आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को इंडियन इकॉनोमी के लिए घातक बताया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की ओर से आयोजित बीएफएसआई इनसाइट समिट में शक्तिकांत दास ने कहा कि इन क्रिप्टोकरेंसी के कारण अगला वित्तीय संकट आने की संभावना है।
क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगे- दास
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इसका कोई आधारभूत या अंतर्निहित वैल्यू नहीं है। वहीं प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी फाइनेंशियल स्टेबिलटी के लिए घातक हैं। निजी क्रिप्टो का वो है जो किसी सेंट्रल रेग्यूलेशन के कंट्रोल में नहीं है। उन्होंने कहा कि इन पर बैन लगाया जाना जरूरी है।
साल 2022 में क्रिप्टोकरेंसी को 40 अरब डॉलर का लॉस
शक्तिकांत दास ने आंकड़ों पर बात करते हुए कहा कि क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू अब 140 अरब अमेरिकी डॉलर ही हो गई। साल 2022 में इसकी वैल्यूएशन में करीब 40 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट आ चुकी है।
ई-रुपया फ्यूचर की करेंसी
ई-रुपया (सीबीडीसी) पर बात करते हुए दास ने कहा कि ये फ्यूचर की करेंसी है। ये इस सदी में भारत को डिजिटल करेंसी के मामले में सबसे आगे पहुंचा देगा। बता दें कि आरबीआई की ओर से 1 दिसंबर 2022 को रिटेल डिजिटल रुपी (ई-रुपया) का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट में डिजिटल रुपी के क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल यूज की पूरी प्रोसेस को बारीकी से मॉनिटर किया जाएगा।
बेकाबूं महंगाई को कंट्रोल करने के प्रयास जारी
इन्फ्लेशन पर दास ने बात करते हुए कहा कि कहा कि इन्फ्लेशन कों कंट्रो करने के लिए सरकार और सेंट्रल बैंक को नियंत्रित करने के लिए सरकार और केंद्रीय बैंक दोनों क ओर से समान प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि महंगाई और ग्रोथ को लेकर हमारे पिछले कुछ अनुमान लगभग सटीक रहे हैं।
गाैरतलब है कि नवंबर महीने में रिटेल महंगाई दर (CPI) घटकर 5.88% पर आ गई है। ये 11 महीने का सबसे निचला स्तर है। दिसंबर 2021 में महंगाई दर 5.59% थी। तब से यह लगातार 6% से ऊपर की ओर ही जा रही थी।
ये भी पढ़ें –
Royal Enfield Hunter 350: लॉन्च से पहले यहां जानें वेरिएंट, कलर‚ फीचर्स समेत A to Z डिटेल
Samsung Galaxy F13 फोन 22 जून को हो रहा लॉन्च: बजट फोन में पहली बार मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Road Accident से आहत तीन दोस्तों ने बनाई AI अधारित मशीन, ड्राइवर को झपकी आते ही करेगी अलर्ट
Digital Detox अपनाएं: शोध में दावा- कुछ समय का ब्रेक भी एंजाइटी और डिप्रेशन दूर करता है