LinkedIn List: TCS भारत में काम करने के लिए सबसे अच्छी, लिंक्डइन ने जारी की 25 बेहतरीन कंपनी की‍ लिस्‍ट Read it later

LinkedIn List: प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने भारत में 25 बेहतरीन वर्कप्लेस वाली कंपनियों की लिस्ट जारी की है। (top company in LinkedIn’s 2023) इस लिस्ट में इस साल 2023 में भी Tata Consultancy Services (TCS) टॉप पोजिशन पर कायम है। बता दें कि बीते साल भी टीसीएस भारत में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में पहले पायदान पर ही थी।

वहीं, पहली दफा स्पोर्ट्स और गेमिंग कंपनियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। इसमें ड्रीम11 और गेम्स24×7 जैसी कंपनियां शामिल हैं। लिंक्डइन के अनुसार कंपनियों की रैंकिंग के करने लिए 7 पैरामीटर्स को फॉलो किया गया है। इसमें कंपनी का इंटीमेसी , स्किल ग्रोथ, जॉब स्‍टेबिलिटी, एक्‍सटर्नल अपॉर्च्यूनिटीज, जेंडर डायवर्सिटी , एजुकेशन क्‍वालिफ‍िकेशंस, कंपनी में कर्मचारियों की स्‍ट्रैंथ को शामिल किया गया है।

 

टॉप 4 में अमेजन, रिलायंस और मॉर्गन स्‍टेनली

टॉप चार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2022 में लिंक्डइन ने 15वें स्‍थान पर रखा था। वहीं, इस साल 2023 में इसे चौथा स्‍थान मिला है। वहीं अमेजन दूसरे व मॉर्गन स्‍टेनली तीसरे स्‍थान पर हैं।

25 में से 17 कंपनियां हैं नई

लिंक्डइन की इस लिस्ट में 25 में से 17 नई कंपनियोंं को शामिल किया गया हैं। वहीं 16वें नंबर पर मौजूद Zepto को इस साल शानदार स्‍टार्टअप के तौर पर जगह दी गई है।

 

25 कंपनियां इंजीनियरिंग, जॉब परामर्श में इन्‍वेंस्‍ट का कार्य करती हैं

ये 25 बेहतरीन कंपनियां मुख्य तौर पर इंजीनियरिंग, परामर्श, उत्पाद प्रबंधन, व्यवसाय विकास, बिक्री, ग्राहक सफलता, डिजाइन, वित्त और संचालन जैसे कार्यों में निवेश कर रही हैं।

 

उम्मीदवारों की तलाश कर रही कंपनियां

रिपोर्ट की मानें तो टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और कंप्यूटर सेफ्टी के लिए कैंडिडेट्स खोज रही हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि यदि आप उपरोक्‍त स्किल्‍स के एक्‍सपर्ट हैं तो आपके लिए जॉब की कोई कमी नहीं है। बस कंपनियों के जरूरी स्किल टेस्‍ट दीजिए और शामिल हो जाईए देश की बेहतरीन कंपनी में।

वहीं, वित्तीय क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए जॉब की बात करें तो कंपनियां कमर्शियल बैंकिंग, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और ग्रोथ स्ट्रैटेजी के लिए उम्मीदवारों की भी खोज रही हैं। इसके अलावा गेमिंग सेक्टर में रिक्रूटर्स डेवलपमेंट और इनसाइड सेल्स के लिए कैंडिडेट्स की तलाश की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें –

PWC Global Report 2023: गैर-जरूरी खर्च में कटौती कर रहे 63 फीसदी भारतीय

Skiing Industry: बढ़ते तापमान से बर्बाद हो रहा स्कीइंग उद्योग

Loan Refinance: लोन चुकाने में आ रही मुश्किल तो ऐसे दूर करें

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *