Lady Don Rekha Meena: जानें कैसे मजदूर पिता की बेटी लेडी डॉन रेखा मीणा बनी कुख्यात Read it later

Lady Don Rekha Meena: राजस्थान गैंगस्टर के साथ लेडी डॉन के नाम से भी जाना जाने लगा है। अनुराधा चौधरी, रेखा मीना और कमला चौधरी जैसी लेडी डॉन का अपराध जगत में बड़ा नाम है। इसी कड़ी में हत्या के प्रयास के मामले में लंबे वक्त से फरारी काट रही करौली की लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार उसी की गलती से गिरफ्तार कर लिया।  बता दें कि जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने गत मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया था।

रेखा टोडाभीम के नांगला लाट निवासी है। उसक पिता पेशे से मजदूर हैं। बचपन में ही उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद जयपुर के जगतपुरा में रहते हुए उसने अपनी स्कूली पढ़ाई की। इसके बाद से ही उसने अपराध जगत में अपने पैर बढ़ाए। सोशल मीडिया पर छाए रहने का उसे काफी क्रेज शुरू से ही रहा है। आए दिन रेखा अपनी फोटो और वीडियो को शेयर किया करती थी।

Lady Don Rekha Meena

मुखबिर की सूचना से आई थी पकड़ में (Lady Don Rekha Meena)

मंगलवार को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि रेखा जयपुर में ही फरार काट रही है।  इसके बाद पुलिस ने अलर्ट हो गई और उसे रामनगरिया से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जयपुर पुलिस ने करौली पुलिस को सौंप दिया।

 

ऐसे आई पुलिस की गिरफ्त में

दरअसल फेसबुक लाइव पर गाली-गलौज कर लाइम लाइट में आई लेडी डॉन रेखा मीना (Lady Don Rekha Meena) (20) इन दिनों जेल की हवा खा रही है। गौरतलब है कि करौली में एक छात्र को गोली मारने के बाद वे फरारी काटे जयपुर आ गई थी। यहां फेसबुक लाइव के दौरान गाली देते हुए लोकेशन बता देने के चलते पुलिस की गिरफ्त में आ गई। तफ्तीश के दौरान रामनगरिया पुलिस ने महज 11 घंटों के भीतर रेखा की लोकेशन ट्रेस कर पकड़ लिया।

Lady Don Rekha Meena
(Credit/Facebook/livemeena.meena.79)

जानकारी के अनुसार लेडी डॉन को उसके दोस्त के घर अरेस्ट किया गया। रेखा यहां अपने दोस्त के घर पर शराब पार्टी की थी। जब पुलिस ने रेखा को गिरफ्तार किया तो बोली कि मुझे जयपुर जेल में मत डाला… चाहे करौली, दौसा या सवाई माधोपुर जेल भेज दो। कारण पूछने पर बोली कि मैं जयपुर जेल में एडजेस्ट नहीं कर पाती। बहरहाल करौली कोतवाली पुलिस रेखा मीना को गिरफ्तार कर ले गई।  जांच के बाद 16 दिसंबर को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया‚ जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

दोस्त के घर शराब पार्टी की‚ लेकिन पुलिस ने धरदबोचा (Story Of Lady Don Rekha Meena)

फेसबुक लाइव के बाद पुलिस की टीम रेखा मीना को पकड़ने में लग गई। रामनगरिया थाने के कांस्टेबल राजेश चौधरी को 11 घंटे बाद में महिला डॉन रेखा मीणा (Lady Don Rekha Meena) की रियल टाइम लोकेशन का पता चल गया। फिर लोकेशन पर देर रात पुलिस ने हेमा के खोह नागोरिया के इंद्रा गांधी नगर में घर पर छापेमारी की। उस दौरान शराब पार्टी के बाद घर में नशे में चूर रेखा मीना, हेमा और उसका बॉयफ्रेंड कमलेश तान कर सो रहे थे। गेट खोलते ही कमलेश और हेमा ने उल्टा पुलिस को धमकाया। पुलिस को देर रात आने के लिए धमकाने लगे। इसके बाद जब पुलिस घर में घुसी तो लेडी डॉन रेखा मीना नजर आई। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया तो उसे बचाने लगे। जिसके चलते शांतिभंग के आरोप में पुलिस हेमा और कमलेश को भी हिरासत में लेकर चली गई।  पुलिस तीनों को थाने ले आई।

Lady Don Rekha Meena
(Credit/Facebook/livemeena.meena.79)

हत्या के प्रयास में पुलिस कर रही थी तलाश

दरअसल  करौली के निवासी छात्र योगेश जादौन ने रेखा मीना (Lady Don Rekha Meena) व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जादौन ने बताया था कि 29 नवंबर की दोपहर ढाई बजे वो स्कूल से घर जा रहा था तभी अंजनी माता मंदिर के पास दो लड़कियां और चार लड़के शराब पार्टी कर रहे थे, जब उसने उन्हें टोका तो उनमें से एक लड़के ने योगेश पर गोली चला दी। इससे योगेश गंभीर तौर पर घायल हो गया था।  इसी घटना के बाद से पुलिस रेखा (Lady Don Rekha Meena) व उसके साथियों की तलाश में जुटी थी।

 

सोशल मीडिया पर खुल्लम खुल्ला विरोधियों को गाली देने के लिए मशहूर

करौली के टोडाभीम गांव की रहने वाली करीब 20 साल की रेखा मीना (Lady Don Rekha Meena) खुद को लेडी डॉन बताने से गुरेज नहीं करती। और सोशल मीडिया पर खुल्लम खुला गालियाें की बोछार करते हुए अपने विरोधियों को खरीखोटी सुनाने के लिए मशहूर रही है।  एफबी पर लाइव आकर ही रेखा ने करौली के हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा उर्फ पीएल भाडक्या को धमकया था।

Lady Don Rekha Meena
(Credit/Facebook/livemeena.meena.79)

कुख्यात पप्पू मीणा व उसके परिजन  से मारपीट का आरोप

रेखा और इनामी बदमाश अनुराज मीणा पर भी पप्पू मीणा और उसके परिवार वालों से मारपीट करने का आरोप लगा। दरअसल कुख्यात अपराधी पप्पू मीणा और दो हजार रुपए का इनामी बदमाश अनुराज मीणा पहले जिगरी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन रेखा के कारण दोनों की दोस्ती में दरार आ गई।

Lady Don Rekha Meena

दरअसल, रेखा मीना (Lady Don Rekha Meena) की पहले से ही अनुराज से घनिष्ठ दोस्ती थी। अनुराज भी करौली का रहने वाला था, ऐसे में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। तभी अनुराज ने रेखा को अपने दोस्त पप्पू मीना से मिलवा दिया। इस मुलाकात के बाद मामला लव ट्राएंगल का बन गया और पप्पू ने सोशल मीडिया पर रेखा का एक पोस्ट शेयर कर दिया। जिससे अनुराज नाराज हो गया और अनुराज व पप्पू की दोस्ती में दरार आ गई।

इसके बाद से ही अनुराज पप्पू का दुश्मन बन गया। इस बीच अनुराज ने साथियों के साथ मिलकर पप्पू के परिजनों के साथ मारपीट कीवहीं पप्पू को गोली गंभीर घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रेखा (Lady Don Rekha Meena) को दो हिस्ट्रीशीटर्स के बीच जंग के लिए उकसाने, धमकी देने और सोशल मीडिया पर गाली-गलोज करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, कुछ समय बाद में रेखा जमानत पर छूट गई। वर्तमान में पुलिस ने रेखा को हत्या के प्रयास के मामले में जेल भेजा है।

 

ये भी पढे़ं 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *