Heritage Mayor Munesh Gurjar : जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापे की बड़ी कार्रवाई की है। एक्शन लेते हुए टीम ने मेयर के पति सुशील गुर्जर और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। सुशील पर पट्टे देने के बदले में 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप की बात सामने आई है। वहीं मेयर के घर की तलाशी में 40 लाख रुपये कैश मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है। वहीं एक दलाल के घर से 8 लाख रुपए कैश भी बरामद किए गए हैं। एसीबी इस मामले में मेयर की भूमिका की भी जांच भी बारिकी से कर रही है।
ऐसे रंगे हाथ धरा गया महापौर पति का दलाल
ब्यूरो (ACB) के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जयपुर इकाई को किसी ने शिकायत दी थी कि सुशील गुर्जर (Sushil Gurjar) की ओर से दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे के माध्यम से 2 लाख रुपये पट्टा जारी करने की एवज में मांगे जा रहे हैं। शिकायत का पुष्टि एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के अंडर की गई। शुक्रवार रात एएसपी ललित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने दलाल नारायण सिंह निवासी 55 ए नेहरू नगर, हटवाड़ा रोड, जयपुर को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
महापौर के घर के अंदर छापे की कार्रवाई का वीडियो
#जयपुरः ACB की टीम ने हेरिटेज नगर निगम मेयर #मुनेश_गुर्जर के घर छापा मारा, मेयर के घर सर्च जारी, 40 लाख रुपए नकद मिले#Jaipur #ACB #raided #HeritageMunicipalCorporation #Mayor #MuneshGurjar #SushilGurjar pic.twitter.com/8jClhhwGix
— News of Rajasthan (@NewsRajasthani) August 4, 2023
दलाल के घर मिली 8 लाख रुपए कैश मिले
मामले में मिलीभगत के आधार पर मेयर पति सुशील गुर्जर निवासी ए-3 आदर्श कॉलोनी शक्तिनगर हटवाड़ा रोड हसनपुरा, जयपुर और दलाल अनिल दुबे निवासी 173, शक्तिनगर हटवाड़ा रोड हसनपुरा जयपुर दोनों गिरफ्तार कर लिया गया। दलाल नारायण सिंह के घर की तलाशी के दौरान 8 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। एसीबी अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
खाचरियावास ने कहा- भ्रष्टों को नहीं बख्शेगी कांग्रेस सरकार
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। एसीबी द्वारा बिना किसी साक्ष्य के कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. हमारी सरकार किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी और ईमानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने देगी।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष – कांग्रेस की रग-रग भ्रष्ट हो चुकी
मेयर पति की हिरासत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- कांग्रेस की रग-रग में, ऊपर से नीचे तक, हर विभाग में, चारों ओर सिर्फ भ्रष्टाचार ही भरा है। इस भ्रष्ट व्यवस्था के तार कहीं न कहीं ऊपर के लोगों तक जुड़े हुए हैं। सही जांच हो तो सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें –
Rajasthan Election Survey 2023:बीजेपी को 109 से 119 सीटें मिल सकती हैं,ओपिनियन पोल में रुझान
Rajendra Gudha:सच बोलने की सजा मिली, मैंने हमेशा सच का साथ दिया, मैं ऐसा ही हूं
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin