Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर कि अपकमिंग (IPL 2022 Final Aamir Khan Laal Singh Chaddha Trailer Release) फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर आमिर खान ने आज (29 मई) IPL 2022 के फाइनल मैच के दौरान रिलीज किया। यह पहली बार है, जब किसी फिल्म के ट्रेलर को मेगा क्रिकेटिंग इवेंट के दौरान इंडियन टेलीविजन पर रिलीज किया गया।
मैच के सेकंड स्ट्रेटेजिक टाइम आउट में रिलीज किया गया ट्रेलर
फिल्म के इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट को आमिर खान शाम 6 बजे से होस्ट किया। लगभग रात 9 से 9:30 बजे के बीच मैच की फर्स्ट इनिंग के 2:30 मिनट के सेकंड स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान यानी तकरीबन 13 ओवर्स के बाद फिल्म Laal Singh Chaddha का ट्रेलर को रिलीज किया गया। फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
फिल्म मेकर्स ने भी ट्रेलर को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ” लाल सिंह चड्ढा, एक साधारण व्यक्ति, जिसकी असाधारण यात्रा आपको प्यार, गर्मजोशी, खुशी से भर देगी और आपको हंसाएगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आ गया है। 11 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा की खूबसूरत यात्रा देखें।”
मैच में हिंदी में कमेंट्री की
बता दें कि IPL 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच रात 8 बजे से शुरू हुआ था। मैच के दौरान आमिर हिंदी में कमेंट्री करते भी नजर आए।
आमिर ने होस्ट किया था स्पेशल इवेंट
ट्रेलर लॉन्च के एक दिन पहले शनिवार (28 मई) को आमिर ने मुंबई की मीडिया के लिए फिल्म के ट्रेलर के एक स्पेशल प्रीव्यू इवेंट को होस्ट किया था। जिसके कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वीडियो में आमिर को मीडियाकर्मियों और फैंस के साथ पानी-पुरी (गोल गप्पे) खाते भी देखा गया था।
‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर के स्पेशल प्रीव्यू के दौरान आमिर इवेंट वेन्यू के बाहर पैपराजी को पोज देते भी नजर आए। इस इवेंट में आमिर व्हाइट टी-शर्ट, पिंक शर्ट और हैरम पैंट्स पहने दिखाई दिए थे।
11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘Laal Singh Chaddha‘
अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म Laal Singh Chaddha में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। करीना फिल्म में आमिर की प्रेमिका के किरदार में दिखाई देंगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में आई अमेरिकी फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में नजर आए थे। जो कई अलग-अलग टाइम पीरियड को दर्शाएगी, इनमें कुछ राजनीतिक घटनाएं भी शामिल हैं।
Experience the extraordinary journey of #LaalSinghChaddha, a simple man whose heart is filled with love, hope and warmth.#LaalSinghChaddhaTrailer out now! Releasing in cinemas worldwide on 11th Aug.https://t.co/yahghWFhJA
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 29, 2022
ट्रेलर से पहले फिल्म के दो गाने ‘कहानी’ और ‘मैं की करां’ रिलीज किए जा चुके
Laal Singh Chaddha फिल्म को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है। ट्रेलर से पहले फिल्म के दो गाने ‘कहानी’ और ‘मैं की करां’ रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म को 11 अगस्त 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वायकॉम-18 स्टूडियोज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर कर आमिर खान की जमकर तारीफ की है। इस पोस्ट में अद्वैत चंदन ने आमिर खान को ‘महापुरुष’ भी बताया है।
सर आप पुरुष ही नहीं, महापुरुष हो: अद्वैत
अद्वैत चंदन ने ‘Laal Singh Chaddha‘ के सेट से आमिर के साथ की एक BTS फोटो शेयर कर लिखा, “एक आदमी आपको एक मछली देता है, जिसे आप पूरे दिन खाते हो, या फिर एक ही आदमी आपको मछली पकड़ना सिखाता है और तुम उसके जरिए जीवन भर खा सकते हो। आमिर सर ने मुझे मछली पकड़ना सिखाया और फिर उन्होंने मुझे मछली पकड़ने का जाल दिया और अब उन्होंने मुझे मछली पकड़ने की नाव दी है। समय-समय पर वह मुझे कुछ मुफ्त मछलियां भी देते थे।”
View this post on Instagram
अद्वैत ने आगे लिखा, “आज जब हमारा ट्रेलर लाइव होने वाला है, मैं आमिर के लिए कृतज्ञता से भर गया हूं। जिन्होंने मुझे मेरे सबसे कम दिनों में इतना प्रोत्साहित किया है। मेरी चिंताओं को शांत किया है। आप सबसे अच्छे हैं, सर … केटन के भगवान (Lord of Catan), ग्रैंड चेस मास्टर, रूबिक्स क्यूब मिस्टर, लाइफ गुरु, एक रियल डायरेक्टर, एक्टर, सर्वश्रेष्ठ सहायक निर्देशक, बेस्ट कंटिन्यूटी सुपरवाइजर… सबसे तेज एडीटर, सबसे उदार प्रोड्यूसर। सर, आप महान, महान हो, स्वामी हो, अंतर्यामी हो… बल्की मैं तो कहता हूं सर, के आप पुरुष ही नहीं… महापुरुष हो !!! महापुरुष।”
फिल्म को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है। ट्रेलर से पहले फिल्म के दो गाने ‘कहानी’ और ‘मैं की करां’ रिलीज किए जा चुके हैं। इस फिल्म को 11 अगस्त 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वायकॉम-18 स्टूडियोज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें :
91 की उम्र में आमिर की मां का डेब्यू, ‘सितारे जमीन पर’ के लिए आमिर ने चुना ये खास रोल
Like and follow us on :
Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin