Google removes over 2,000 personal loan apps: जिस ऐप से आपने पर्सनल लोन लिया है या लेने का विचार बना रहे हैं शायद वो एप आपको प्ले स्टोर पर अब ढूंढने से भी न मिले। वजह ये कि Google ने भारत में अपने ऐप मार्केटप्लेस से करीब 2,000 पर्सनल लोन देने वाली ऐप्स (personal loan apps) को ब्लॉक कर दिया है। Google ने बताया है कि ये सभी एप्स गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहीं थी।
गूगल एशिया-पैसिफिक के ट्रस्ट एंड सेफ्टी के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख सैकत मित्रा (Senior Director and Head of Trust & Safety for Google Asia-Pacific Saikat Mitra) के अनुसार प्ले स्टोर से ऋण देने वाली ऐप्स को बड़े स्तर पर हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की आधे से ज्यादा ऐप अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। Google लंबे समय से इन पर नजर बनाए हुए था और इससे जुड़े दूसरे पक्षों के साथ इसे लेकर काम कर रहा था। इनमें गवर्नमेंट एजेंसियां, मीडिया और कुछ सलाहकार यूजर्स शामिल हैं।
उल्लंघन करने वालों पर लगाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैकेनिज्म
गूगल कंपनी ने प्ले स्टोर पर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैकेनिज्म को एक्टिव किया हुआ है। इनमें से जो नीति विरुद्ध बातें सामने आईं, उसके आधार पर इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया।
मित्रा के अनुसार इंडोनेशिया जैसे देशों में भारत के कंपेयर में गलत व्यावसायिक तरीके अपनाने वाली ऐप्स को ब्लॉक करना ज्यादा आसान है। वजह ये कि वहां पर केवल सरकार द्वारा स्वीकृत और अधिकृत ऐप ही लोन दे सकती है। मेरा मानना है कि भारत सरकार को भी इस तरह की योजना पर विचार करना चाहिए।
हाई इंटरेस्ट के साथ ज्यादा प्रोसेसिंग फीस के नाम पर यूजर्स को लूटा गया
Google ने साफ किया है कि Play Store पर ब्लॉक किए गए ऐप्स को कंपल्सरी तौर पर ज्यादा इंटरेस्ट और ज्यादा प्रोसेसिंग फीस के साथ बेहुदा या अपमानजनक तरह की शर्तों पर मनमानी करते हुए लोन ऑफर कर रहे थे। जबकि गूगल की पॉलिसीज के मुताबिक यूजर्स का इस तरह से फायदा कतई नहीं उठाया जा सकता। ऐसे में इस तरह की एप्स को हटाने कें कंपनी के अपने स्टैंडर्ड और क्राइटेरिया है।
ऑनलाइन क्रेडिट को लेकर कई शिकायतें मिल रहीं थी
ऑनलाइन लेंडिंग में कई ऐसे इश्यू सामने आए हैं, जिसके चलते गवर्नमेंट एजेंसियों और RBI को नियमों को सख्त करना पड़ा है। गूगल ने ये भी कहा है कि हमनें फिलहाल ये जांच नहीं कि है कि जो एप्स ब्लॉक की गई हैं उनका संबंध चीन से था या नहीं।
Google removes over 2,000 personal loan apps | personal loan apps | Reserve Bank of India | Saikat Mitra | Senior Director and Head of Trust & Safety for Google Asia-Pacific Saikat Mitra |