Lpg Cylinder Lower Price: 637 रुपए में यहां मिल रहा घरेलू गैस सिलेंडर ! Read it later

Lpg Cylinder Lower Price

 

Lpg Cylinder Lower Price: महंगाई डायन आज आम आदमी का गला घाेंठ रही है। वेतनभोगियो के घर का बजट बिगड़ता जा रहा है। महंगाई सिर्फ पेट्रोल, डीजल तक ही सीमित नहीं है, खाने-पीने की चीजों और रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी आम नागरिकों का दम घोंट रहे हैं। फिर भी यदि आप एलपीजी सिलेंडर खरीदना चाहते हैं तो अब कतई देर न करें।

आप बहुत सस्ते में एलपीजी सिलेंडर खरीद कर पैसे बचा सकते हैं। अब सिलेंडर खरीदने के लिए बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। आप जयपुर से 637 रुपये में गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। वैसे इस सिलेंडर की डिलीवरी कई शहरों में शुरू हो चुकी है, जिसे आप खरीद सकते हैं और मौके का फायदा उठा सकते हैं।

Table of Contents

सिलिंडर में इतनी गैस आती है

सरकार ने कुछ दिन पहले ही कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया है। इसका वजन आम सिलेंडर से काफी कम है जिसे आप 637 रुपये में खरीद कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं। इस सिलेंडर को एक अकेला व्यक्ति आराम से ले जा सकता है। तो आप इसे आराम से खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 10 किलो एलपीजी गैस वाला एक कंपाउंड गैस सिलेंडर 634 रुपये में आराम से खरीदा जा सकता है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इसकी कीमत 652 रुपये और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 645 रुपये है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में इस एलपीजी उपभोक्ता के लिए आपको 660 रुपये खर्च करने होंगे। बिहार की राजधानी पटना में इसकी कीमत करीब 697 रुपये है. इंदौर में इसे 653 रुपये में खरीदा जा सकता है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 638 रुपये में कंपोजिट गैस सिलेंडर मिलेगा। गोरखपुर में इसकी कीमत 677 रुपये रखी गई है।

Lpg Cylinder Lower Price | Domestic Cylinder price | petroleum Gas | Fuel price

 ये भी पढ़ें

 LPG Cylinder Price Today: देशभर में गैस सिलेंडर की नई दरें जारी, यहां देखें नई रेट्स

पर्सनल लोन देने वाली 2000 Apps का सफाया: Google Play Store पॉलिसी के खिलाफ काम कर रहीं थी एप्स

Dominos के इंटरव्यू में महिला की उम्र पूछना पड़ा भारी‚ देना पड़ा 3.7 लाख रुपए का हर्जाना‚ जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का आरोप 

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala : किस के हाथों में हाेगी झुनझुनवाला की 46 हजार करोड़ की सल्तनत‚ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में थे शुमार‚ जानिए सबकुछ

RBI Monetary Policy: ब्याज दरें 0.50% बढ़ीं‚ आसान भाषा में जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

कोरोनाकाल में लोन किश्त नहीं दे पाए‚ हालात सुधरे तो ब्याज सहित चुकाया‚ लेकिन CIBIL SCORE अभी भी खराब है‚ जानिए कैसे सुधारें

 यदि भारत में हर एक माह में स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न बन रही तो नौकरियां क्यों जा रहीं?

 खूब चलाएं AC‚ बिजली का बिल आएगा शून्य‚ बस कर लें ये काम

 National Pension Scheme: पत्नी के नाम जल्द खुलवा लें बैंक एकाउंट, हो जाएंगे मालामाल, जानें किस तरह मिलेगा फायदा 

ये 5 रुपए का नोट है तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे?

आप सिंगल है फिर भी Term Insurance कराएं, जानिए क्यों है ये जरूरी

 अब डेबिट कार्ड ही नहीं CREDIT CARD भी UPI से होंगे लिंक‚ RBI ने कही ये बात

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *