Shukra Rashi Parivartan: इन राशि के जातक संभलें‚ खर्चा‚ नुकसान बढ़ने का बन रहा योग Read it later

Shukra Rashi Parivartan: 5 दिसंबर को शुक्र वृश्चिक राशि को छोड़ धनु राशि में प्रवेश कर चुका है। अब यह (Shukra Rashi Parivartan) 29 दिसंबर तक इसी राशि में रहेगा। वहीं इसके साथ बुध भी रहेगा। शुक्र की यह स्थिति कई लोगों के लिए शुभ रहेगी तो वहीं इस दौरान कुछ लोगों के खर्चे भी बढ़ सकते हैं। शुक्र की उच्च राशि मीन है जबकि शुक्र का धनु राशि में होना सामान्य माना जाता है। हालांकि शुक्र की शनि और केतु से मित्रता है। वहीं बृहस्पति के साथ यह सामान्य फल देने वाला ग्रह है। ऐसे में शुक्र का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए खास रहेगा।

 

Table of Contents

शुक्र के राशि परिवर्तन से जातकों के जीवन में क्या परिवर्तन आएगा

शुक्र के धनु राशि में होने से (Shukra Rashi Parivartan) धर्म, अर्थ और काम के ये तीनों प्रयास सफल होते हैं। बड़े सामाजिक कार्य पूरे हो सकते हैं। प्रशासनिक और राजनीतिक मामलों में बड़े बदलाव के योग बनेंगे। इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा कहा जा सकता है। शुक्र के राशि परिवर्तन से कई लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव भी आ सकता है। नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे। विपरीत लिंग के लोगों की वजह से काम में बदलाव की भी संभावना है। सुख-सुविधाओं, यात्रा और भौतिक सुख-सुविधाओं से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना है।

 

ज्योतिष में शुक्र

ज्योतिष में शुक्र या कहें कि वीनस प्लेनेट को स्त्री ग्रह माना गया है। यह वृष और तुला राशि का स्वामी है। शुक्र लाभ के साथ-साथ जीवन में सुख-समृद्धि का भी कारक है। इससे लोगों में कलात्मकता बढ़ती है। यह ग्रह किसी की कुंडली में बलवान हो या निर्बल, दोनों ही स्थितियों में यह बहुत मायने रखता है। ज्योतिष में शुक्र अच्छे वस्त्र, आय, स्त्री, विवाह, पत्नी, यौन जीवन का सुख, फूल, वाहन, चांदी, सुख, कला, यंत्र और राजसी प्रवृत्ति का कारक है। शुक्र के राशि परिवर्तन से इन बातों से जुड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

 

12 राशियों पर कुछ असर रहेगा

शुक्र की चाल में बदलाव (Shukra Rashi Parivartan) के कारण मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। इन सात राशियों को धन और लाभ मिलने के योग हैं। इनके अलावा वृष, कन्या, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए समय सामान्य रहेगा। वहीं दूसरी ओर मिथुन, कर्क और मीन राशि के लोगों को संभलकर रहना होगा। इन तीन राशियों के लोगों को हानि के योग बन रहे हैं।

 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय सूचना पर आधारित है। थम्सअप भारत किसी भी तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है।  पाठकों को सटीक परिणाम व उपायों को हासिल करने के लिए विशेषज्ञ को कुंडली दिखाने की भरपूर सलाह दी जाती है।

 

ये भी पढ़ें-

अनंत चतुर्दशी की पूजा विधि और मान्यता:ये पर्व 9 सितंबर को, इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा से दूर होती है परेशानियां
Radha Ashtami Special: श्रीराधा चालीसा के पाठ से मिल जाएगी श्रीकृष्‍ण की पूर्ण कृपा‚ जानिए कैसे होगी सुख समृद्धि की निरंतर वर्षा
18 साल बाद शनैश्चरी अमावस्या का संयोग : 27 अगस्त को भादौ में शुभ योग, जानें क्यों  है खास
Janmashtami Date And Time: जन्माष्टमी की सही तिथि क्या हैॽ शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और समय-जानिए सबकुछ
इस दिन पार्थिव शिवलिंग पूजन से मिलेगा असीम पुण्य
सावन में शिवाराधना से जुड़ी जरूरी बात: पूर्ण फल के लिए महादेव पर जलाभिषेक के बाद बिल्व पत्र जरूर चढ़ाएं, सुबह पुजन न कर सकें तो सुर्यास्त बाद ऐसे करें पूजा
24 जुलाई तक इन राशि के जातकों पर रहेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
ये भी पढ़ें –  महाकाल की भस्मारती से जुड़ा सच : श्मशान की चिता से भस्म चढ़ाने की बात सिर्फ अफवाह! ज्योतिर्लिंग को हानि न हो इसलिए भस्म समेत हर सामग्री की Ph वैल्यू का मापन जरूरी
ग्रह-नक्षत्र का शुभ-अशुभ प्रभाव: इस माह शनि के राशि परिवर्तन और अंगारक योग से राशियों पर होगा असर, जानिए कौन जातक संभलें और किसका होगा बेहतर समय
सूर्य बदल रहे राशि :15 जुलाई तक मिथुन राशि में रहेंगे सूर्य देवता, इन राशियों के लिए रहेगा शानदार समय

 

Like and Follow us on :

Google News | Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *