My Gas Cylinder Price: पीएम नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करने की घोषण कर दी है।इसके बाद अब दिल्ली में कीमत 903 रुपये से घटकर 803 रुपये, भोपाल में 808.50 रुपये, जयपुर में 806.50 रुपये और पटना में 901 रुपये हो गई है।
करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा (My Gas Cylinder Price)
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा, जिससे पूरे परिवार के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
इससे पहले रक्षाबंधन पर कम हुई थी कीमतें
इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। तब दिल्ली में कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये, भोपाल में 908 रुपये, जयपुर में 906 रुपये हो गई थी। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम मोदी ने ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर कीमतें कम करके बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इससे देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
पीएम उज्ज्वला योजना की सब्सिडी एक साल का इजाफा
केंद्र ने हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपये की सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है. यह फैसला 7 मार्च को कैबिनेट बैठक में लिया गया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि इस योजना से 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा. सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पहले 10 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती थी, अब इसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है।
प्रमुख शहरों में घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत
शहर—-नए दाम (रुपए में)—-पुराने दाम (रुपए में)
दिल्ली—-803.00———-903.00
मुंबई—–802.50———-902.50
कोलकाता–829.00——–929.00
चेन्नई——-818.50——–918.50
भोपाल—–808.50——–909.50
जयपुर—–806.50——-906.50
पटना——901.00——-1001.00
रायपुर—-874.00——-974.00
ये भी पढ़ें –
Cyber Insurance Kaise Karaye:जानिए क्यों जरूरी है साइबर इंश्योरेंस
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin