फोटोः Getty Images |
इन दिनों उमस भरी गर्मी में कूलर पंखे तक धराशायी हो चुके हैं। (how to reduce electricity bill) सिर्फ एक एसी ही जिससे राहत मिल सकती है। लेकिन एसी (AC) का इस्तेमाल भी बिजली मीटर इतना खींचता है कि आपकी जेब उसका खर्चा वहन नहीं कर सकती। ऐसे में ये बिजली का बिल आपके बजट पर गहरा आर्थिक संकट डला देता है। ऐसे में आज हम आपके ऐसी योजना के बार में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपने बिजली के बिल को शून्य करने के साथ बेखौफ घर या कार्यालय में जब चाहे ऐसी चला पाएंगे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार लगातार ट्रेडिशनल एनर्जी के सॉर्स को घटाने के साथ रिन्यूएबल एनर्जी को वैकल्पिक साधन के तौर पर चयन करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में पेट्रोल डीजल के कंजंप्शन को घटाने पर भी सरकार कोशिश कर रही है। ऐसा इसलिए कि भारत आने वाले समय में विदेश से आयात किए जाने वाले कच्चे तेल पर निर्भर न रहे।
इसी तरह सरकार की ओर से सोलर और विंड एनर्जी को बेहतर विकल्प के तौर पर चयन करने पर भी फोकस किया जा रहा है। (solar rooftop yojana) इसे लेकर सरकार की ओर से सब्सिडी देने का भी प्रावधान है।
यदि आप भी अपने घर की टैरिस यानी छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 30 फ़ीसदी की सब्सिडी मिल जाएगी‚ इसके साथ आप इसका यूज घर में खर्च होने वाली बिजली के विकल्प के रूप में आप कर सकते हैं।
फोटोः Getty Images |
सरकार ऐसे देगी सब्सिडी की राहत
बता दें कि (renewable energy in india) यदि आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल कराते हैं तो आपकी बिजली के बिल की टेंशन तो अपने आप खत्म हो जाएगी। वजह ये कि आम घरों में यूज होने वाली बिजली खपत के लिए सोलर पैनल अच्छी खासी एनर्जी हासिल की जा सकती है।
वहीं सोलर पैनल लगावाने वाले लोगों को केंद्र सरकार की ओर से रूफटॉप सोलर प्लांट पर 30 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलती है। (solar rooftop calculator) इसमें सोलर प्लांट लगवाने वाले को ये फायदा होगा कि यदि आपका यदि प्लांट में खर्चा एक लाख रुपए के आसपास आता है तो आपका ये खर्च 70 हजार ही आपको पड़ेगा।
घर की छत पर एक सोलर पैनल इंस्टॉल कराने का खर्चा (solar panel price) एक लाख रुपए आता है लेकिन सब्सिडी के बाद 1 किलो वाट का सोलर प्लांट सिर्फ आपको 70 हजार रुपए ही देने होंगे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की सब्सिडी के साथ कुछ राज्य भी हैं जो इसके लिए अलग से राज्य के लोगों को सब्सिडी भी देते हैं। (solar rooftop system price) ऐसे में ये 70 हजार का खर्च प्लांट लगवाने वाले को और भी कम कीमत में पड़ जाएगा।
फोटो: सोशल मीडिया। |
25 साल तक फ्री में इस्तेमाल करें बिजली
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी अथॉरिटी से संपर्क करना होगा। (solar rooftop online application) जोकि प्लांट लगाने के लिए सोलर पैनल जारी करते हैं। बता दें कि देश के विभिन्न राज्याें के प्रमुख शहरों में इनके ऑफिस हैं। वहीं आपको प्राइवेट डीलर्स के माध्यम से भी सोलर पैनल उपलब्ध कराया जाता है।
यदि आप रूफटॉप सोलर प्लांट पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो इसका फॉर्म भी आपको इन प्रमुख शहरों के दफ्तरों से आसानी से मिल जाएगा। एक बार यदि एक बार आपने ये सोलर पैनल अपने घर पर लगवा लिया तो अगले 25 सालों तक के लिए फ्री बिजली आपको मिलेगी मतलब कि आप 25 साल तक बिल्कुल मुफ्त में बिजली का दोहन अपने घर में कर पाएंगे।
प्रदूषण कम करने मे भी आप देंगे योगदान
ऐसा इसलिए क्योंकि एक सोलर पैनल की उम्र 25 साल के करीब बताई जाती है। लेकिन 25 सालों तक इनमें खराबी आने या फिर अन्य फॉल्ट होने की संभावना शून्य के बराबर होती है, पैनल लगवाने के बाद आपको सोलर की एनर्जी बिजली मिलती रहेगी।
ये पैनल आपकी छत पर 25 साल के लिए इनस्टॉल होगा तो ऐसे में उसकस मेंटनेंस भी आसानी से हो जाएगा। ये पैनल 1 किलो वाट से 5 किलो वाट तक की क्षमता के होते हैं। इसे लगवाने के बाद आपके घर का बिजली का बिल शून्य ताे होगा ही साथ ही आप ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल से प्रदूषण को कम करने में भी भागीदार बनेंगे। (advantages of renewable energy) बता दें कि सोलर पैनल में आप कूलर एसी जैसी सभी चीजें आराम से चला सकते हैं।
solar rooftop calculator | solar rooftop online application | solar rooftop yojana Gujarat | solar rooftop system pdf | solar rooftop yojana | solar rooftop system price | solar panel price | how to reduce electricity bill | renewable energy in india |