NEET Exam देने गई छात्राओं से ब्रा उतरवाई, महिला कर्मचारी बोली- भविष्य जरूरी है या इनरवियरॽ FIR दर्ज‚ जानें पूरा मामला Read it later

 

NEET 2022
Representative Image | Getty Images

NEET 2022: केरल के कोल्लम जिले के एक परीक्षा केंद्र में (NEET 2022 Aspirants Allegedly Asked to Remove Bras) मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के लिए उपस्थित होने वाली छात्राओं से जांच के नाम पर ब्रा उतरवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान हुक के संपर्क में आने से मेटल डिटेक्टर की बीप बजी थी। इसके बाद सभी छात्राओं से ब्रा उतारवाई गई।

Table of Contents

छात्रा के अनुसार महिला कर्मचारी ने कहा था भविष्य जरूरी है या इनरवियर?

घटना रविवार को मार्थोमा इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बताई जा रही है। लेकिन मामला तब उजागर हुआ जब एक छात्रा के पिता की ओर से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। छात्रा का कहना है कि उसने ब्रा उतारने से मना कर दिया था। इस पर जांच कर रही महिला कर्मचारी ने कहा था कि यदि ब्रा नहीं उतारी तो आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

महिला कर्मचारी ने कहा था कि तुम्हारे लिए अपना भविष्य ज्यादा जरूरी है या इनरवियर? इसे उतारें और हमारा समय टाइम वेस्ट न करें। दावा किया जा रहा है कि ऐसा कई छात्राओं के साथ ​हुआ। छात्रा ने बाद में अपनी मां को ब्रा खोलकर थमाई ताकि उसे परीक्षा में बैठने दिया जाए। इस दौरान उसने खुद ढकने के लिए चुन्नी भी मांगी। 

NEET 2022
Representative Image | Getty Images


90 फीसदी छात्राओं से इनरवियर उतरावाए गए, एक लड़की जींस तक उतारने से कहा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अन्य लड़की को जींस उतारने के लिए कहा गया क्योंकि उसमें धातु के बटन और जेब थे। छात्राओं के मुताबिक जब वे परीक्षा देकर बाहर आईं तो उन्होंने देखा कि उनके परीक्षा सेंटर मैनेजमेंट की ओर से अंडरगारमेंट्स को एक साथ डिब्बों में फेंका हुआ था। शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि लगभग 90% छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर अपने इनरवियर को हटाना पड़ा।

NEET 2022
Representative Image | Getty Images

संस्थान ने इनकार किया, पुलिस एफआईआर होने की बात कही

चादमंगलम के केंद्र, मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। वहीं, कोल्लम के पुलिस प्रमुख केबी रवि ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस को लिखे शिकायत पत्र में पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने इनरवियर से भरा एक कमरा देखा था। परीक्षा केंद्र पर कई छात्राएं संस्थान की इस हरकत से रो रही थीं। छात्राएं मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रही थीं।

NEET 2022
Representative Image | Getty Images

प्रोटोकॉल में धातु की वस्तु पहनने की इजाजत नहीं, लेकिन अंडरगारमेंट्स तक उतरवाने का जिक्र भी नहीं, ये पहली बार हुआ

दरअसल, परीक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार किसी भी छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र में धातु की वस्तु या सामान पहनने की परमिशन नहीं है। इसे परीक्षा में धोखाधड़ी से नकल रोकने  का उपाय बताया जा रहा है। एडवाइजरी में बेल्ट उतरवाने की बात तो है, लेकिन ब्रा जैसे अंडरगारमेंट्स उतरवाने की बात नहीं है।

ये भी पढ़ें – ऐसा रहा भूपिंदर सिंह का संगीत सफर

केरल की उच्च शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जताई

केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम National Testing Agency (NTA) से इस मामले की शिकायत करेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने सोमवार को कहा कि परीक्षा किसी सरकारी एजेंसी ने नहीं कराई है। जो घटना नहीं होनी चाहिए थी। ये गंभीर और अति संवेदनशील मामला है। 

इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हम परीक्षा केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से (NTA) से इसकी पुरजोर शिकायत करेंगे। बता दें कि NTA शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है।

 NEET | Neet Exam 2022 | Kerala News | neet exam paper | National Testing Agency | 

ये भी पढे़ं –

 मशहूर गायक भूपिन्दर सिंह का निधन: 10 दिन पहले अस्पताल में हुए थे भर्ती, कोरोना के बाद कार्डियक अरेस्ट हुआ

आज से और ज्यादा खाएगी महंगाई डायन:डेयरी उत्पाद और आटे पर सोमवार से 5% GST, होटल में ठहरना भी महंगा

डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी IvanaTrump की मौत:20 साल छोटे मॉडल से चौथी शादी की, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहीं

दिल्ली में पिता को ​पीटने वाले शख्स पर नाबालिग ने चलाई गोली, घटना CCTV में कैद 

Rajasthan Monsoon : गंगानगर में भारी बारिश का 44 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त, सेना ने मोर्चा संभाला 

पेंटर मजदूर को IT ने भेजा 66 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा माजरा

कोर्ट में रूबैया सईद की 33 साल बाद गवाही, कहा- यासीन मलिक ने किया था मुझे किडनैप 

युवती को बॉयफ्रेंड के सामने फार्ट रोकना पड़ा महंगा, जानिए क्यों होती हैं ये समस्या और क्या है सॉल्यूशन

ललित मोदी-सुष्मिता सेन की शादी: ट्वीट कर पूर्व मिस यूनिवर्स को बेटर हाफ बताया‚ फिर दी सफाई‚ ऐसा है Lalit Modi का निजी और IPL से जुड़ा जीवन

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *