अपनी आखिरी फिल्म शेरदिल के सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के दौरान दिग्गज गीतकार और फिल्म निर्देशक गुलजार के साथ सिंगर KK ‚ साथ में म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा और फिल्म के निर्देशक। (Image | KK Instagram) |
श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर 3 जून को रिलीज हुआ था। अब (kk last song in sherdil) फिल्म के पहले सॉन्ग ‘धूप पानी बहने दे’ की रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी गई है। बता दे कि ये गाना लेट सिंगर केके ने गाया है, केके का ये आखिरी गाना कल यानी की 6 जून को रिलीज होने जा रहा है।
KK का आखिरी सॉन्ग होगा कल रिलीज
फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “‘शेरदिल’ केके का सॉन्ग कल रिलीज होगा। टी सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट अपनी फिल्म का पहला गाना ‘धूप पानी बहने दे’ कल रिलीज करेंगे। सॉन्ग को केके ने गाया है, गुलजार ने लिखा है और शांतनु मोइत्रा ने कंपोज किया है।”
कार्डियक अरेस्ट से हुई थी सिंगर की डेथ
कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK Singer) का निधन 31 मई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था। केके कोलकाता में गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करने पहुंचे थे। परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत पास के CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
KK के सुपरहिट सॉन्ग्स
KK ने बॉलीवुड के लिए कई सुपरहिट सॉन्ग्स गाए हैं। चाहें वो ‘बचना ए हसीनो’ का ‘खुदा जाने’ हो या फिर ‘आशिकी 2’ का ‘पिया आए ना’, केके ने अपनी आवाज से सबके दिलों को छू लिया। इसके अलावा केके ने ‘यारो’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे तमाम खूबसूरत गाने गाए हैं।
हिंदी-तमिल समेत 11 भाषाओं में गाने गाए
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाना जाता है। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती समेत अन्य भाषा की फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 3,500 जिंगल्स गाए थे।
last song of kk in movie | kk upcoming songs 2022 | kk last performance | Which song made KK famous? | kk last song in sherdil | kk songs list | singer kk | kk singer | Dhoop Pani Bahne De |
आपको ये खबरें पसंद आ सकती हैं –
ये भी पढ़ें -इन 5 सरकारी योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं