UPI New Guidelines: यूपीआई में ये होने जा रहा बड़ा बदलाव Read it later

UPI New Guidelines: जिस तरह से लोगों का रुझान डिजिटल ट्रांजैक्शन की ओर बढ़ता जा रहा है, उसी तेजी से ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। एक्‍स्‍पर्टस भी मानते हैं कि बीते कुछ सालों में साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सरकार और आरबीआई इस तरह के क्राइम पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी प्रयास के पहले स्‍तर में सरकार ने ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी को रोकने के लिए दो लोगों के बीच के पहले ट्रांजेक्‍शन के लिए कुछ नियम तय करने का निर्णय लिया है।

दरअसल फ्रॉड मामलों को रोकने के लिए सरकार ऑन लाइन पेमेंट ऑप्‍शन का लोगों के ल‍िए ज्‍यादा सुर‍क्ष‍ित बनाना चाहती है। इसी कड़ी में यदि दो लोगों के बीच पहली बार ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन (यूपीआई पेमेंट) होता है तो इस मनी ट्रांजेक्‍शन में 4 घंटे का समय लगेगा। वहीं पहले ट्रांजेक्‍शन में न्यूनतम समय सीमा लगाने की भी योजना आरबाई बना रहा है। इस पूरे मामले को ऐसे समझें।

फर्स्‍ट टाइम ट्रांजेक्‍शन में 4 घंटें का समय (UPI New Guidelines)

इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार दो पर्सन्‍स के बीच पहली बार के लेनदेन में बदलाव करने जा रही है। इसके तहत एक तय लिमिट से ज्‍यादा के ट्रांजेक्‍शन में मिनिमम टाइम लिमिट जोड़ा जाएगा। उदाहरण के तौर पर 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन में दो यूपीआई यूजर्स के बीच पहले लेनदेन के लिए संभावित 4 घंटे की विंडो तय की जा सकती है। इससे होगा यह कि यदि कोई ट्रांजेक्‍शन किसी फ्रॉड के जरिए होगा तो पीड़‍ित व्‍यक्‍त‍ि को अपना ट्रांजेक्‍शन रुकवाने का समय मिल सकेगा।

साइबर सुरक्षा के लिए यह नियम जरूरी

आरबीआई 4 घंटे के प्राॅसेस में डिजिटल पेमेंट में शुरुआत में दिक्‍कत आ सकती है, लेकिन इससे साइबर सिक्‍योरिटी के मामले में बड़ी सुरक्षा मिलेगी। वहीं पेमेंट करने वालों की चिंता भी कम हो होगी। इमिजेट पेमेंट सर्विस (IMPS), यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के जरिए भुगतान करने के लिए यह समय सीमा का तरीका लागू किया जा सकता है।

24 घंटे में अधिकतम राशि 5 हजार रुपये है

वर्तमान नियम की बात करे तो यदि कोई यूजर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए न्‍यू यूपीआई अकाउंट जेनरेट करता है तो वह 24 घंटे में अधिकतम 5,000 रुपये तक का ही पहला ट्रांजैक्शन कर सकता है। यही नियम ह नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के लिए भी है, यदि आप एनईएफटी के लिए पहली बार अकाउंट बनाते हैं तो 24 घंटे में 50 हजार रुपये तक का ही लेनदेन कर सकते हैं।

आज हो सकता है बड़ा फैसला

आज मंगलवार 28 नवंबर को केंद्रीय वित्त मंत्रालय की बैठक होने वाली है। इस दौरान, केंद्रीय वित्त मंत्रालय से फर्स्‍ट टाइम यूपीआई ट्रांजेक्‍शन प्रॉसेस में 4 घंटे के समय के साथ न्‍यूनतम 2000 रुपये की राशि तय की जा सकती है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी और वित्तीय अपराधों और साइबर सुरक्षा से निपटने के लिए आज बैठक करेगा। इसमें साइबर सिक्‍योरिटी पर चर्चा करने के लिए सरकारी और प्राइवेट स्‍टेकहोल्‍डर्स के साथ बैठक करेगा।

 

ये भी पढ़ें –

Shaadi Season Trade:इन सवों में होंगी 35 लाख शादियां, 4.25 लाख करोड़ होगा व्‍यापार 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *