Israel war: इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर आज पहुंचेगा चार्टर विमान Read it later

Israel war: तेल अवीव (Tel Aviv) भारतीय नागरिकों को इजरायल से लेकर पहला चार्टर विमान शुक्रवार को भारत पहुंचेगा। विमान ने गुरुवार को तेलअवीव के लिए उड़ान भरी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि इजरायल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए गुरुवार से ‘ऑपरेशन अजय’ (Operation Ajay) शुरू किया गया है। यह उन भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए है जो इजरायल से वापस आना चाहते हैं। (Israel war) बागची ने बताया कि तेल अवीव से आने वाली पहली उड़ान में 212 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है। बागची ने कहा, भारत के पास सभी विकल्प खुले हैं। बागची ने कहा, जरूरत पड़ने पर निकासी में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। बागची ने कहा, मदद के लिए इजराइल में रह रहे भारतीय जल्द ही दूतावास में खुद को रजिस्टर करवाएं।

Israel war
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

इजरायल में भारत के दूतावास ने इसके लिए 24 घंटे चालू रहने वाले दो हेल्पलाइन नंबर 972-35226748 और 972-543278392 जारी किए हैं। साथ ही तेलअवीव स्थित दूतावास का ईमेल भी मदद के लिए जारी किया गया है।

कूटनीतिः तेल अवीव पहुंचे अमरीकी विदेश मंत्री, बोले – हमास ने किया नरसंहार (Israel war)

केरल की महिला की हालत में सुधार

इजरायल में हमास के हमले में घायल हुई केरल की महिला पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है। वह अस्पताल में हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं (Israel war)

अरिंदम बागची ने बताया कि करीब 18000 भारतीय इजराइल में हैं। इसमें काफी स्टूडेंट्स भी हैं। अभी तक किसी भारतीय की कैजुअल्टी की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक में लगभग एक दर्जन भारतीय फंसे हुए हैं, जबकि गाजा में 4 भारतीय हैं, जिनसे वह संपर्क में हैं। अरिंदम बागची ने हमास के हमले को आतंकी करार देते हुए कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ना भी एक वैश्विक जिम्मेदारी है।

ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) के लिए इजरायल ने भारत को दी बधाई

पश्चिम मध्य भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन अजय’ (Operation Ajay) शुरू करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा, भारतीय समुदाय ने इजरायल की अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान दिया है और इजरायलियों के दिल में भारत के लिए बहुत सम्मान है।

अपडेट्स (Israel war Update)

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा हम यहां आए हैं और यहां बने रहेंगे। ब्लिंकन ने कहा, हमास के आतंकी हमले में 25 अमरीकी मारे गए हैं। उन्होंने हमास के हमले की तुलना होलोकॉस्ट से की। (Israel-Palestine Conflict) ब्लिंकन शुक्रवार को जार्डन के किंग और फिलिस्तीन के पीएम से भी मुलाकात करेंगे।

इजरायल ने कहा है कि गाजा की पूर्ण नाकाबंदी तब तक जारी रहेगी जब तक कि बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता। कोई बिजली, ईंधन या भोजन की आपूर्ति नहीं होने दी जाएगी और न कोई मदद के लिए कॉरिडोर खोला जाएगा।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हवाई हमले में अब तक 1,354 फिलिस्तीनी मारे गए और 6,049 लोग घायल हैं।

हमास युद्ध (Israel war) के बाद पहली बार ईरान के राष्ट्रपति और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के बीच 45 मिनट तक बात हुई है। वहीं, अमरीकी राष्ट्रपति ने ईरान को इस जंग से दूर रहने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने एक टीवी पर एक संबोधन में हमास को समूल नष्ट करने का संकल्प दोहराया। (Israel war) वहीं रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि हम यहूदियों को अब 1943 का यहूदी नहीं माना जाए, अब हमारे पास बहुत अलग क्षमताएं हैं।

 

ये भी पढ़ें –

What is Hamas: क्या है हमास, जो है इजराइल का कट्टर दुश्‍मन

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *