Bihar political crisis Update: BJP-JDU गठबंधन टूट के बाद भी बिहार में नीतीश की बहार Read it later

Bihar political crisis LIVE Updates: बिहार में JDU और BJP के मध्य गठबंधन एक बार फिर से 5 साल बाद टूट चुका है। वर्तमान CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार शाम 4 बजे गवर्नर फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद  नीतीश ने तुरंत ही नई सरकार बनाने का दावा भी प्रस्तुत कर दिया है। उनके पास अब कुल 164 विधायकों का समर्थन है।

पहली दफा नीतीश ने गवर्नर को 160 एमएमल के सपोर्ट की चिट्ठी सौंपी थी। इसके बाद वे राबड़ी देवी के आवास गए जहां उन्हें सर्वसम्मति से महागठबंधन का नेता चुन लिया गया। यहां जीतन राम मांझी की पार्टी HAM भी नीतीश के पाले में आ गई। बता दें कि मांझी के पास 4 विधायक हैं। इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार फिर राजभवन पहुंचे और 164 एमएमल के सपोर्ट का लेटर गर्वनर को सौंपा। इस दौरान उनके साथ आरजेडी के तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और महागठबंधन के अन्य बड़े नेता भी राजभवन से निकले थे।

#WATCH | Seven parties including 164 MLAs along with independent MLAs in our Mahagathbandhan, says Nitish Kumar at a joint presser with RJD’s Tejashwi Yadav after meeting Bihar Governor. pic.twitter.com/VcrD815kFL

— ANI (@ANI) August 9, 2022

#WATCH | Nobody can take the legacy of our ancestors…We thank Nitish Kumar as well as Laluji…All of us wanted BJP’s agenda shouldn’t be implemented in Bihar, we all know Laluji stopped ‘Rath’ of Advaniji, we won’t relent at any cost: RJD ‘s Tejashwi Yadav with Nitish Kumar pic.twitter.com/HyZjUankoO

— ANI (@ANI) August 9, 2022

Today all parties and members of Bihar Legislative Assembly except BJP have accepted Nitish Kumar as their leader: RJD leader Tejashwi Yadav

— ANI (@ANI) August 9, 2022

#Bihar | JP Nadda said they’ll end regional parties. BJP knows only to intimidate & buy people. All of us wanted the BJP’s agenda shouldn’t be implemented in Bihar, we all know Laluji stopped ‘Rath’ of Advaniji, we won’t relent at any cost: RJD ‘s Tejashwi Yadav with Nitish Kumar pic.twitter.com/RzV4vrSSY7

— ANI (@ANI) August 9, 2022

 

Table of Contents


बीजेपी कोर ग्रुप ने बुलाई आपात बैठक

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महागठबंधन के नेता शाम को मीडिया से बात कर सकते हैं। वहीं बिहार में सियासी संकट को ध्यान में रखकर बीजेपी ने मंगलवार शाम को ही कोर ग्रुप की आपात बैठक बुलाने का ऐलान किया है। इसमें शामिल होने के लिए सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद और शाहनवाज हुसैन मंगलवार शाम पटना पहुंच चुके हैं। उन्होंने यहां राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में कुछ भी प्रतिक्रिया देने से फिलहाल इनकार कर दिया है।

#BiharPoliticalCrisis | Let us forget what happened in 2017 and begin a new chapter, said JD (U) leader Nitish Kumar to RJD’s Tejashwi Yadav: RJD source pic.twitter.com/yy7mWgMcXu

— ANI (@ANI) August 9, 2022

 

 21 महीने पुराना भाजपा-जदयू का गठबंधन धराशायी

नीतीश के इस एक्शन के बाद बीजेपी और जदयू का 2020 में बना गठबंधन टूट चुका है। इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने राजभवन में कहा था कि पार्टी के एमएलए और एमपी ने एक स्वर में NDA दल से अलग हो गठबंधन तोड़ने की बात कही थी।

 

तेजस्वी बनेंगे उपमुख्यमंत्री

बिहार राजनीति की उठापटक में कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस को विधानसभा में स्पीकर की कुर्सी से संतोष करना पड़ेगा। कांग्रेस के एमएलए शकील अहमद खान पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के सीएम होंगे। सब कुछ तय किया जा चुका है।

 

 

बिहार की राजनीति से जुड़ें ताजा अपडेट

  • जब नीतीश राजभवन से सीधे राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, तो तेजस्वी यादव उन्हें रिसीव करने बाहर तक आए। राबड़ी के घर राष्ट्रयी जनता दल, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और माले के एमएलए मौजूद थे।
  • पटना में बजेपी ने आपातकाल बैठक बुलाई है। इसमें भाजपा कोटे के सभी मिनिस्टर्स और पार्टी नेताओं को बुलावा भेजा गया है। पार्टी आलाकमान भी बिहार इकाई से चर्चा कर सकता है।
  • राष्ट्रयी जनता दल (RJD) विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने 115 एमएलए के सपोर्ट में चिट्ठी नीतीश कुमार को सौंपी दी है। इसमें नीतीश की लीडरशिप में सरकार बनाने को आरजेडी तैयार है।
  • बिहार राजनीति के अंदरखाने से सूचना है कि नई सरकार के बनने से पहले तेजस्वी ने बिहार की होम मिनिस्ट्री विभाग की मां की है। अभी गृह विभाग नीतीश के पास ही था। पीछली बार जब जेडीयू का आरजेडी से गठबंधन हुआ था तब सरकार में तेजस्वी यादव के पास पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी थी।

नीतीश कुमार का दिल है कि मानता नहीं, 4 बार हृदय परिवर्तन  हुआ और 8वीं बार बने CM

उपमुख्यमंत्री और स्पीकर पद RJD के पास रहेंगे- शरद 

शरद यादव ने बिहार में नए गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम और स्पीकर पद RJD के पास रहेंगे। इसी को लेकर समझौता तय हुआ है। यादव ने कहा कि अपोजिशन के पास अब नीतीश कुमार के रूप में पीएम का चेहरा भी है। यादवन ने कहा कि वो विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा भी बन सकते हैं। वो एक विश्वसनीय चेहरा हैं।

People voted for the very same alliance during the state polls that have been formed now. The previous govt (BJP-JDU govt) was not as per the mandate of the people, it’s only now that the state govt will be as per the people’s mandate: Sharad Yadav#BiharPolitics pic.twitter.com/xikyiNDIyw

— ANI (@ANI) August 9, 2022

उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर बताया पीएम का चेहरा

इधर जेडी (RJD) के दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि नए रूप में नए गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी को बधाईयां। नीतीश जी आगे बढ़िए….। देश आपका इंतजार कर कर रहा है। यहां देश इंतजार कर रहा है मतलब पीएम उम्मीदवार (PM Candidate) की ओर इशारा है।

#WATCH | Bihar: Nitish Kumar & RJD leader Tejashwi Yadav reaches Raj Bhawan in Patna#BiharPolitics pic.twitter.com/Q4dqrWUVS7

— ANI (@ANI) August 9, 2022

 इसलिए टूटा गंठबंधन‚ क्या जेपी नड्डा का लोकल पार्टियों के अस्तित्व खत्म होने वाला बयान है इस टूट का कारण

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू का गठबंध की एक वजह नहीं थी बल्कि पिछले डेढ़ साल में जिस तरह से बीजेपी और जदयू अलग-अलग मुद्दों पर आमने-सामने आए हैं, वह सब मुद्दे इस दूरी को बढ़ाते चले गए। हाल की घटनाओं की बात की जाए तो पहले स्पीकर से नीतीश कुमार की तनातनी हुई , उसके बाद अग्निपथ योजना के दौरान बीजेपी नेताओं ने नीतीश से सवाल किए और बाद में सभी नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा दी गई।
इस तरह एक के बाद एक ऐसे कई मुद्दे सामने आए हैं, जिससे बीजेपी और जदयू के बीच दूरी बढ़ती गई। वहीं हाल ही जेपी नड्डा के प्रादेशिक राजनीतिक पार्टियों के अस्तित्व खत्म होने वाले बयान भी इस टूट का एक कारण माना जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा था कि आने वाले समय में सभी लोकल प्रदेश की पार्टियां खत्म हो जाएंगी और  केवल बीजेपी रहेगी।
Bihar political crisis LIVE Updates | Tejashwi Yadav | Nitish Kumar | 

ये भी पढ़ें –

President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें

Presidential Elections: राजेंद्र प्रसाद से कोविंद तक जानिए राष्ट्रपतियों से जुड़े रोचक तथ्य, आपकी GK में खूब काम आएंगे 

झुंझुनूं के जगदीप धनखड़ NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *