देश में जगह जगह से भारी बारिश से हुई तबाही की खबर सामने आ रही हैं। इसी तरह बुधवार को हिमाचल, जम्मू-कश्मीर से 3 डराने वाली घटना हुई। यहां बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग अब भी लापता हैं। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो बादल फटने और भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 122 लोगों की जान चुकी है। अब तक कहां कहां कौनसी घटनाएं हुई।
28 जुलाई: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत हो गई
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं अब तक 17 लोगों को बचाया जा चुका है, लेकिन 30 से 40 लोग अभी भी लापता हैं।
खराब मौसम के कारण पुलिस और सेना के जवानों को मौके पर बचाव के लिए पहुंचने में दिक्कत हो रही है. घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए वायुसेना की भी मदद ली जा रही है।
वीडियो में देखें
अमरनाथ गुफा के पास बदल फटा; सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा… #amarnath #cloudburst pic.twitter.com/HJzLJovjXP
— Thumbs Up Bharat (@thumbsupbharat) July 28, 2021
28 जुलाई: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही का मंजर
अमरनाथ गुफा के पास बुधवार शाम बादल फटा। इससे भारी तबाही हुई है। बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कैंपों को नुकसान पहुंचा है.
हालांकि अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस साल अमरनाथ यात्रा कोरोना के कारण स्थगित है, जिसके चलते गुफा के पास आम लोगों की मौजूदगी नहीं रही।
25 जुलाई: हिमाचल के किन्नौरी में भूस्खलन में 9 की मौत
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में चट्टानें इतनी तेजी से गिरी कि रविवार को भूस्खलन के बाद बसपा नदी का पुल टूट गया। इस हादसे में 9 पर्यटकों की मौत हो गई, 3 की हालत गंभीर है. मरने वालों में 4 राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और पश्चिमी दिल्ली के थे।
ये पर्यटक यात्री कार से सांगला की ओर जा रहे थे। उसी दौरान बटसेरी के गुंसा के समीप पुल पर चट्टानें गिरने से पुल गिर गया। इस दौरान पर्यटकों का वाहन भी चट्टान की चपेट में आ गया।
22 जुलाई: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन में 85 लोगों की मौत
तस्वीर रायगढ़ की, यहां पिछले गुरुवार लैंड स्लाइड में कई घर दब गए। मलबे से एक बच्चे का शव निकालते रेस्क्यू वर्कर्स |
रायगढ़ में पिछले गुरुवार को भारी बारिश हुई थी. इसके बाद टैली गांव में 45 घर लैंडस्लाइड में मलबे में दब गए। इस हादसे में 85 लोगों की जान चली गई थी. मलबे में गांव के करीब 90 लोग दब गए।
इनमें से 53 शव निकाले जा चुके हैं और 32 शव अभी भी दबे हुए हैं। मरने वालों में कई नवजात शिशु, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और टीडीआरएफ की टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं.
22 जुलाई: महाराष्ट्र के सतारा . में भूस्खलन में 15 की मौत
महाराष्ट्र के सतारा में गुरुवार को ही लैंडस्लाइड हुआ था। अंबेघर गांव में हुए इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई. इस दौरान 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
देशभर में मानसून की बारिश
देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर मानसून का तीसरा कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। इस प्रभाव से उत्तर भारत में शनिवार तक भारी बारिश की संभावना है।
भारत में 27 जुलाई तक कुल 408.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि आमतौर पर 27 जुलाई तक 413.8 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। यानी फिलहाल मानसूनी बारिश का केवल एक प्रतिशत ही कम हुआ है।
Weather Forecast Update | Jammu Kashmir Cloudburst | Mumbai Delhi Rain Alert Today | Himachal Pradesh Flood Situation |
Like and Follow us on :