Photo | ANI |
उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में रविवार को दर्दनाक भीषण हादसा हो गया है। यहां यमुनोत्री (yamunotri bus accident) के लिए जा रही एक बस खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है। बस में मध्य प्रदेश के 28 यात्री सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। अभी रेस्क्यू जारी है।
ये हैं यात्रियों के नाम
बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 14 पुरुष और 14 महिलाएं सवार थे
बस दुर्घटना के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने कलेक्टर को मौके पर भेजा। Photo | ANI |
अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्क़त हो रही
बस का नंबर UK- 04 1541 है और यह 28 सीटर है। बताया जा रहा है कि बस हरिद्वार से चली थी। थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने कहा- 26 मृतकों के शव बरामद हो चुके हैं। पांच घायलों को पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। गहरी खाई और अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्क़त हो रही है। अभी सिर्फ 2 शव ही सड़क तक पहुंचाए गए हैं।
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम ने लिखा, ‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है’
उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 5, 2022
PM ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
उत्तरकाशी में हुए बस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी संवेदना व्यक्त की
हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहां पहुंच रही है।
पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गईं। आननफानन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। अभी भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बस उत्तरकाशी के लिए मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आ रही थी, बस यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास खाई में गिरी है। बस में मध्यप्रदेश के यात्री सवार थे।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई कि एक बस खाई में गिर गई है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी यात्री यमुनोत्री का यात्रा पर निकले थे।
#WATCH | Uttarakhand: Visuals from the gorge in Uttarkashi district where a bus carrying 28 pilgrims fell down. 22 pilgrims have died & 6 people have been injured. Local administration & SDRF teams engaged in rescue work; NDRF team rushing to spot. pic.twitter.com/g0KDBRdDMe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2022
शिवराज बोले- उत्तराखंड सीएम से ली जा रही जानकारी, यात्रियों की क्षति पीड़ादयक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहरा दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Uttarkashi bus accident | I have spoken with Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pertaining to the safe rescue of the injured along with their adequate treatment. We are in constant touch with Uttarakhand CM: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/tOXU7C5Kcn
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 5, 2022
उत्तराखंड के सीएम ने दिए जांच के निर्देश
Breaking News | Uttarkashi news | Uttarkashi | Uttrakhand | Yamunotri bus accident | uttarkashi accident news today