Aadhar Card Update: बिना एड्रेसप्रूफ के आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करें Read it later

Aadhar Card Update:आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देती है‚ ताकि यूजर को आधार अपडेट कराने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।  इन्हीं में से एक सुविधा है एड्रेस अपडेट करने की। यदि आपके पास सपोर्टेड डाक्यूमेंट्स न हो तब भी आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपने साथ अपने परिवार के लोगों का भी एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको परिवार के मुिखिया के आधार कार्ड (Aadhar Card Update) की जरूरत होगी। जिसमें पहले से ही एड्रेस अपडेट किया जा चुका हो। प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप- जिसमें हेड और आवेदक के बीच के रिलेशन को बताया गया हो।  उदाहरण के लिए माता, पिता, पत्नी, बेटा, बेटी इत्यादि।

इसके लिए परिवार के हेड का मौके पर होना जरूरी है‚ क्योंकि एड्रेस अपडेट करने के लिए उसके बायोमेट्रिक की जरूरत होगी। रिलेशनशिप को वैलिड करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जैसे- पासपोर्ट, पेंशन कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट आदि।

अगर इनमें से कोई डाक्यूमेंट्स आपके पास नहीं हैं तो आप विकल्प के रूप में परिवार के मुखिया से स्व घोषणा पत्र के प्रिंट आउट का उपयोग भी कर सकते हैं। इसमें आवेदक का घर के हेड के साथ रिश्ता प्रमाणित होता है। इसे आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ तीन माह तक ही वैलिड होता है। इसमें आप थोड़ा सा ही शुल्क का भुगतान करके अपॉइनमेंट बुक करवा सकते हैं और अपना एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं।

 

ये भी पढें –

BSNL 5G: अब BSNL की 2024 में 5G लॉन्च की तैयारी‚ जानिए इतनी देरी क्यों?

Billionaire Ambitions Report 2022: जानिए क्यों दुनियाभर के अरबपति भारत में निवेश करना चाहते हैं

New Year Money Saving: नए साल में करें होमलोन का प्री-पेमेंट‚ मुश्किल पर होगा स्मार्ट फैसला

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *