Pubic-Hair: हमारी कंट्री और सोसायटी में कई तरह के इश्यू होते हैं तो उनमें कुछ सच्चाई तो सबसे ज्यादा गलतफहमियां होती हैं… (7 Wrong Things About Pubic Hair That Most People Believe) और ये ज्यादा इसलिए होती हैं क्योंकि लोग सच्चाई जानें बगैर दूसरे की कही बातों आकर इन गलतफहमियां पर यकीन करते चले जाते हैं। सबसे बड़ा कारण तो ये है कि ज़्यादातर मुद्दों पर शर्म के मारे लोग खुल कर बात ही करना पसंद करते हैं। सेक्शुअल हैल्थ, सेक्स और महिलाओं का शरीर ऐसे ही मुद्दे हैं… जिस पर बात छिड़ते ही ज्यादातर पुरुष और महिलाएं बगले झांकने लग जाते हैं।
महिलाओं को तो बचपन से ही अपने शरीर को ढककर और छुपा कर रखने की ऐसी सलाह दी जाती है कि उनका शरीर कोई आम शरीर नहीं बल्कि महिलाएं मंगल ग्रह से आई कोई विचित्र प्राणी हों…
Stock Image
|
यही कारण है कि वक्त के साथ गलतफहमी के इस गुबार को महिलाएं इतना ढकती हैं कि एक उम्र में आकर वे अपने होने का अस्तित्व ही खो बैठती हैं। गलतफहमियों से भरा औरतों के शरीर का ऐसा ही एक पार्ट है। प्यूबिक हेयर यानि इंसान के प्राइवेट पार्ट्स के आसपास के बाल।
इन प्यूबिक हेयर को लेकर लोगों के मन में विभिन्न तरह के मिथ जमा हैं, इनमें कुछ एक ऐसी बातें होंगी जिनमें थोड़ी बहुत सच्चाई हो। इस लेख में हम आपको प्यूबिक हेयर से जुड़ी ऐसी ही कुछ गलतफहमियों और उनके पीछे के सच के बारे में आपको बताएंगे।
Shutterstock |
प्यूबिक हेयर हटाना क्या जरूरी है?
यह सही नहीं है! इस बात को अच्छे से जान और समझ लें कि ऐसा न किसी किताब में लिखा है और न हीं किसी विशेषज्ञ ने ऐसा कहा है कि हर लड़की या हर लड़के को प्यूबिक हेयर हटाने ही चाहिए। ये पूरी तरह से आपका अपना निर्णय होतो है कि आप उन्हें हटाना चाहते हैं या रिमूव करना चाहते हैं। इसमें आपके पार्टनर या आपके दोस्तों का दबाव बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
प्यूबिक हेयर को हटाना या रखना अपकी ब्यूटी पर कोई असर नहीं डालता है। जिस तरह महिलाओं को अपनी वैजाइना के गोरेपन की ज़रूरत नहीं होती, ठीक इसी तरह ही आपको अपने प्यूबिक हेयर हटाने की भी कोई जरूरत नहीं है। यदि आप खुद ऐसा करना चाहें या तो कर सकते हैं। ये आपकी इच्छा पर निर्भर है।
Freepik |
प्यूबिक हेयर शेव करने से सेक्स में ज्यादा मज़ा आता है (Shaved Pubes Result In Better Sexual Experience)
महिलाओं में ये एक बहुत अहम वजह मानी जाती है प्यूबिक हेयर साफ करने की। दरअसल ज़्यादातर महिलाओं में ये गलतफहमी होती है कि बाल साफ कर लेने से उनका सेक्शुअल एक्सपीरियंस कई गुना बढ़ जाएगा। लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आपके सेक्शुअल एक्सपीरियंस का आपक और आपके पार्टनर के प्यूबिक हेयर के हटाने या रखने से कोई ताल्लुक नहीं है।
ये आपकी इच्छ पर निर्भर करता है। बेशक यदि आप और आपके पार्टनर अक्सर ओरल सेक्स करते हैं तो प्यूबिक हेयर हटा लेना बेहतर ऑप्शन हो सकता है लेकिन ये भी पूरी तरह से आपके और आपके पार्टनर पर निर्भर करता है। क्योंकि कई कपल्स को प्यूबिक हेयर रखना पसंद भी है। कई महिला पुरुष तो प्यूबिक हेयर्स को शेप्स भी देते हैं।
Shutterstock |
हाइजीन के लिए प्यूबिक हेयर हटाना ज़रूरी है (Removing Pubic Hair Means Better Hygiene)
हमेशा महिलाओं की ये मानसिकता रहती है कि पीरियड्स से पहले वे सिर्फ इसलिए बिकिनी वैक्स या प्यूबिक हेयर को शेव करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे बेहतर हाईजीन मेंटेंन कर सकती हैं। लेकिन आप ये जान लें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। प्राइवेट पार्ट्स को हाइजीन रखने के लिए आपको प्यूबिक हेयर साफ करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
यदि आप अपने प्राइवेट पार्ट्स को नियमित रूप से क्लीन रखती हैं और उन्हें ड्राय रखती हैं वहीं ब्रीदेबल अंडरगार्मेंट्स पहनती हैं तो हाइजीन मेंटेंन करने के लिए इतना ही काफी है। सेक्शुअल या वैजाइनल हेल्थ मेंटेन करने के लिए प्यूबिक हेयर हटाने की जरुरत नहीं पड़ती।
TOI |
प्यूबिक हेयर आपको सेक्शुल डिजीज से बचाते हैं (Pubic Hair Protects Against STDs)
पिछला पॉइंट एक गलतफहमी है इसका ये मतलब भी बिल्कुल नहीं कि इसका फ्लिप सही है। प्यूबिक हेयर का भले ही आपके हाइजीन मेंटेंन से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि प्यूबिक हेयर आपको इनफेक्शन्स और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बचा सकते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
बेशक आपके प्यूबिक हेयर आपको कई तरह की दिककतों से बचा सकते हों, लेकिन सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से बचाव में इन बालों का कोई लेना देना नहीं है। इसके लिए प्रोटेक्टिव और पर्सनल हाइजीन सबसे ज़्यादा बेहतर है।
TOI |
प्यूबिक हेयर बिल्कुल शेव नहीं करने चाहिए (Never Shave Your Pubic Hair)
हम सभी जानते हैं कि हर किसी में दर्द सहन करने की शक्ति और क्षमता एक जैसी नहीं होती… इसलिए जो बिकिनी वैक्स का पेन सहन नहीं कर पातीं वे शेविंग का सहारा लेती हैं। हालांकि कई लोग इसकी सलाह नहीं देते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करते हैं।
दरअसल हमारा प्यूबिक एरिया बेहद सेंसिटिव होता है, इस कारण इसे शेव करना काफी ट्रिकी हो जाता है। लेकिन अब बाजार में प्यूबिक एरिया शेव करने के लिए स्पेशल रेज़र्स और ट्रिमर्स आ गए हैं। जिससे आप ये कार्य बिना डर के बेझिझक कर सकती हैं। तो यदि आपसे वैक्सिंग का दर्द सहन नहीं होता है तो आपको शेव का सहारा ही लेना चाहिए।
TOI |
प्यूबिक हेयर शेव करने से बाल तेज़ी से बढ़ने लगते हैं (Shaving Pubic Hair Makes Them Grow Faster)
आपको हम पहलें भी बता चुके हैं कि प्यूबिक एरिया के बाल शेव करने में कोई हर्ज नहीं है और वहीं आपको इससे जुड़े किसी भी तरह की गलतफहमी पर यकीन करने की ज़रूरत नहीं है। प्यूबिक एरिया को शेव करने से लेकर ऐसा ही एक और मिथक ये है कि ऐसा करने से बाल ज़्यादा जल्दी और मोटे आते हैं।
ऐसी बातें आपने अपने अंडरआर्म्स के बालों को शेव करने को लेकर भी सुनी होंगी। लेकिन इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है। जिस तरह बालों को ट्रिम करने से वो तेज़ी से नहीं बढ़ते हैं और ना ही घने होते हैं उसी तरह प्यूबिक हेयर शेव करने पर भी वो जल्दी या ज़्यादा घने नहीं बढ़ते हैं।
|
प्यूबिक हेयर का कलर आपके बालों के कलर का ही होता है (Pubic Hair Matches The Color Of Your Hair)
ये बात थोड़ी बचनकाना लगती है क्योंकि इस पर विश्वास करने का कोई सेंस ही नहीं बनता है। इसके बारे में तो आपसे बेहतर कोई और जान ही नहीं सकता। क्योंकि आपके पास इस बात को जांचने की आजादी है और आप इसे गलत सबित कर सकतीं हैं।
दरअसल प्यूबिक हेयर का कलर आपके बालों से नहीं बल्कि आपकी आईब्रोज़ यानी भौंहों से ज़रूर मिलता हो सकता है। हालांकि आपके प्यूबिक हेयर का टेक्सचर आपके आईब्रो के बालों से काफी डिफ्रेंट होता है इसलिए आपको शायद इनके कलर्स में इक्वेलिटी फील न हो।
Shutterstock |
प्यूबिक हेयर नहीं हटाएं तो ये बढ़ते रहते हैं (Pubic Hair Never Stops Growing)
ये बात बेहद इललॉजिकल है! ये कैसे संभव हो सकता है, जरा गौर करिए कि यदि आपके प्यूबिक हेयर बढ़ते ही जाएंगे तो इन्हें मैनेज करना कितना मुश्किल भरा हो जाएगा और कपड़े पहनने में तो बहुत ज़्यादा दिक्कत होगी। सच ये है कि एक पॉइंट के बाद प्यूबिक हेयर की ग्रोथ थम जाती है।
शेव या वैक्स करने के बाद प्यूबिक हेयर की ग्रोथ होने में एक महीना या उससे थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है। हर किसी के प्यूबिक हेयर की ग्रोथ भी अलग-अलग हो सकती है। औसत रूप से ये ग्रोथ 2 इंच से 5 इंच के बीच हो सकती है। इसके बाद प्यूबिक एरिया के बाल बढ़ना थम जाते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि ये वैल्यूएबल नॉलेज आपके काम आएगी। ऐसी ही स्टोरीज के लिए पढ़ते रहिये थम्सअप भारत।