कर्नाटक में BJP नेता की कुल्हाड़ी से हत्या:युवा मोर्चा के Praveen Nettaru ने कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में पोस्‍ट की थी Read it later

Karnataka BJP Leader Murder Case: कर्नाटक के साउथ कन्नड़ डिस्ट्रिक्ट में भाजपा युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेट्टारु (Praveen Nettaru) की मंगलवार को कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रवीण बीजेपी युवा मोर्चा के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी  थे। जानकारी के अनुसार प्रवीण ने 29 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में कट्टरपंथियाें के हाथों मारे गए कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में पोस्ट की थी।

अब तक पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहा है। इस निर्मम घटना के बाद राज्य के होम मिनिस्टर अरगा जनेंद्रा ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से गहन चर्चा की है।

Karnataka BJP Leader Murder Case
फोटोः ANI

 

नेता के मर्डर के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुत्तूर में देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को भी दक्षिण कन्नड़ बंद का आह्वान किया गया है। जिले में धारा 144 लागू क जा चुकी है। आक्रोशित भीड़ ने बीजेपी सांसद नलिनकुमार कतिल की कार को घेरकर उसे खूब हिला कर विरोध जताया। वहीं कार को पलटने का प्रयास भी किया गया।  भीड़ ने  ‘वी वांट जस्टिस’के नारे लगाकर न्याय की मांग की।

Action ordered. Karnataka Police is in touch with neighboring Kerala Police. I’ve received complete information from our DG regarding the murder. Accused will be arrested soon and severely punished: Karnataka CM Basavaraj Bommai on BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru’s murder pic.twitter.com/kRuLk39JoV

— ANI (@ANI) July 27, 2022

#WATCH | Protestors express their anger over the murder of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru in Bellare, Dakshina Kannada.

The car being jolted by protesters reportedly belongs to Dakshina Kannada MP Nalinkumar Kateel#Karnataka pic.twitter.com/J4HyBZr0br

— ANI (@ANI) July 27, 2022

 

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

प्रदर्शनकारियों की ओर से कुछ जगह पर सरकारी बसों पर पत्थरबाजी भी की गई। जिसके बाद पुलिस ने उत्पातियों पर लाठियां बरसाई।पुत्तूर से मेंगलुरु की ओर जा रही  बस पर बोलवार में पत्थर फेंकन का मामला सामने आया। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें तैयार की हैं। बता दें कि ये जिला केरल बॉर्डर पर है। ऐसे में वहां की पुलिस की सहयता भी ली जा रही है। कर्नाटक असेम्बली में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पुलिस से दोषियाें को बिना किसी पक्षपात के जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

#WATCH | Police lathi-charge those protesting against the murder of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettar in Bellare of Dakshin Kannada district#Karnataka pic.twitter.com/oun3ciZbVm

— ANI (@ANI) July 27, 2022

 

 

पोल्ट्री व्यवसायी प्रवीण (Praveen Nettaru) की  दुकान पर पर ही हत्या की गई (Who Is Praveen Nettaru)

पुलिस ने बताया कि साउथ कन्नड़ जिले के बेल्लारे क्षेत्र में प्रवीण की पोल्ट्री की शॉप है। जब प्रवीण मंगलवार को अपनी शॉप क्लोज कर लौट रहे थे‚ तभी बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने प्रवीण का रास्ता रोक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।  हमले प्रवीण गंभीर घायल हो गए। इसके बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने पुलिस को  सूचित किया।

Haribhau Kisanrao Bagde

 

 

पुलिस घटनास्थल से प्रवीण को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवीण की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव नेतरू लाया गया तो वहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों ने जमकर विरोध जताया।

#WATCH Body of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru being taken for last rites in Bellare, Dakshin Kannada district in the presence of a large crowd

He was hacked to death by unidentified people yesterday.#Karnataka pic.twitter.com/aH7amFNuB2

— ANI (@ANI) July 27, 2022

 

जून में बीजेपी नेता की भी हुई थी हत्या

कर्नाटक के शिवमोग्गा में 23 जून को बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर की भी बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मोहम्मद अनवर भाजपा के महासचिव थे। बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे उनकी हत्या के पीछे कट्टरपंथियों की साजिश बताई थी।

 

प्रवीण ने कन्हैया की हत्या पर ये किया था पोस्ट

भाजपा नेता प्रवीण नेट्टार ने 29 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का विरोध करते हुए एक फेसबुक पोस्ट डाली थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन करने के लिए एक टेलर की गला रेत कर हत्या कर दी गई और उसका वीडियो भी बनाया गया।

pareevn_nettar_bjp_leader_karnataka

इसके बाद पीएम मोदी पर भी निशाना साधा गया है। यह घटना उस राज्य में हुई है जहां कांग्रेस की सरकार है। प्रवीण ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अब इस मामले में क्या कोई कुछ कहेगा?

 

Karnataka BJP Leader Murder Case | Who Is Praveen Nettaru

 

ये भी पढ़ें –

Teacher Recruitment Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर फिर रेड में मिला 20 करोड़ कैश और 3 किलो सोना-बंगाल के मंत्री संग रिलेशनशिप में थीॽ ब्लैक ने डायरी खोले राज़

President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *