REET आंदोलनकारियों को पायलट का सपोर्ट: सचिन ने मुख्यमंत्री गहलोत को चिट्ठी लिख पदों की संख्या 31 से बढ़ाकर 50 हजार करने की पैरवी की Read it later

REET आंदोलनकारियों को पायलट का सपोर्ट

शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे आंदोलनकारी उम्मीदवारों का पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने खुलकर समर्थन किया है। सचिन पायलट ने उम्मीदवारों की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पायलट ने गहलोत को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि आरईआईटी-2021 में 31 हजार की जगह 50 हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए।

पायलट ने लिखा है कि आरईईटी के जरिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है, मूल परीक्षा 31 हजार शिक्षकों की थी। प्रतियोगियों की मांग 31 हजार की जगह 50 हजार बेरोजगार शिक्षकों को नियुक्ति देने की है। इस मांग को लेकर वे लंबे समय से जयपुर में आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की जरूरत है। 

सचिन पायलट पहले ही मुख्यमंत्री को बेरोजगारों के समर्थन में पत्र लिख चुके हैं। पायलट समर्थक विधायक भी बेरोजगारों के समर्थन में हैं। प्रो-पायलट मंत्री हेमाराम चौधरी भी कई बार संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग का समर्थन कर चुके हैं। 

कई विधायक पहले भी रीट के प्रत्याशियों के समर्थन में लिख चुके हैं, लेकिन सचिन पायलट के समर्थन से राजनीतिक चर्चा जरूर तेज हो गई है। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों के समर्थन में कई घोषणाएं की गईं, सचिन पायलट अब उन घोषणाओं को पूरा करने की पैरवी कर रहे हैं।

Sachin Pilot Wrote A Letter To CM Gehlot Advocating To Increase The Number Of Posts In REET 2021 | REET 2021 | CM Gehlot Advocating To Increase The Number Of Posts | Sachin Pilot  | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *