Ather 450S: बेंगलुरु की ईवी स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी 3 अगस्त को नया अपना नया Ather 450s electric scooter लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर इसकी प्री-बुकिंग को भी ऑन कर दिया है। खास बात ये है कि लोग इलेक्ट्रिक स्कूट के चाहने वाले इसे मात्र 2500 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।
एथर ने हाल ही में E-Scooter का टीजर जारी किया था। इसमें स्कूटर की मॉडल रनिंग रेंज, टॉप स्पीड और शुरुआती कीमत के बारे में बताया गया था। कंपनी ने इसकी इनिशियल प्राइस 1,29,999 रुपये रखी है। टीजर में स्कूटर का डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नजर दिखाया गया है।
सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर दौड़ेगा
टीजर के मुताबिक, एथर कंपनी (Ather Energy Pvt. Ltd) का दावा है कि 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। स्कूटर महज 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा तक होगी।
450S में टचस्क्रीन ऑप्शन नहीं मिलेगा
ऑटो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X मॉडल पर आधारित है, लेकिन इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन की जगह कलर एलसीडी डिस्प्ले ही दिया गया है। ऐसा न करना इस स्कूटर की प्राइस को बजट में रखना माना जा रहा है।
एथर एनर्जी 450S की Ola S1 से होगी टक्कर
ऑटो मार्केट में Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola Scooter S1 से होगा। बता दें कि एथर एनर्जी अपने इस नए ई-स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 115 किलोमीटर की रेंज का दावा कर रही है। तो वहीं Ola S1 में कंपनी दावा है कि उनका ई-स्कूटर 101 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। दोनों ई-स्कूटरों की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा होने का दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि अब तक कंपनी केवल दो मॉडल एथर 450X और एथर 450X प्रो पैक मार्केट में मौजूद हैंं। इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 1.45 लाख और 1.65 लाख के आस-पास है,
हालांकि फेम 2 पर सब्सिडी के बाद बेस वेरिएंट ड्यू हो गया है। मूल्य प्रोत्साहन और राज्य सब्सिडी के आवेदन से दोनों की कीमतों में कमी आई। हालांकि Fame-II के बाद इंट्रोड्यूसिंग बेस वेरिएंट की प्राइस incentive और राज्य सब्सिडी अप्लाई करने से दोनों की कीमतों में कमी आई है।
Upcoming Ather 450S: डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन
नई 450S को एक कॉम्पैक्ट और यूथ ओरिएंटेड डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है। यह एक सिस्टमेटिक बॉडी और स्लीक लाइन लिए होंगी, जो इसे फ्यूचरिस्टिक अपील देंगी। इसके अलावा, इसकी राइडिंग एर्गोनॉमिक्स को बेहतर तरीके से तैयार किए जाने की संभावना जताई जा रही है ताकि राइडर को लंबी यात्रा के दौरान आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान किया जा सके।
फीचर के की बात करें तो Ather 450S के हाई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है जो राइडर्स को अपने स्मार्टफोन कनेक्ट करने और व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, नेविगेशन आदि के लिए विभिन्न एप्लिकेशन तक पहुंचनाा आसान बनाएगा । अन्य फीचर में बिट्स में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप और रोजमर्रा के लिए अतिरिक्त जरूरी स्टोरेज स्पेस शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें –
KTM 490 Duke भारत में क्यों इस बाइक के लिए यंगस्टर्स हो रहे क्रेजी
Keeway SR125: कीवे ने भारत में लॉन्च की सस्ती बाइक‚ यामाहा RX100 की यादें हुई ताजा, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की A to Z डिटेल्स
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin