Credit Card Limit: महंगाई के इस दौर में लोगों की बचत करने की क्षमता घट रही है और खर्च करने की आदत लगातार बढ़ रही है। अब लोग क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा का जमकर उपयोग कर रहे हैं। हालांकि इस सुविधा का कई वर्षों तक उपयोग करने के बावजूद भी कई मामलों में आपकी क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ती, जबकि इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसकी लिमिट में वृद्धि हो। दरअसल क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कई चीजें तय करती हैं। एक कार्ड से दूसरे कार्ड और यहां तक कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी यह अलग हो सकती है। आपकी पेमेंट करने की क्षमता के बारे में जो धारणा बनती है, बैंक उसी आधार पर लिमिट तय करता है।
बैंक से रिक्वेस्ट करें
अगर आप बैंक से रिक्वेस्ट करते हैं तो यह आपके मौजूदा कार्ड की क्रेडिट लिमिट (Credit Card Limit) को बढ़ा सकता है। अगर आपके पास एक से ज्यादा कार्ड हैं, तो उस कार्ड का चयन करना जरूरी है, जिसके लिए आप अपनी लिमिट बढ़ाना चाहते हैं।
जब आप अपनी क्रेडिट सीमा के करीब हों तो अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग बंद कर दें, क्योंकि यह आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकता है। इसके साथ ही सिबिल स्कोर पर नकारात्मक असर पड़ता है।
नए कार्ड के लिए करें आवेदन
ज्यादा क्रेडिट लिमिट के लिए नए कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए या तो आप नई कंपनी का चुनाव कर सकते हैं और आवेदन करते वक्त अपनी क्रेडिट लिमिट की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहा है तो नए कार्ड पर मनचाही लिमिट मिलने के चांस ज्यादा होते हैं।
बैंक खुद भी बढ़ा देते हैं सालाना लिमिट (Credit Card Limit)
आपके क्रेडिट कार्ड के पेमेंट हिस्ट्री और सही इस्तेमाल को देखते हुए कई बार बैंक अपनी तरफ से भी कुछ ऑफर और रिवॉर्ड के साथ आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देते हैं। इसके लिए आपको कोई कोशिश भी करने की जरूरत नहीं होती। इसे बैंक अपनी तरफ से देता है।
जहां तक बाजार में हिस्सेदारी का सवाल है, तो कार्डों की संख्या और व्यय दोनों के हिसाब से एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड शीर्ष पर है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक व्यय में एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 27.41 फीसदी और कार्डों की संख्या में 20.55 फीसदी तक की हिस्सेदारी है। इसके बाद क्रमश एसबीआइ, आइसीआइसीआइ बैंक, ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का स्थान आता है। अन्य बैंक के लिहाज से एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड आसानी और कम शर्तों पर मिल जाता है।
इनकम बढ़ते ही दें बैंक को जानकारी
कई बार बैंक को आपकी बदलती अच्छी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर आपकी इनकम बढ़ गई है तो आप बैंक को इसकी जानकारी दें। इस तरह की जानकारी के बाद बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने पर विचार कर सकता है। अगर आपके पास कई बैंक अकाउंट्स हैं जिनमें हर अकाउंट में छोटी रकम है, तो उन सभी को एक अकाउंट में रखना बेहतर है।
अपना क्रेडिट स्कोर मजबूत करें
आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर बिगड़ा हुआ है तो आप इसे सुधारने की कोशिश करें। इसे आप अनुशासन में रहकर समय पर भुगतान और पेमेंट कर सुधार सकते हैं। एक बार जब आपका क्रेडिट स्कोर बैंक के मानक के मुताबिक हो जाएगा तो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक अपने आप फिर बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़े –
LinkedIn List: TCS भारत में काम करने के लिए सबसे अच्छी, लिंक्डइन ने जारी की 25 बेहतरीन कंपनी की लिस्ट
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin