VIDEO में देखें सिल्वर गर्ल का ग्रेंड वैलकम: संघर्ष के बाद सफलता का अनुभव यही होता है, इम्फाल में मीराबाई चानू के स्वागत के लिए लगी कतार, मणिपुर CM खुद रिसीव करने पहुंचे, अब एडिश्नल एसपी साहिबा कहलाएंगी Read it later

 

सिल्वर गर्ल का ग्रेंड वैलकम
 जब पिता सेखोम कृति और मां तोम्बी लीमा को देखा तो उनसे लिपट कर रो पड़ीं मीराबाई

टोक्यो ओलिंपिक में भारत की झोली में सिल्वर मेडल रखने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू घर लौट चुकी हैं। मीराबाई के घर लौटने पर यानि कल देश और आज इम्फाल में जश्न का माहौल छाया रहा, शायद कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता का अनुभव ऐसा ही होता है, जो चानू के देश लौटने पर भारत ने पलक पांवडें बिछा दिए।

 

शानदार! ज़बरदस्त!
Such a motivational & big welcome to an Olympic silver medalist weightlifter #MirabaiChanu in Imphal, Manipur.@mirabai_chanu pic.twitter.com/3FCn7yCUv7

— Harmeet Singh Kalka (@hskalka) July 27, 2021

तो वहीं आज उनके गृह राज्य मणिपुर पहुंचने पर ऐसी खुशी मनाई गई जैसे मणिपुर का हरेक नागरिक जीता हो, और चानू की जीत पर वाकई पूरा देश और मणिपुर को नाज है, वो इस सफलता को डिजर्व करतीं हैं, उनका ऐसा स्वागत होना ही चाहिए था और हुआ भी। 

When you win a medal at Olympic; you also win the heart of 1.3 billion people!

Watch how people lined up at streets and roads of Imphal to welcome Olympics Silver Medallist Mirabai Chanu@mirabai_chanu pic.twitter.com/ZATdgm1X3W

— Amanjyot singh (@Amanjyot__Singh) July 27, 2021

मीराबाई ने रास्ते में लोगों को सिल्वर मेडल भी दिखाया
मीराबाई ने रास्ते में लोगों को सिल्वर मेडल भी दिखाया

मंगलवार को इम्फाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत तो हुआ ही, लेकिन का​फी समय से खेल की प्रेक्टिस में व्यस्त रही चानू मां को देखते ही उनसे लिपट कर भावुक हो गईं… सफलता के आंसू थे ये… इसे चानू, उनकी मां और पिता ही समझ सकते हैं.. क्योंकि जो मेहनत चानू ने की और माता-पिता ने अपनी बच्ची के लिए किया उसका प्रतिफल मिलने पर खुशी के आंसू थे ये…। 

मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह खुद चानू को रिसीव करने पहुंचे
एयरपोर्ट पर मीराबाई के स्वागत के लिए हजारों लोग मौजूद थे।

इम्फाल के टिकेंद्रजीत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह खुद चानू को रिसीव करने पहुंचे थे। चानू की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ और मीडियापर्संस मौजूद थे।

मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह खुद चानू को रिसीव करने पहुंचे
इम्फाल एयरपोर्ट पर मीराबाई का इंतजार करते मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

चानू अब एडिश्नल एसपी बन गईं हैं

चानू अब एडिश्नल एसपी बन गईं हैं
एडिशनल एसपी का कार्यभाल संभालने के दौरान मीराबाई के साथ बीरेन सिंह भी मौजूद रहे।


एयरपोर्ट से जैसे ही मीराबाई चानू एक गाड़ी में सवार होकर निकलीं तो हजारों लोग अपनी चैंपियन को सम्मान देने के लिए ह्यूमन चेन बनाकर खड़े हो गए। 

विश्व स्तर की वेटलिफ्टिंग एकेडमी शुरू होगी मणिपुर में
मीराबाई को मणिपुर में एडिशनल एसपी के तौर पर अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया गया।

विश्व स्तर की वेटलिफ्टिंग एकेडमी शुरू होगी मणिपुर में
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मीरा को 1 करोड़ रुपए देकर सम्मानित किया।

विश्व स्तर की वेटलिफ्टिंग एकेडमी शुरू होगी मणिपुर में
मणिपुर सरकार ने राज्य में वर्ल्ड लेवल की वेटलिफ्टिंग एकेडमी स्थापित करने का फैसला किया। 

उनका काफिला सिटी कन्वेंशन सेंटर पहुंचा, जहां उन्हें मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने 1 करोड़ रुपए देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मणिपुर में एडिशनल एसपी के तौर पर उन्हें हाथों हाथ अपॉइंटमेंट लेटर भी सौंपा गया। इसके अलावा YAS डिपार्टमेंट ने उन्हें 10 लाख रुपए की राशि और एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 3 लाख रुपए उपहार में देकर सम्मानित किया।

चानू अब एडिश्नल एसपी बन गईं हैं
मीराबाई ने एडिशनल एसपी (स्पोर्ट्स) बनने के बाद ऑफिस में पुलिस अफसरों के साथ फोटो खिंचवाई।

विश्व स्तर की वेटलिफ्टिंग एकेडमी शुरू होगी मणिपुर में

चानू की जीत की खुशी में मणिपुर की राज्य सरकार ने जल्द ही राज्य में विश्व स्तर की वेटलिफ्टिंग एकेडमी शुरू करने का भी फैसला किया। साथ ही मणिपुर से ही ओलिंपिक में हिस्सा लेने गईं जूडो एथलीट सुशीला देवी को भी प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। सुशीला अब कॉन्स्टेबल से सब-इंस्पेक्टर हो गईं हैं।  इसके साथ ही 25 लाख रुपए से उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

 21 साल बाद मीराबाई ने देश को दिलाया वेटलिफ्टिंग में सिल्वर 

21 साल बाद मीराबाई ने देश को दिलाया वेटलिफ्टिंग में सिल्वर
मां तोम्बी लीमा को देखकर मीराबाई चानू इमोशनल हो गईं। वे उनसे काफी समय बाद मिल रही थीं।


बता दें कि वेटलिफ्टर मीराबाई ने भारत को टोक्यो ओलिंपिक के पहले दिन ही मेडल दिला दिया था। उन्होंने 21 साल बाद ओलिंपिक में भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग में मेडल जीता। इससे पहले साल 2000  में सिडनी ओलिंपिक्स में कर्णम मल्लेश्वरी ने इसी वेटलिफ्टिंग स्पोर्ट्स में मेडल जीता था। 

मीरा ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर दिया था।

डोमिनोज लाइफटाइम देगा चानू को फ्री में पिज्जा

डोमिनोज लाइफटाइम देगा चानू को फ्री में पिज्जा
मीराबाई ने डोमिनोज पिज्जा के साथ फोटो शेयर किया


डोमिनोज लाइफटाइम देगा चानू को फ्री में पिज्जा
डोमिनोज ने इससे पहले शनिवार को मेडल जीतने के बाद मीराबाई के परिजनों के घर भी पिज्जा भेजे थे


इसके साथ ही मीराबाई ने एक पोस्ट कर डोमिनोज पिज्जा कंपनी का भी शुक्रिया कहा। बता दें कि डोमिनोज ने मीरा को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने का कमिटमेंट किया है। 

दरअसल मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद अपनी ओर से पिज्जा खाने की इच्छा जताई थी। इस पर डोमिनोज ने रिप्लाई करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि आपने विश की और हमने सुन लिया। 

हम बिल्कुल नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को फिर से खाने का इंतजार करना पड़े। इसलिए हम उन्हें अब जीवनभर फ्री में पिज्जा देंगे।

Mirabai Chanu Gets Rousing Welcome In Imphal | Olympic Silver Medallist | Tokyo Olympics

Like and Follow us on :

Telegram  Facebook  Instagram  Twitter  Pinterest  Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *