National Cinema Day 2022: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MIA) 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाएगा। इस इवेंट सेलिब्रेट करने के लिए एसोसिएशन भारत की जनता को सिर्फ 75 रुपए में फिल्मों के टिकिट्स ऑफर करेगा। यानी 23 सितंबर शुक्रवार को देशभर के करीब 4 हजार से ज्यादा थिएटर्स में सभी तरह की टिकिट्स आप महज 75 रुपये में ऑनलाइन बुक करा सकेंगे।
300 की टिकट के दाम महज 75 रुपए
बता दें कि पहले ये राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 16 सितंबर, 2022 को मनाया जाने वाला था। बताया जा रहा है कि तारीख आगे बढ़ाने की गुजारिश ब्रह्मास्त मूवी मेकर्स ने एसोसिएशन की थी। हालांकि, बाद में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया है। यानी अब फ्राइडे को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाना है। गौरतलब है कि सामान्य दिनों में जहां दर्शकों को किसी भी फिल्म का टिकिट खरीदने के लिए 300 से लेकर 1200 रुपए तक देने पड़ते हैं‚ वहीं नेशनल सिनेमा डे पर ये टिकिट सिर्फ 75 रुपए में मिलेंगे
इन चुनिंदा थिएटर्स में मिलेगी आपको सुविधा
नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर सिर्फ 75 रुपए में मूवी देखने का आपको पहली बार मिलेगा। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ये फेसिलिटी 4000 स्क्रीन्स पर ऑफर कर रहा है। जिन मल्टीप्लेक्स में ये फेसिलिटी मिलेगी, उनमें पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कॉर्निवल, मिराज, सिटी प्राइड, एशिया, मुक्ता A2, मूवी टाइम, वेव, M2K और डिलाइट जैसे थिएटर्स चेन को शामिल किया गया है।
आप इन स्टेप्स को फॉलो कर करा सकते हैं ऑनलाइन टिकिट बुक
- स्टेप 1- सर्वप्रथम मल्टीप्लेक्सेस जैसे PVR, Cinepolis या किसी अन्य की वेबसाइट पर विजिट करें।
- स्टेप 2- इसके बाद डिटेल्स भरकर साइन-अप या लॉग-इन करना होगा।
- स्टेप 3 -फिर अपने शहर और उस एरिया में मौजूद थिएटर्स को सलेक्ट करें।
- स्टेप 4 – अब अपनी पसंदीदा फिल्म को सर्च करें, जिसका आप टिकिट बुक करना चाहते हैं।
- स्टेप 5 – इसके बाद टाइम स्लॉट का चयन करें और फिर यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी पेमेंट गेटवे से ऑनलाइन पेमेंट कर टिकिट हासिल करें।