Watch Video : ग्‍वाटेमाला के ज्‍वालामुखी पर शख्स ने बनाया पिज्जा Read it later

ग्‍वाटेमाला के ज्‍वालामुखी पर  शख्स ने बनाया पिज्जा

इसे सनकीपन या साहस कहें, एक लैटिन अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में निकल रहे लावा को अपना किचन ही बना डाला।  34 वर्षीय डेविड गार्सिया ने ज्वालामुखियों से निकले लावा के ऊपर एक पिज्जा बनाया। डेविड का लावा पर पिज्जा बनाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। बड़ी संख्या में लोग इस घटना की तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं।

 पिज्जा रखा तो 14 मिनट में बनकर तैयार

डेविड गार्सिया ने पिज्जा बनाते समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षात्मक कपड़े पहने थे। बताया जा रहा है कि पिज्जा बनाने के लिए गार्सिया ने एक खास मेटल शीट का इस्तेमाल किया था। ये धातु की चादरें 1800 डिग्री फ़ारेनहाइट तक के तापमान पर भी काम करने में सक्षम हैं। गार्सिया ने कहा कि जब उन्होंने इतने तापमान में पिज्जा रखा तो 14 मिनट में बनकर तैयार हो गया.

VIDEO: 🇬🇹🌋🍕 In an improvised kitchen among volcanic rocks, David Garcia stretches his dough and selects ingredients for a #pizza destined for a rather unusual oven: a river of lava that flows from the Pacaya #volcano in Guatemala pic.twitter.com/wVmnnl61Ib

— AFP News Agency (@AFP) May 12, 2021

23 हजार साल पहले सबसे पहले फटा था 

गार्सिया ने बताया कि ज्वालामुखी से बना यह पिज्जा बेहद स्वादिष्ट था। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में पर्यटक गार्सिया के पास आ रहे हैं और उसे ज्वालामुखी के ऊपर पिज्जा बनाते हुए देख रहे हैं। यही नहीं, पर्यटकों को गार्सिया और पिज्जा के साथ तस्वीरें खिंचवाई जाती हैं। बता दें कि पके ज्वालामुखी फरवरी से ही लावा उगल रहे हैं। इसके कारण स्थानीय लोग बहुत सतर्क हैं। यह सक्रिय ज्वालामुखी लगभग 23 हजार साल पहले सबसे पहले फटा था और अब तक कम से कम 23 बार फट चुका है।

ज्‍वालामुखी पिज्‍जा वीडियो | ज्‍वालामुखी पिज्‍जा ग्‍वाटेमाला वीडियो | ग्‍वाटेमाला ज्‍वालामुखी पिज्‍जा वीडियो वायरल | ग्‍वाटेमाला ज्‍वालामुखी पिज्‍जा वीडियो |  Man cooks pizza on Pacaya volcano video viral | Man cooks pizza on Pacaya volcano video | Man cooks pizza on active Pacaya volcano | Guatemala man cooks pizza on volcano video | Guatemala man cooks pizza on Pacaya volcano | David Garcia cooks pizza on Pacaya volcano | World News | World News in Hindi | Latest World News | World Headlines

Like and Follow us on :

Facebook

Instagram

Twitter
Pinterest
Linkedin
Bloglovin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *