Royal Enfield Hunter 350: लॉन्च से पहले यहां जानें वेरिएंट, कलर‚ फीचर्स समेत A to Z डिटेल Read it later

Royal Enfield Hunter 350
(Image Source : Somnath Chatterjee)

Royal Enfield Hunter 350: अपकमिंग डेज में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 परचेज वाले बाइक लवर्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। वजह ये मोस्ट अवेटेड बाइक लॉन्च होने जा रही है। वहीं RE के नए मॉडल हंटर 350 के लॉन्च होने से पहले इसके  कई फीचर्स और जानकारियां रिवील हुई हैं। वहीं इसकी अनुमानित कीमत भी सामने आई है।  तो आइए यहां हम आपको इस वेरिएंट, कलर और फीचर्स सहित सभी डिटेल बताते हैं। 

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का एक्चुअल लुक कैसा होगाॽ  (Royal Enfield Hunter 350: look and Variants)

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के वेरिएंट्स की बात की जाए तो इस बाइक को हंटर रेट्रो (Hunter 350 Retro), हंटर मेट्रो (Hunter 350 Metro) और हंटर मेट्रो रिबेल (Hunter 350 Metro Rebel) में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्टस के अनुसार हंटर रेट्रो को फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। 

तो वहीं, (royal enfield hunter 350 colours) हंटर मेट्रो को डैपर वाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे जैसे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाना है। इसी तरह हंटर मेट्रो रिबेल को रिबेल ब्लैक, रिबेल ब्लू और रेबेल रेड जैसे कलर के साथ बाइक लवर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield Hunter 350 Launch
फोटोः सोशल मीडिया।

Royal Enfield Hunter 350 Price:  हंटर 350 की प्राइस की बात की जाए तो इसे  1.5 लाख  से  1.7 लाख रुपए तक की रेंज के साथ इंडियन बाजार में लाॅन्च होने के कयाल लगाए जा रहे हैं। 

ऑटो एक्स्पर्ट्स रिपोर्ट के अनुसार  रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350 Specification ) के विभिन्न वैरिएंट में अलग अलग फीचर्स RE बाइक लवर्स को मिल सकेंगे‚ लेकिन सभी मॉडल में इंजन स्पेसिफिकेशन‚ फ्यूल टैंक कैपेसिटी समान ही होंगे। डिटेल फीचर्स नीचे यहां पढ़ें।

royal enfield hunter 350 features
फोटोः सोशल मीडिया।

हंटर 350 में ये होंगे खास फीचर्स (royal enfield hunter 350 features)

  • डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • ड्रम रियर ब्रेक
  • 300 MM फ्रंट डिस्क ब्रेक
  • 17 इंच स्पोक अलॉय व्हील
  • 13 लीटर का फ्यूल टैंक
  • 150 MM ग्राउंड क्लियरेंस
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक
  • LED टेललैंप, राउंड शेप इंडिकेटर

Royal Enfield Hunter 350 Price
फोटोः सोशल मीडिया।

वहीं इस बाइक में सिंगल सीट, प्लास्टिक फाइबर साइड बॉक्स सहित एक्सटीरियर से जुडे कई खास फीचर देखने को मिलेंगे।  इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें 3499cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। ये 20.2 BHP की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क से लैस होगा। गियर की बात करें तो  बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

         

royal enfield | Royal Enfield Hunter 350 | Royal Enfield Hunter 350 Price | Royal Enfield Hunter 350 Launch | 

ये भी पढ़ें –

TVS Ronin 225cc: नियो-क्लासिक स्टाइल में होगी टीवीएस की लेटेस्ट बाइक, तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले लीक हुई

 Samsung Galaxy F13 फोन 22 जून को हो रहा लॉन्च: बजट फोन में पहली बार मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Road Accident से आहत तीन दोस्तों ने बनाई AI अधारित  मशीन, ड्राइवर को झपकी आते ही करेगी अलर्ट

 अब फ्री नहीं होगा Instagram: यूजर्स के लिए जल्द सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू करने की अटकलें, हर माह खर्च करने होंगे 89 रुपए

 ‘Congratulations! आप iPhone 13 जीत चुके हैं’: यूजर्स को कंगाल बना रहा ये मैसेज, आपके पास भी आए तो झांसे में न आएं, ऐसे बचें

 Digital Detox अपनाएं: ​शोध में दावा- कुछ समय का ब्रेक भी एंजाइटी और डिप्रेशन दूर करता है 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *