Gujarat Ragging: Sanitizer Toothbrush Inserted Into Junior’s Private Part गुजरात के राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्र के साथ हैरान कर देने वाली रैगिंग का मामला सामने आया है। सीनियर्स ने जूनियर छात्र का नहाते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद वे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर, शहद‚ टूथब्रश और पेंसिल भी डाल दी।
छात्र का कहना है कि सीनियर्स ने विरोध करने पर उसका प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी दी थी। स्थानीय पुलिस ने पांच छात्रों देव परेशभाई रेटिंगा, कुंचित सिंधव, वासु भगवानी भाई चनियारा, हरदीप रंजीतभाई खाचर और एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अभी तक दो छात्रों को ही हिरासत में लिया है।
बहन को फाेन पर अपने साथ हुई बर्बरता के बारे में बताते हुए फफक पड़ा छात्र
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 अक्टूबर का है। दरअसल, एक दिन छात्र ने अपनी बड़ी बहन से फोन पर बात करते हुए कहा कि वह हॉस्टल में नहीं रहना चाहता और जोर-जोर से रोने लगा। इस पर बहन को कुछ शक हुआ और वह अपने पिता के साथ भाई से मिलने हॉस्टल पहुंच गई। छात्रावास में पिता-बहन को देख छात्रा उनसे लिपटकर रोने लगी और आपबीती सुनाई।
प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी दी
छात्र ने पुलिस को बताया कि सीनियर्स ने उसे तीन विकल्प दिए थे। अपने प्राइवेट पार्ट को काट दो, अपना कान काट दो या हॉस्टल की छत से कूद जाओ। यह सुनकर छात्र डर गया और कहने लगा कि मुझे छोड़ दो। इस पर सीनियर्स ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका यौन शोषण भी किया। तीन घंटे तक सीनियर उसे परेशान करते रहे। हालत बिगड़ने पर उसे वहां से भगा दिया।
विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग
गुजरात राज्य एनएसयूआई के अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर राजकोट में इस निजी विश्वविद्यालय की मान्यता को तत्काल रद्द करने की मांग की। पत्र में उन्हें बताया गया कि राजकोट में मोरबी रोड पर स्थित मारवाड़ी विश्वविद्यालय शिक्षा का स्थान नहीं बल्कि विवादों का केंद्र बन गया है। इस तरह के विवादों ने छात्रों और अभिभावकों की चिंता बहुत बढ़ा दी है।