कैप्टन अमरिंदर बोले, मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली कर पंजाब चला जाऊंगा Read it later

पंजाब पॉलिटिकल ड्रामा

 

Punjab Political Drama: पंजाब प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष पद से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आगे क्या प्लान है? इस पर अमरिंदर ने कहा- ‘मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा हूं, मैं घर खाली करने आया हूं.’

बता दें कि कैप्टन 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उस वक्त पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं जब पंजाब में सिद्धू के इस्तिफे के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का पद लगभग खाली हो चुका है। इस पर कैप्टन ने ट्वीट किया और कहा, ‘मैंने कहा था.. वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और वह सीमा से सटे पंजाब के लिए सही नहीं है।’

 

मैं वही इकठ्ठा करूँगा और वापस पंजाब चला जाऊँगा

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली पहुंचने पर भी यही बयान दोहराया। साथ ही उन्होंने राजनीतिक बैठकों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैं किसी नेता से नहीं मिलूंगा. सिंह ने कहा कि यहां से मैं घर (कपूरथला हाउस) जाऊंगा। मैं वही इकठ्ठा करूँगा और पंजाब वापस चला जाऊँगा। सीएम पद से इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस से पूछिए.

 

बीजेपी की चुटकी का मतलब समझें-घर खाली करने का मतलब

इधर, कैप्टन के घर खाली करने वाले बयान को लेकर सियासी कयास भी लगने लगे। बीजेपी ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा- घर खाली करने का मतलब समझिए. कैप्टन के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- अमरिंदर सिंह घर खाली करने की बात कर रहे हैं.

आज एक 30 वर्षीय छात्र (कन्हैया) की मुलाकात एक 50 वर्षीय युवक (राहुल) से हुई। दो गुमराह युवक कांग्रेस में आए और एक युवक (सिद्धू) कांग्रेस में आकर भटक गया। इसका अर्थ समझें।

 

 

कांग्रेस के हुए कन्हैया, जिग्नेश का आना बाकी

वाम नेता कन्हैया कुमार भी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दी। कार्यक्रम में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए। इस दौरान गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी भी मौजूद थे. मेवाणी भी कांग्रेस में शामिल होने वाले थे, लेकिन तकनीकी कारणों से नहीं हो पाए।

 

 

हालांकि ये कौन से कारण हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। मेवाणी ने कहा कि वह वैचारिक रूप से कांग्रेस के साथ हैं। अगला चुनाव पार्टी के बैनर तले ही लड़ा जाएगा। कुछ तकनीकी कारणों से वे अभी तक सदस्यता प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन जल्द ही वे इसे पूरा कर लेंगे।

 

Captain Reached Delhi | I Am Not Meeting Any Leader | Have Come To Vacate The House |

 

Like and Follow us on :

Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *