हंसाते- हंसाते रुला गया गजोधर: कॉमेडियन Raju Srivastav का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में, जानिए क्यों उन्हें बचाया नहीं जा सका Read it later

Comedian Raju Srivastava Passed Away

Comedian Raju Srivastava Passed Away: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल 22 सितंबर गुरुवार  को नई दिल्ली में ही किया जाना तय किया गया है।  खबरों के अनुसार राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा श्रीवास्तव और बेटा आयुष्मान दिल्ली एम्स में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कॉमेडी के सरताज माने जाने वाले राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह अचानक निधन हो गया। वे बीते 43 दिनों से मौत से लड़ रहे थे‚ लेकिन आज सुबह ये दुखद खबर आई। उनके परिवार ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

सीपीआर देने के बाद रिकवरी नहीं हो पाई

रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार सवेरे 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का ब्लड प्रेशर लो होता जा रहा था और उनके हार्ट ने रिस्पाॅन्ड करना बंद कर दिया था।  उन्हें इस दौरान सीपीआर भी दिया गया‚ लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।  उनकी धड़कने थमती चली गई। खबर है कि राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार को देखते हुए डॉक्टर अगले दो दिन में उनका वेंटिलेटर हटाने की की सोच रहे थे। इस दौरान उनकी दवाओं की खुराक भी कम कर दी गई थी‚ लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था।

10 अगस्त से दिल्ली एम्स में एडमिट थे

जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को एक जिम ट्रेनर की ओर से उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया, जहां उन्हें सीपीआर दिया गया और एंजियोग्राफी के बाद पता चला कि उनके दिल के बड़े हिस्से में 100% ब्लॉकेज है। उसी दिन राजू की एंजियोप्लास्टी भी की गई‚ लेकिन उसके बाद से वे 43 दिन तक वेंटिलेटर पर ही थे। बीच में उनका वेंटिलेटर हटाया भी गया‚ लेकिन रिकवर न होने के बाद दुबारा उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया।

राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव बोले थे- राजू (Raju Srivastava) जल्द घर जाएंगे

हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें भी आईं कि राजू का परिवार उनकी तबितयत को लेकर परेशान है और उन्हे एम्स दिल्ली से मुंबई के एक बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने का मन बना रहा है। हालांकि, राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा था कि कॉमेडियन का इलाज दिल्ली एम्स में ही चलेगा और वे पूरी तरह से ठीक होने के बाद सीधे घर ही जाएंगे।

दीपू ने ये भी कहा था कि राजू भले ही रिकवर धीमें कर रहे हैं‚ लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि डॉक्टर उन्हें ठीक कर देंगे।  उन्होंने राजू के प्रशंसकों से भी प्रार्थना करते रहने की अपील की थी।

Zee News से बोले कवि कुमार विश्वास- राजू परिहास और उपहास के बीच फर्क जानते थे इसलिए उनकी कॉमेडी में हमेशा संवेदनशीलता थी @DrKumarVishwas #rajusrivastava #राजूश्रीवास्तव #Gajodhar pic.twitter.com/fEGODT1p6K

— Zee News (@ZeeNews) September 21, 2022

कॉमेडी रियलिटी शो से पाया था मुकाम

राजू श्रीवास्तव को पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में हिस्सा लेने के बाद मिली। ये कॉमेडी रियलिटी शो  2005 में स्टार प्लस और स्टार वन पर आया करता था। राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘आमदानी अठन्नी खरचा रुपैया’ और ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम किया। राजू भाजपा नेता भी थे और वे यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे।

राजू श्रीवास्तव पीछे छोड़ गए भरा परिवार

राजू श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी शिखा श्रीवास्तव, 28 वर्षीय बेटी अंतरा श्रीवास्तव और पुत्र आयुष्मान हैं। कुछ दिन पहले राजू के दोस्त अहसान कुरैशी ने उनके शीघ्र ही ठीक होने के लिए प्रार्थना की थी और कहा था कि उनकी बेटी अब शादी के योग्य है और उनका बेटा भी फिलहाल छोटा है।

 

पहला मौका तेजाब में मिला

राजू शुरुआती दिनों में अमिताभ की मिमिक्री किया करते और उन्हीं की तरह दिखने का प्रयास भी करते थे।  यहीं से उनकी पहचान बनती चली गई। फिर फिल्म में मौका मिला और 1988 में आकर तेजाब में जॉनी लीवर के पंटर का रोल उन्हें मिला। फिल्म में हीरो अनिल कपूर थे। जॉनी लीवर के साथ राजू को भी नोटिस किया गया। इसके बाद उनका रोल सनी देओल की  फिल्म बि ब्रदर में भी जबरदस्त नजर आया।

 

बाल काटने वाले के नाम गजोधर ने राजू को कॉमेडी का सरताज बनाया‚ लालू की मिमिक्री से भी खूब मिली तारीफें

जो राजू श्रीवास्तव से भलीभांती परिचित हैं उनके चेहरे पर राजू का नाम सुनते हंसी छा जाती है। दिमाग में गजोधर भईया, संकठा, बैजनाथ और पुत्तन जैसे नाम कौंधने लगते हैं। राजू ने अपने काॅमेडी किस्सों में इन नामों को इतना इस्तेमाल किया कि अब ये नाम ही अब कॉमेडी में पेटेंट हुए से लगते हैं।  गजोधर नाम तो इना छाया कि राजू श्रीवास्तव का नाम ही गजोधर पड़ गया।

यहां हम राजू श्रीवास्तव के इन 5 चर्चित कॉमेडी डायलॉग के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्होंने उन्हें कॉमेडी का सरताज बना दिया। वहीं राजूका उपनाम गजोधर भईया कैसे पड़ा उसकी कहानी भी बड़ी रोचक है।  

सीने पर गिटार बनवाए थे गजोधर भइया

दरअसल उन्नाव के बीघापुर गांव में राजू श्रीवास्तव के मामा रहते है। राजू के अनुसार बचपन में जब वे मामा के घर जाया करते थे उस समय गांव में बाल काटने के लिए एक गजोधर नाम के नाई आया करते थे।

 

Raju Srivastav

वे हमेशा सभी से हंसी मजाकर किय करते थे। राजू के अनुसार गजोधर ने अपने सीने पर गिटार का टैटू बनवा रखा था। राजू ने ही एक बार जिक्र किया था कि गजोधर कहा करते थे कि जब खुजली करता हूं तब ये गिटार बजने लगता है। राजू ने बताया कि वे इतने मजाकिया थे कि उनका नाम मेरी जुबान पर चढ़ गया।

विभिन्न नामी हस्तियां दे रही श्रद्धांजलि

राजपाल यादव ने ट्वीट किया इस नुकसान को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आप हम सबको बहुत जल्दी छोड़ गए। आप बहुत याद आएंगे मेरे भाई। मुझे आपकी खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा।

I have no words to describe this loss. You have left us all too soon. You will be missed my brother. I just can’t believe this. 😔😔💔💔#RajuSrivastav #RIP pic.twitter.com/bf5m53nLPq

— Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial) September 21, 2022

कैलाश खेर बाले‚ देहावसान का समाचार हम सबके लिए अत्यन्त पीड़ादायक

कैलाश खेर बोले, हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाई राजू श्रीवास्तव जी के देहावसान का समाचार अत्यन्त पीड़ादायक। परेमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें॥ परिवार को सँभलने की शक्ति दें। अनन्त प्रार्थना॥ नमो शान्ति ॐ।

हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाई राजू श्रीवास्तव जी @iRajuSrivastava के देहावसान का समाचार अत्यन्त पीड़ादायक. परेमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें॥ परिवार को सँभलने की शक्ति दें. अनन्त प्रार्थना॥ नमो शान्ति ॐ pic.twitter.com/Y3ddlsLwDz

— Kailash Kher (@Kailashkher) September 21, 2022

राजू के निधन पर  शेखर सुमन ने कहा…

राजू के जाने से शेखर सुमन भी दुखी है। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं पिछले एक महीने से जो डर में जी रहा था वह आखिरकार हो गया। राजू श्रीवास्तव, हम सभी को छोड़ स्वर्ग में निवास के लिए चले गए। उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। भगवान उन्हें शांति दे।

Wat I was dreading for the past one month has happened.Raju Srivastava has left all of us for his heavenly abode.Devastated to hear the news.May God grant him eternal peace.#OmShanti

— Shekhar Suman (@shekharsuman7) September 21, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी और पॉजिटिविटी के साथ हमारे जीवन में उजाला किया। वे हम सबको जल्द छोड़कर चले गए‚ लेकिन वे अपने बेहतरीन आर्ट की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। शांति।

Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK

— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022

कुमार विश्ववास ने कहा- मुस्कुराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम

राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं।उदास लोगों को मुस्कुराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई।

राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया।उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं।उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई 😢🙏 https://t.co/mJVb36Fm4L

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 21, 2022

Comedian Raju Srivastava Passed Away | 

ये भी पढ़ें – 

Raju Srivastav Health Update : राजू के ब्रेन डेड की खबरों को मैनेजर ने नकारा, प्रार्थना का दौर जारी‚  पत्नी ने मीडिया में चल रही पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट की खबरों को किया खारिज

 Raju Srivastava On Ventilator: अभी राजू का ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा‚ हार्ट के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज था

 Vishal Bhardwaj Biography: कभी दिल्ली प्रगति मैदान के फूड फेस्टिवल्स में बजाते थे हारमोनियम‚ आज हैं बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्माता निर्देशक 

Boycott Laal Singh Chaddha: जानें आमिर की फिल्म का बॉयकॉट करने का श्रावण मास से कनेक्शन

Ram Setu Controversy: सुब्रमण्यम स्वामी का अक्षय कुमार पर राम सेतु की छवि बिगाड़ने का आरोप: क्या आप जानते हैं रामसेतु का रहस्यॽ

Crash Course Trailer Released: स्टूडेंट्स पर टॉप रैंक लाने का महाप्रेशर बताती है सीरीज

 शादी से पहले स्टार्स का Live In Relationship : आमिर-किरण से लेकर विराट-अनुष्का तक शादी से पहले लिव-इन में रहे, फिर एकसूत्र में बंधे 

Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ

Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह

Nivin Pauly: कौन हैं निविन पॉली जो, प्रभास,यश, रामचरण और जूनियर NTR के बाद साउथ इंडस्ट्री से निकल हिंदी बैल्ट में छा रहे

बॉलीवुड एक्ट्रेस Neetu Chandra को मिला था 25 लाख रुपए मासिक वेतन में सैलरीड वाइफ बनने का प्रस्ताव, अब आर्थिक तंगी से जूझ रहीं

Sushant Death Case: NCB की चार्जशीट में रिया, उनके भाई शोविक आरोपी‚ दोष साबित हुआ तो 10 साल तक की होगी सजा

RRR के सॉन्ग में गांधी-नेहरू को जगह न देने पर फिल्म लेखक और राजामौली के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों गाने में इनकी तस्वीरें नहीं जोड़ीं

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *