Gas Cylinder Price:5 राज्यों में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने इस साल 1 अप्रैल से बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस मुहैया कराने की योजना लागू की। वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा की केंद्र सरकार की ओर से सिलेंडर पर अब 200 रुपए की रियायत देने को कांग्रेस के लुभावनी घोषणाओं पर काउंटर अटैक मना जा रहा है।
मार्च में बढ़ाए थे 50 रुपए
इसी साल मार्च 2023 में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपये हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को कीमतों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
जून 2020 से एलपीजी पर सब्सिडी है बंद
जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) पर सब्सिडी देना बंद कर दिया गया है। जून 2020 में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपये में मिलता था, यह अब 903 रुपये हो गया है। अब केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। ऐसे में उज्ज्वला के लाभार्थियों को अब करीब 700 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।
#WATCH | "PM Modi has decided Rs 200 reduction in the price of domestic LPG cylinders, for all users…this is a gift from PM Narendra Modi, to the women of the country, during the occasion of Raksha Bandhan", says Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/QTy6YB0x4u
— ANI (@ANI) August 29, 2023
ममता ने बोलीं- I.N.D.I.A गठबंधन के प्रभाव में रसोई गैस की कीमतें सरकार ने कम कीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीमत कम होने पर कहा कि पिछले दो महीनों में अब तक I.N.D.I.A गठबंधन ने केवल दो बैठकें ही की हैं और आज हम देख रहे हैं कि रसोई गैस की कीमतें 200 रुपये तक कम हो गई हैं। ये इंडिया गठबंधन का प्रभाव ही है जो सरकार को आमजन को रियायत देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उज्ज्वला योजना में आवेदन करने की योग्यता
आवेदक महिला ही हो
महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी जरूरी।
महिला बीपीएल परिवार से हो।
महिला के पास बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य।
एलपीजी कनेक्शन आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर नहीं हो।
देश में अब तक 9.5 करोड़ से ज्यादा उज्जवला के तहत कनेक्शन
उज्ज्वला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए गए हैं। (Gas Cylinder Price) यह योजना 1 मई 2016 को यूपी के बलिया में शुरू हुई थी। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपये खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।
प्रमुख शहरों में घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत (Gas Cylinder Price in india)
शहर नए दाम (रुपए में) पुराने दाम (रुपए में)
दिल्ली 903.00 1103.00
मुंबई 902.50 1102.50
कोलकाता 929.00 1129.00
चेन्नई 918.50 1118.50
भोपाल 908.50 1108.50
जयपुर 906.50 1106.50
पटना 1001.00 1201.00
रायपुर 974.00 1174.00
ये भी पढ़ें –
Aadhar Card Update: बिना एड्रेसप्रूफ के आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करें
Lpg Cylinder Lower Price: 637 रुपए में यहां मिल रहा घरेलू गैस सिलेंडर !
ये 5 रुपए का नोट है तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे?
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin