अंतरंग तस्वीरों की मांग कर फिल्म डायरेक्टर बोला, संबंध बनाओगी तो मूवी में काम दिलाऊंगा Read it later

फिल्म डायरेक्टर बोला, संबंध बनाओगी तो मूवी काम दिलाऊंगा

बॉलीवुड सिटी मुंबई में कई ऐसे लड़के-लड़कियां हैं जो स्टार बनने का सपना लेकर इस मायानगरी का रुख करते हैं लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती। कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जब वे गलत लोगों का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड से कास्टिंग काउच ताजा मामला तब सामने आया है जब एक डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर ने फिल्मों में कास्ट किए जाने के बदले एक एक्ट्रेस से अस्मत मांग ली।

Maharashtra | An alleged casting couch director arrested from Titwala area for demanding sexual favours from an actress in return for a role in films. He also demanded intimate pictures & later threatened to viral them when she refused: Dhananjay Ligade, Inspector, Malad PS pic.twitter.com/dk87w0704R

— ANI (@ANI) January 11, 2022

डायरेक्टर को महाराष्ट्र के टिटवाला इलाके से गिरफ्तार

 न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने कास्टिंग काउच मामले में एक डायरेक्टर को महाराष्ट्र के टिटवाला इलाके से गिरफ्तार किया है। मलाड पीएस के इंस्पेक्टर धनंजय लिगाडे ने एक बयान में कहा कि निर्देशक ने अभिनेत्री से अंतरंग तस्वीरों की मांग की और उससे रिलेशन बनाने की मांग की। जब एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप से इनकार किया तो डायरेक्टर ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे डाली।

इसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत की और डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि एक्ट्रेस और डायरेक्टर दोनों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। रिपोर्ट में दोनों के नाम का जिक्र नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के मामले में गिरफ्तारी हुई है या ऐसा मामला सामने आया है। ऐसा कई बार हो चुका जब स्ट्रगल कर रही महिलाओं से​ फिल्म में रोल देने के बदले अस्मत मांगी गई। 

काम दिलाने के बहाने गलत तरीके से छुआ 

इससे पहले पिछले महीने ही एक एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस में शिकायत की थी कि एक प्रोड्यूसर के भाई ने काम दिलाने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ और सेक्स के बदले में रोल ऑफर किया। अभिनेत्री की शिकायत के बाद, आरे पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनसे उनके शरीर के अंगों के साइज को लेकर सवाल करते थे

कई इंटरव्यू में बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने कुछ दिनों पहले कास्टिंग काउच और बॉडी शेमिंग का सामना करने के बारे में बात की थी। उन्होंने अपने बयान में बताया कि जब वह फिल्मों में आने वाली थीं तो फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनसे उनके शरीर के अंगों के साइज को लेकर कैसे सवाल करते थे।

Casting Couch | Film Director |  Actress

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *