Amitabh Bachchan Biography:जब जंजीर की सफलता का जश्न मनाने के लिए अमिताभ बच्चन को माननी पड़ी पिता हरिवंश राय बच्चन की ये शर्त Read it later

बॉलीवुड एंग्री यंगमेन और स​दी के महायनायक (Amitabh Bachchan Biography) कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया की शादी के 48 बरस पूरे हो चुके हैं। जया और अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून 1973 को पारिजनों की मौजूदगी में हुई थी।

दोनों कलाकार शोले, सिलसिला, जंजीर और कभी खुशी कभी गम जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड में जहां कई सेलिब्रिटीज अपने ब्रेकअप के चलते लाइमलाइट में बने रहते हैं, वहीं  बिग बी और जया ने अपने अटूट रिश्ते के जरिए सिनेमा जगत में नजीर पेश की है।

आइए जानते हैं बिग बी और जया बच्चन की प्रेम कहानी के बारे में।

 

Table of Contents

अमिताभ-जया की पहली मुलाकात का राज (Amitabh-Jaya’s first meeting)

 
अमिताभ-जया की पहली मुलाकात का राज
फोटोः सेाशल मीडिया।

 

(Amitabh Bachchan Biography) उन दिनों जब जया बच्चन पुणे में पढ़ रही थीं और अमिताभ बच्चन अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ (1969) के लिए यहां आए हुए थे। जया बच्चन उन्हें जानती थीं।

जया बच्चन की महिला दोस्त अमिताभ को लम्बू-लम्बू कहकर चिढ़ा रहीं थी, लेकिन जया ने अमिताभ के व्यक्तित्व को गंभीरता से लिया। उस समय उनके मन में अमिताभ बच्चन की छवि हरिवंश राय बच्चन के संस्कारी और सरल पुत्र की थी।

 

 

ऐसे शुरू हुई थी अमिताभ और जया की लव स्टोरी (This is how the love story of Amitabh and Jaya started)

 
ऐसे शुरू हुई थी अमिताभ और जया की लव स्टोरी
फोटोः सेाशल मीडिया।

 

(Amitabh Bachchan Biography) ऋषिकेश मुखर्जी ने इससे पहले जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्म ‘गुड्डी’ के लिए कास्ट किया था। बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्म से अलग कर दिया गया।

फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इस घटना के बाद से जया के मन में अमिताभ के लिए एक तरह का प्यार या सहानुभूति आ गई थी।

 

जंजीर फिल्म की सफलता के बाद साथ जाना चाहते थे जया- अमिताभ (Jaya wanted to go together after the success of Zanjeer: Amitabh)

 
जंजीर फिल्म की सफलता के बाद साथ जाना चाहते थे जया- अमिताभ
फोटोः सेाशल मीडिया।

 

जया और अमिताभ को ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर मिलवाया था। 1973 में अमिताभ बच्चन और जया फिल्म ‘जंजीर’ में एक साथ नजर आए,

जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ने तय किया था कि अगर यह फिल्म सफल हुई तो इसे सेलिब्रेट करने लंदन जाएंगे। जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, तो बिग बी अनुमति के लिए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के पास पहुंचे।

दरअसल ये पूरा वाकया अमिताभ जया बच्चन ने अमीन सयानी के रेडियो शो में बतया था।

 

पिता हरिवंश राय ने अमिताभ बच्चन से कहा पहले शादी कर लो फिर साथ जाओ (Father Harivansh Rai told Amitabh Bachchan to get married first and then go together)

 
पिता ने रखी डाली थी शादी की शर्त
फोटोः सेाशल मीडिया।

 

(Amitabh Bachchan Biography) जब अमिताभ जया के साथ लंदन जाने के लिए अपने पिता की अनुमति के लिए पहुंचे तो उन्होंने साफ कहा कि अगर उन्हें जया के साथ छुट्टियां बितानी है तो उन्हें पहले जया से शादी करनी होगी

ऐसे में दोनों ही शादी के लिए राजी हो गए। 3 जून 1973 को अमिताभ और जया की शादी बेहद सादे तरीके से हुई थी। ​अब वे पिछले 48 सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं।

 

अमिताभ और जया की शादीशुदा जिंदगी एक नजीर (Amitabh and Jaya’s married life an example)

 
अमिताभ और जया की शादीशुदा जिंदगी एक नजीर
फोटोः सेाशल मीडिया।

 

(Amitabh Bachchan Biography) अमिताभ की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा भी है, जो हमेशा सुर्खियों में रहता है,  और वो है उनकी और रेखा की लव-स्टोरी। जया-बिग बी की शादीशुदा जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था

जब रेखा की वजह से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। बावजूद इसके दोनों ने मिलकर अपनी शादीशुदा जिंदगी को फिर से पटरी पर लाया और आज ये एक नजीर बनकर सबके सामने हैं।

 

Amitabh Bachchan के बारे में ये जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए (All you need to know about Amitabh Bachchan)

 
Amitabh Bachchan के बारे में ये जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए
फोटोः सेाशल मीडिया।

(Amitabh Bachchan Biography)

वास्तविक नाम – अमिताभ हरिवंश राय श्रीवास्तव

वर्तमान नाम – अमिताभ बच्चन (मिलेनियम हीरो)

उपनाम – बॉलीवुड के मुन्ना, बिग बी, एंग्री यंग मैन, एबी सीनियर, अमित, शहंशाह

जन्म (amitabh bachchan birthday) – 11 अक्टूबर 1942 इलाहाबाद (UP) India

पिता का नाम – हरिवंश राय बच्चन (प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार)

माता का नाम – तेजी बच्चन

लम्बाई (amitabh bachchan height) – 185 Cm 6’1 फीट (amitabh bachchan height in feet)

वजन लगभग – 80 KG

उम्र amitabh bachchan age – 78 वर्ष (2020)

सम्पति amitabh bachchan net worth – $400 मिलियन (लगभग)

रोचक तथ्य : जून 2000 में वे पहले ऐसे एशिया के व्‍यक्ति थे जिनकी लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में वैक्‍स की मूर्ति स्‍थापित गई थी।

 

घर (House) Amitabh Bachchan House :

 
घर (House) Amitabh Bachchan House :
फोटोः सेाशल मीडिया।

 

जलसा, बी / 2, कपोल हाउसिंग सोसाइटी, वीएल मेहता रोड, जुहू, मुंबई – 400094, महाराष्ट्र, India

पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 1969 – (amitabh bachchan first movie)

 

Amitabh Bachchan Family :

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Biography)

जया भादुरी बच्चन (पत्नी), भारतीय राजनीतिज्ञ (पूर्व भारतीय अभिनेत्री)

अभिषेक बच्चन (पुत्र)

Shweta Bachchan-Nanda (पुत्री)

ऐश्वया राय (पुत्रबधु)

Aaradhya Bachchan (पोती),

 

अमिताभ बच्चन की इंटरनेट प्रोफाइल : (social media profiles of amitabh bachchan)

Amitabh Bachchan Twitter Account

Amitabh Bachchan Blog

Amitabh Bachchan Instagram Profile

Amitabh Bachchan Facebook

 

अमिताभ बच्चन की हिट फ़िल्में : (Hit movies of Amitabh Bachchan in the film industry)

 
अमिताभ बच्चन की हिट फ़िल्में
फोटोः सेाशल मीडिया।

 

(Amitabh Bachchan Biography)

पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 1969)

आनंद (1970)

नमक हराम (1973)

जंजीर’ (1973)

शक्ति (1982)

दिवार (Deewar 1975)

शोले(Sholey 1975)

मोहब्बतें (Mohabbatein 2000)

बागब़ान (Baghban 2003)

भूतनाथ (Bhoothnath 2008)

पा (Paa 2009)

भूतनाथ रिटर्न (Bhoothnath Returns 2014)

पीकू (Piku 2015)

वजीर (Wazir 2016)

 

Big B को पुरस्कार और सम्मान : (List of awards received by Amitabh Bachchan)

 
Big B को पुरस्कार और सम्मान
फोटोः सेाशल मीडिया।

 

(Amitabh Bachchan Biography)

पदमश्री (2005)

पद्म भूषण (2015)

फिल्म फेयर पुरस्कार (1992,2005, 2006)

राष्ट्रीय पुरस्कार

दादा साहब फाल्के पुरस्कार (2019)

फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

Filmfare Critics Award for Best Actor

Zee Cine Award for Best Actor

IIFA Award for Best Actor

Filmfare Lifetime Achievement Award

ITA Award for Best Anchor

 

 अमिताभ बच्चन पर अभी तक ये किताबें लिखी जा चुकीं हैं (These books have been written on Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन पर अभी तक ये किताबें लिखी जा चुकीं हैं
फोटोः सेाशल मीडिया।

(Amitabh Bachchan Biography) अमिताभ बच्‍चन: द लिजेंड 1999 में, टू बी ऑर नॉट टू बी: अमिताभ बच्‍चन 2004 में, एबी: द लिजेंड (ए फोटोग्राफर्स ट्रिब्‍यूट) 2006 में, अमिताभ बच्‍चन: एक जीवित किंवदंती 2006 में, अमिताभ: द मेकिंग ऑफ ए सुपरस्‍टार 2006 में, लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड, बच्‍चन एंड मी 2007 में और बच्‍चनालिया 2009 में प्रकाशित हुई हैं।

 महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी अन्य नॉलेज (Other knowledge related to megastar Amitabh Bachchan)

  • अभिनय के साथ बच्चन ने प्लेबैंक सिंगर, फ़िल्म प्रोड्यूसर, TV Host और भारतीय संसद में एक निर्वाचित सदस्य भी रह चुके है।

 

  • बिग बी आज भी लोकप्रिय शो “कौन बनेगा करोड़पति” को होस्ट करते है और जल्द ये दुबारा इसे होस्ट करने वाले हैं। 

 

  • जब इनकी कंपनी एबीसीएल घाटे में गई तो इन्हें आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें मिली। 

 

  • कहा जाता है कि यश चोपड़ा से अमिताभ ने खुद काम मांगा था, तब यश चोपड़ा ने अमिताभ से कहा था कि मेरा बेटा एक फिल्म बना रहा है। इसके बाद अमिताभ को मोहब्बतें मिली। 

 

  • इसके बाद बिगबी को केबीसी शो मिला। बकौल  अमिताभ ने एक साक्षात्कार में कहा था कि जब उन पर कर्ज था तब उन्होंने संबंधित बैंक के लिए विज्ञापन किए और कर्ज उतारा।
 
  •  एक बात ये भी है कि  एक बार अमिताभ बच्चन ने अपने कर्ज के दौर को याद करते हुए एक साक्षात्कार में कहा था कि ‚ जब उन पर कर्ज था और उनके अधिकतर लग्जरी कारें बिक चुकी थीं तब वे अपने पड़ोसियों और जानकारों को अपने घर में कार खड़ी करने के लिए कहते थे। ऐसा इसलिए  कि बाहर 

 

  • अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया बच्चन से हुआ था।

 

  • बिग बी पोलियो उन्मूलन अभियान और तम्बाकू निषेध परियोजना में भी अपना सहयोग सरकार को देते रहे हैं और लोगों के बीच जागरूकता लाने का काम करते आ रहे हैं।

 

  •  बता दें कि महानायक को April 2005 में एचआईवी/एड्स और पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए यूनिसेफ की ओर से सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था।

 

  • अमिताभ की पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी।

 

  • कुली की शूटिंग के दौरान इन्हें गहरी चोट का सामना करना पड़ा। जिसकी पीड़ा इन्हें वर्तमान में भी रहती है।

 

  • आज भी भारत में इनसे बड़ा कलाकार कोई नहीं है, यह एक ऐसे हीरो है जिनको भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सराहा जाता है। इनके कार्यों की दुनियाभर में तारीफ की जाती है। 

 

 

जया बच्‍चन | अमिताभ बच्‍चन जया बच्‍चन की लव स्‍टोरी | अमिताभ बच्‍चन | Jaya Bachchan Amitabh Bachchan unseen Wedding photos | Amitabh Bachchan Jaya Bachchan wedding anniversary |  Amitabh Bachchan Jaya Bachchan |  amitabh bachchan jaya bachchan love story |  Amitabh Bachchan Anniversary |  amitabh bachchan news from bollywood | amitabh bachchan Biography | Amitabh Bachchan Biography in Hindi |

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस Neetu Chandra को मिला था 25 लाख रुपए मासिक वेतन में सैलरीड वाइफ बनने का प्रस्ताव, अब आर्थिक तंगी से जूझ रहीं

Sushant Death Case: NCB की चार्जशीट में रिया, उनके भाई शोविक आरोपी‚ दोष साबित हुआ तो 10 साल तक की होगी सजा

RRR के सॉन्ग में गांधी-नेहरू को जगह न देने पर फिल्म लेखक और राजामौली के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों गाने में इनकी तस्वीरें नहीं जोड़ीं

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *