न्यूज लॉन्ड्री व न्यूज क्लिक पर आयकर एक्शन: टैक्स चोरी व लेन-देन में खामी की जांच के लिए पहुंची आईटी टीम, दोनों न्यूज पोर्टल के बहीखातों की जांच जारी Read it later

न्यूज लॉन्ड्री व न्यूज क्लिक पर आयकर एक्शन

शुक्रवार को आयकर टीम ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूज लॉन्ड्री और न्यूज क्लिक के कार्यालय पहुंची। आईटी ने यह कार्रवाई टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए की है। आयकर विभाग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसकी टीमें दक्षिण दिल्ली में इन दोनों वेबसाइटों के कार्यालयों में पहुंचीं। हालांकि आयकर विभाग की इस कार्रवाई को रेड की जगह सर्वे कहा गया है।

न्यूज लॉन्ड्री व न्यूज क्लिक पर आयकर एक्शन

आईटी अधिकारियों ने बताया कि विभाग की टीमें न्यूज लॉन्ड्री और न्यूज क्लिक के परिसरों की जांच कर रही हैं। दोनों पोर्टलों से संबंधित खातों की किताबों की भी जांच की जा रही है। समाचार एजेंसी के मुताबिक दोनों संस्थानों के कर भुगतान और अन्य भुगतानों की जांच के लिए यह कार्रवाई की गई है। आईटी सूत्रों ने बताया, ‘यह ऑपरेशन टैक्स भुगतान से जुड़ी कुछ जानकारियों को वेरिफाई करने के लिए किया जा रहा है।

शुक्रवार सुबह आईटी की टीमें पहुंचीं

शुक्रवार सुबह आईटी की टीमें पहुंचीं

न्‍यूज लॉन्ड्री ने अभी तक आयकर कार्रवाई पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उसके एक कर्मचारी ने कहा, ”शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे 6-7 आईटी कर्मी कार्यालय में आए। यहां काम करने वाले 4-5 कर्मचारियों के मोबाइल फोन और लैपटॉप कार्यालय भी ले जाया गया। इन कर्मचारियों को बाहर बात करने तक से रोक दिया गया।

Newsclick | Media Freedom | Income Tax Department | survey operations | Newsclick and Newslaundry | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *