CRUISE DRUG CASE में नया मोड़: सैम डिसूजा ने कहा- आर्यन को छोड़ने के लिए गोसावी और प्रभाकर ने शाहरुख की मैनेजर से लिए थे 50 लाख रु. Read it later

CRUISE DRUG CASE  में नया मोड़
सैम डिसूजा ने कहा है कि किरण गोसावी ने आर्यन के कहने पर ही उनके पिता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से उनकी बात करवाई थी। यह तस्वीर उसी समय की है। फोटोः सोशल मीडिया।

CRUISE DRUG CASE में सोमवार एक नया मोड़ आया। दरअसल केस में गवाह रहे सैम डिसूजा कई दिनों बाद अचानक एबीपी न्यूज चैनल के सामने आया और उसने दावा कर दिया कि शाहरुख खान के स्टाफ और आर्यन केस में गवाह बने कुछ लोगों के बीच डील हुई थी। सैम ने बताया कि इस डील में किरण गोसावी और प्रभाकर साइल का हाथ था। दोनों ने शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से 50 लाख रुपए टोकन मनी के रूप में ले लिए थे। 

गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर ने ही बताई थी 25 करोड़ रुपए की बात

इससे पहले, प्रभाकर साइल ने दावा किया था कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को आर्यन खान मामले में 25 करोड़ रुपये के सौदेबाजी पर बात करते हुए सुना था। प्रभाकर ने दावा किया था कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। जिसर अब सैम ने इस आरोप पर सफाई दी है।

शाहरुख के स्टाफ को इसलिए लौटाए पैसे

सैम ने बताया कि उसे डाउट था कि प्रभाकर और गोसावी साथ मिलकर कोई गेम प्लान कर रहे हैं। इसलिए उसने पूजा ददलानी को पैसे वापस लौटा दिए। सैम ने यह भी बताया कि एनसीबी के अधिकारियों को इस सौदे की जानकारी नहीं थी। सैम ने यह भी आरोप लगाया है कि किरण गोसावी और प्रभाकर ने मिलकर इस पूरे खेल की प्लानिंग की थी

पूजा को आर्यन ने ‘वॉयस नोट’ भेजा था

सैम ने बताया कि उसे 3 तारीख को पता चला कि ये आर्यन खान है। आर्यन खान ने ही उन्हें पूजा ददलानी से बात करने के लिए कहा था। गोसावी ने कहा था कि आर्यन बिल्कुल निर्दोष है और हमें उसकी हैल्प करनी है। लेकिल मैंने कन्फर्म नहीं किया था कि मैं हैल्प करूंगा ही। 

मैंने सिर्फ इतना कहा कि हम कोशिश कर सकते हैं। उस दौरान गोसावी ने आर्यन खान का एक सिल्वर बैग भी दिखाया था। इसके बाद आर्यन ने किरण गोसावी के मोबाइल पर आवाज रिकॉर्ड की। आर्यन ने वॉयस नोट ‘पापा, मैं एनसीबी में हूं’ में यह बात कही। फिर किरण गोसावी मोबाइल फोन लेकर एनसीबी ऑफिस से बाहर निकल गया”

इस तरह हुआ गोसावी की धोखाधड़ी का पर्दाफाश

सैम ने आगे बताया कि मुझे सुनील पाटिल के जरिए पता चला कि किरण गोसावी ने पैसे लिए हैं। यह डील एनसीबी अधिकारी ने नहीं की थी। मेरे पास इसके गवाह भी हैं। गोसावी ने प्रभाकर साइल का नाम ‘SW’ के रूप में सेव  करके आपस में बात की। थी और हमें दिखाया कि यह एनसीबी के अधिकारी की तरफ से  पैसे के लिए प्रेशर आ रहा है। इसके बाद जैसे ही 

फोन कटा तो ट्रू कॉलर पर प्रभाकर का नाम आया और तभी हमें पता चला कि प्रभाकर और किरण गोसावी कोई गेम प्लान कर रहे हैं।’ इसके बाद हमें गालीगलौज कर उनके (शाहरुख) पैसे वापस करवाए। पैसे तीन बार में आए, पहले 36 लाख, फिर 5 लाख और फिर कुछ और कैश आया।

CRUISE DRUG CASE  में नया मोड़
उपरोक्त फोटो में गोसावी NCB अधिकारी समीर वानखेड़े के ठीक पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है। यह फोटो क्रूज पर रेड वाले दिन यानी 2 अक्टूबर की बताई जा रही है। फोटोः सोशल मीडिया।

 बता दें कि किरण गोसावी 2018 धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस की हिरासत में है। सैम डिसूजा ने कहा कि किरण गोसावी ने मुझसे कहा कि आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं है। तो उसने मुझे उसकी मदद करने के लिए कहा। जैसा कि मामला स्पष्ट था, हम उस समय मध्यस्थता करने के लिए सहमत हुए।

 टिप सुनील पाटिल नाम के शख्स ने दी

सैम ने यह भी बताया कि उनका इस रिकवरी केस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास सुनील पाटिल नाम के शख्स का फोन आया था। उन्होंने क्रूज पर ड्रग पार्टी करने की टिप एनसीबी को दी थी। सैम के मुताबिक पाटिल पावर ब्रोकर हैं। इसकी ब्यूरोक्रेसी में अच्छी जान पहचान है। सुनील पाटिल ने ही एनसीबी अधिकारी विश्व विजय सिंह से बात की थी।

NCB Mumbai latest news | Mumbai drug case latest news | NCB Mumbai | drug case latest news | CRUISE DRUG CASE | Sam D’Saju Reveals Kiran Gosavi | Prabhakar Sail Took 50 Lakh Rupees | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *